ऑनलाइन राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें 2023

ऑनलाइन राजस्थान श्रमिक कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें 2023 Rajasthan Shramik Card Status Online Check Kaise Kare:– राजस्थान राज्य सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत जिन भी नागरिकों ने राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किए हैं वो घर बैठे ही अपने मोबाइल से श्रमिक कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। श्रमिक कार्ड का स्टेटस देखने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा jansoochna rajasthan gov in पोर्टल को लॉन्च किया है।

अतः दोस्तों आज के इस लेख में यही बताने वाले हैं कि राजस्थान के निवासी श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें? श्रमिक कार्ड का स्टेटस खोजने के लिए आपको राजस्थान सरकार की वेबसाइट किन आवश्यक प्रक्रियाओं को फॉलो करना है, पोस्ट में डिटेल में साझा किया है। अतः पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करें अपना ई–श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें
किसी बैंक का आईएफएससी कोड कैसे पता करेंजमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें या निकालें 

राजस्थान श्रमिक कार्ड क्या है और स्टेटस कैसे चेक करें 2023?

राजस्थान राज्य सरकार के श्रम विभाग के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का कल्याण एवं सुरक्षा हेतु श्रमिक कार्ड योजना की शुरुआत किया है।

इस योजना के तहत जिन भी नागरिकों ने श्रमिक कार्ड योजना के लिए आवेदन किए हैं वो सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि स्कॉलरशिप, प्रसूति सहायता योजना, स्वास्थ्य बीमा योजनावों का लाभ।

इसलिए असंगठित क्षेत्र में कार्यरत जिन भी श्रमिकों को अपने राजस्थान श्रमिक कार्ड का स्टेटस चेक करना है वो श्रम विभाग राजस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। अतः नीचे बताए गए सभी प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं फॉलो करें।

श्रमिक कार्ड राजस्थान स्टेटस चेक कैसे करें 2023?

श्रमिक कार्ड अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे कि मजदूर कार्ड या लेबर कार्ड। अतः जिन भी नागरिकों को यह जानना है कि उनका श्रमिक कार्ड बना है या नहीं वह नीचे दिए गए प्रक्रियाओं को फॉलो करें।

प्रक्रिया 1:- सर्वप्रथम jansoochna.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जायें।

राजस्थान के जिन भी निवासियों को ये नहीं पता है कि वें श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे खोजना या चेक करना है उन्हें राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए आधिकारिक वेबसाइट (jansoochna rajasthan gov in) पर जाना होगा। असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों को ऑनलाइन श्रमिक कार्ड के स्टेटस को चेक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

प्रक्रिया 2:- Labour Department विकल्प में जायें।

जन सूचना पोर्टल के होम पेज पर जाने के बाद नागरिक को श्रमिक कार्ड चेक करने के लिए Labour Department विकल्प को चुनना होगा। जैसे कि निचे दिए गए चित्र के माध्यम से देख सकते हैं।

rajasthan-shramik-card-status-check-kaise-kare

प्रक्रिया 3:- Labour Cardholder Information के विकल्प पर क्लिक करें

नागरिक जैसे ही Labour Department के विकल्प पर क्लिक करेंगे वैसे ही एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।

नागरिकों को राजस्थान श्रमिक कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए नए पेज Labour Cardholder Information (श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

प्रक्रिया 4:- स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण देखें पर क्लिक करें।

राजस्थान के निवासी जैसे ही Labour Cardholder Information (श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी) के ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर आ जायेगा। इस पेज पर नागरिकों को स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण देखें (Know About Your Labour Card) आप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसा कि निचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

shramik-card-status-rajasthan-online-check

प्रक्रिया 5:- रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर या जन-आधार नंबर को भरें

राजस्थान के निवासी Shramik Card Status Online Check करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर या जन-आधार नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। श्रमिक या लेबर कार्ड के आवेदन की स्थिति देखने के लिए अपना आईडी नंबर दर्ज करें।

labour-card-status-check-rajasthan

अपना आईडी संख्या दर्ज करने के बाद नागरिक को खोजें विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसे कि ऊपर दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

प्रक्रिया 6:- राजस्थान श्रमिक कार्ड स्टेटस चेक करें

जैसे ही श्रमिक या नागरिक खोजें विकल्प पर क्लिक करेंगे वैसे ही नागरिक के श्रमिक कार्ड के आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी। नागरिक के श्रमिक कार्ड बन जाने पर स्टेटस खुलकर आ जाएगी। यदि नागरिक का रास्थान श्रमिक कार्ड नहीं बना होता है ऐसी स्थिति में स्टेटस खुलकर नहीं आएगा।

इस प्रकार कोई भी राजस्थान का निवासी घर बैठे ही अपने श्रमिक कार्ड का स्टेटस खुलकर आ जाएगी। इस श्रमिक कार्ड के आधार पर नागरिक राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनावों का लाभ ले सकते हैं।

सारांश – Rajasthan Shramik Card Status Online Check Kaise Kare

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में Rajasthan Shramik Card Status चेक करने की प्रक्रिया को साझा किया गया है। लेबर कार्ड या श्रमिक कार्ड का स्टेटस देखने के लिए नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर या जन-आधार नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन भी नागरिकों का श्रमिक कार्ड स्टेटस खुलकर नहीं आता है जिसका मतलब है कि उनका श्रमिक कार्ड नहीं बना है।

FAQ – श्रमिक कार्ड स्टेटस राजस्थान ऑनलाइन चेक

1.राजस्थान श्रमिक कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

श्रमिक कार्ड बना है या नहीं चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – jansoochna.rajasthan.gov.in

2. राजस्थान में अपना श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें?

सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जायें >> Labour Department विकल्प पर क्लिक करें >> Labour Cardholder Information के विकल्प >> Labour Cardholder Information (श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी) के ऑप्शन पर क्लिक करें >> रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर या जन-आधार नंबर को भरें >> अपने श्रमिक कार्ड का स्टेटस देखें ऑनलाइन

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करेंयूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें 
पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट कैसे खोलेंमुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म लोन कैसे लें 

Leave a Comment