पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें । पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट । पंजाब नेशनल बैंक खाता चेक । पंजाब नेशनल बैंक खाता संख्या । पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए । पंजाब नेशनल बैंक जीरो खाता । पंजाब नेशनल बैंक खाता खोलने के फार्म डेमो। पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलते हैं
ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक में नया सेविंग अकाउंट / खाता कैसे खोलें:- पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को बैंक में खाता खुलवाने हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों को साझा करता है। जिन भी नागरिकों को घर बैठे ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाना है वह कुछ आसान प्रक्रिया द्वारा अपना खाता खोल सकते हैं।
अतः आज के पोस्ट में यही बताने वाले हैं कि ऑनलाइन माध्यम द्वारा पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट कैसे खोलें (Punjab National Bank saving account kaise khole). साथी अभी साझा करेंगे कि पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक पात्रता एवं दस्तावेज क्या होने चाहिए। अतः पोस्ट में बताए गए सभी प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें | प्रधानमंत्री जन–धन योजना खाता कैसे खोलें |
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करें | श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करें |
Punjab National Bank Online Saving Account kaise khole
पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें 2023:- यदि आप घर बैठे ही ऑनलाइन पीएनबी नेशनल बैंक अपना सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो उसे दो चरणों में पूर्ण करना होगा।
पहले चरण में नागरिक को पीएनबी आधिकारिक पोर्टल पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जबकि दूसरे चरण में नागरिक को पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट खोलने (Punjab National Bank Online Saving Account) हेतु केवाईसी करना होगा।
यदि किसी नागरिक को ऑफलाइन माध्यम द्वारा पंजाब नेशनल बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खाता खुलवाना है तो वह सभी दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी किसी पीएनबी बैंक शाखा में जा सकता है। वहां पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसको आप को भरना होगा उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को फोन के साथ अटैच करके जमा कर देना होगा। उसके कुछ ही समय बाद आपका PNB सेविंग अकाउंट चालू हो जाएगा।
Pnb Online Account Open karne हेतु आवश्यक दस्तावेज
Documents Required to Open An Account With a Bank:– देश के नागरिकों को अपना पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट खुलवाने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों को बैंक में जमा करना होगा।
- नागरिक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वैध मोबाइल नंबर
- अन्य पहचान पत्र – पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
- केवाईसी मानदंडों के अनुसार पहचान व पते का प्रमाण
- संघों, एचयूएफ, क्लब, ट्रस्ट, सोसायटी आदि के मामले में संबंधित दस्तावेज
- भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के अनुसार अन्य संबंधित दस्तावेज
Punjab National Bank Saving Account खोलने हेतु पात्रता
पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए नागरिक का निम्नलिखित पात्रता होना अतिआवश्यक है।
- बचत खाता खोलने के लिए नागरिक को भारतीय निवासी होना जरूरी है।
- पीएनबी सेविंग अकाउंट खोलने के लिए नागरिक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। यदि नागरिक का उम्र 18 वर्ष से कम है तो अभिभावक के देखरेख में अकांउट खोला जाएगा।
- Pnb Online Account Opening हेतु नागरिक के पास वैद्य प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
Online PNB Account के प्रकार
भारतीय नागरिक निम्नलिखित प्रकार के Punjab Nation Bank Online Account Open करवा सकते हैं।
- PNB Saving Deposit Schemes
- PNB Saving Deposit Schemes (NRI)
- Process of Opening Online Account
- Valid KYC Documents
- Click Here to Open Online saving Account Without E-sign Facility.
पीएनबी बैंक आनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें?
पंजाब बैंक ऑनलाइन खाता कैसे खोलें:- पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना है तो नागरिक को नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करना होगा।
स्टेप 1:– PNB सेविंग अकाउंट खोलने हेतु आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
PNB Online Saving Account खोलने के लिए आवेदकों सबसे पहले पीएनबी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अधिकारी पोर्टल पर जाने के लिए आवेदन अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेप 2:– PNB Online Account Opening Portal विकल्प को चुनें।
आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर PNB online saving account के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। जैसा कि ऊपर चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं।
स्टेप 3:– पीएनबी अकांउट ओपनिंग फॉर्म भरें।
अब इसके बाद आवेदक के सामने Punjab National Bank saving account kholne हेतु एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। इस फॉर्म में नागरिक को Select State, Select City, Select Branch, Account Type, Customer Name, Customer Mobile No, Customer Email ID आदि को भरना होगा और submit करना होगा। नीचे दिए चित्र में देख सकते हैं।

स्टेप 4:– TCRN नंबर को वेरिफाई करें।
जैसे ही आप सबमिट विकल्प क्लिक करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर टीसीआरएन (TCRN) नंबर को भेज दिया जाएगा जिसको कि आपको वेरिफाई करना होगा और सबमिट करना होगा।
स्टेप 5:– PNB सेविंग अकाउंट फॉर्म को भरें।
सबमिट करने के बाद नेशनल बैंक आनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने का फॉर्म खुलकर आ जायेगा। इसमें नागरिक से पूछी सभी जानकारियों को भरना होगा। अपना विवरण भरने के बाद आपको एक नॉमिनी का नाम भरना होगा साथ ही उनके साथ आपका क्या संबंध है इसका भी डिटेल भरना होगा।
स्टेप 6:– पीएनबी बैंक में आनलाइन सेविंग अकाउंट मैसेज प्राप्त करें।
पंजाब नेशनल बैंक आनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए जैसे ही सबमिट करेंगे आपके पास TCRN नंबर मैसेज के माध्यम से मिल जायेगा।
PNB Bank Online Open Saving Account हेतु केवाईसी करें।
पंजाब नेशनल बैंक मे खाता ऑनलाइन खोलने हेतु kyc करना आवश्यक है। ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट ओपन कर रहे हैं तो केवाईसी दो माध्यमों द्वारा कर सकते हैं।
- पहला तरीका है कि नागरिक ऑनलाइन पीएनबी सेविंग बैंक खाता फॉर्म भरने के बाद केवाईसी हेतु सभी आवश्यक दस्तावेजों को बैंक शाखा में ले जाकर जमा करें।
- दूसरा तरीका यह है कि आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से वीडियो केवाईसी कर दे। वीडियो केवाईसी करने के बाद नागरिक का पीएनबी बैंक सेविंग अकाउंट चालू कर दिया जाएगा।
Punjab National Bank Saving Account average balance
जो भी व्यक्ति पीएनबी बैंक अकाउंट अपना खाता खुलवायें है उन्हे Minimum Average Balance maintain करना जरूरी है।
- Rural 500 Rs.
- Semi Urban 1000 Rs.
- Urban 2000 Rs.
- Metropolitan 2000 Rs.
सारांश– Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole
Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole:- दोस्तों ऊपर के पोस्ट में ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट खोलने की प्रक्रिया को बताया गया है। साथ ही Punjab National Bank account kholne के लिए क्या आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता होना चाहिए इसकी भी जानकारी को साझा किया गया है।
आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए सभी प्रक्रिया आपको समझ में आ गए हैं। किसी नागरिक को पंजाब नेशनल बैंक बचत खाता खोलने में किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।
Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole संबंधित हेल्पलाइन नंबर
PNB Helpline Number:– 1800-103-2222
FAQ – पंजाब नेशनल बैंक आनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोलें
जी हां, ऑनलाइन माध्यम द्वारा पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है। ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने में आप केवाईसी ऑनलाइन माध्यम द्वारा या वीडियो माध्यम के द्वारा कर सकते हैं।
देश के नागरिक Punjab National Bank में अपना बचत खाता ऑनलाइन माध्यम या ऑफलाइन माध्यम द्वारा खोल सकते हैं।
नागरिक बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने हेतु आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस का प्रयोग कर सकते हैं।
1 thought on “ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट कैसे खोलें 2023 Punjab National Bank saving account kaise khole”