Name se Samagra ID Search Kare : नाम से समग्र ID खोजें

अपने नाम से परिवार समग्र आईडी कैसे निकालें या पता करें:- समग्र आईडी का निर्माण मध्य प्रदेश के लोगों के द्वारा करवाया जाता है। आईडी बन जाने पर उन्हें 9 अंकों का एक यूनिक संख्या वाला कार्ड मिलता है। इसी कार्ड का इस्तेमाल वह मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की गवर्नमेंट योजना का फायदा लेने के लिए या फिर सर्टिफिकेट का निर्माण करवाने के लिए अथवा नौकरी से संबंधित फार्म को भरने के लिए कर सकते हैं।

हम इस पेज के माध्यम से आज आपको जानकारी देंगे की यदि आपने मध्य प्रदेश समग्र आईडी बनवाया हुआ है, तो कैसे आप नाम से समग्र आईडी निकाल सकते हैं। चलिए जानते हैं कि “नाम से समग्र आईडी कैसे निकाले”?

अपने नाम से परिवार समग्र आईडी देखे : हाइलाइट्स

पोर्टल का नाम:मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल
किसने लांच किया:मध्य प्रदेश सरकार  
विषय :एमपी परिवार समग्र आईडी ऑनलाइन निकालें
विभाग का नाम: समाज कल्याण विभाग  
आधिकारिक पोर्टल:          samagra.gov.in
उद्देश्य:सभी शासकीय योजना को एक विभाग से जोड़ना
लाभ:सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ लेना  
लाभार्थी:मध्यप्रदेश राज्य के नागरिक  
हेल्पलाइन नंबर:0755-2700800  

नाम से समग्र आईडी कैसे निकाले या सर्च करें : Step by Step Process

मध्य प्रदेश में ऐसे नागरिक जिन्होंने समग्र आईडी बनवाया हुआ है, वह नाम से समग्र आईडी निकालने के लिए samagra.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं, क्योंकि यही वह वेबसाइट है, जिसके माध्यम से समग्र आईडी को अलग-अलग प्रकार से निकाला जा सकता है।

यहां पर आपको मुख्य तौर पर चार प्रकार के ऑप्शन समग्र आईडी निकालने के लिए मिलते हैं। आप चाहे तो इसी वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे समग्र आईडी बनवाने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। समग्र आईडी को search कर नाम से निकालने के लिए हमने आसान प्रक्रिया नीचे आपके साथ शेयर की है।

1: नाम से समग्र आईडी निकालने के लिए समग्र आईडी की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए, जिसका लिंक http://samagra.gov.in/ है।

नाम से समग्र आईडी कैसे निकालें

2: इसके बाद अपने नाम से समग्र आईडी देखने के लिए एमपी समग्र आईडी जाने वाले Section के तहत समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

3: इसके पश्चात समग्र आईडी जानने के विभिन्न ऑप्शन स्क्रीन पर आएंगे, जिनमें से आपको “परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें” ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।

  • जिला: यहां पर अपने जिले का चुनाव करें।
  • स्थानीय निकाय: अपनी नगर पालिका का सिलेक्शन करें।
  • लिंग: ‌ अगर पुरुष है तो मेल और महिला है तो फीमेल ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नाम: अपना नाम यहां पर डालें।
  • अंतिम नाम (अंग्रेज़ी): ‌अंग्रेजी में अपना नाम यहां पर डालें।
  • ग्राम पंचायत / ज़ोन:‌ ग्राम पंचायत का चुनाव करें।
  • गाँव/ वार्ड: अपने गांव का चुनाव करें।

5: इसके बाद आपको दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को बॉक्स में डालकर खोजें बटन पर क्लिक करना है।

इस प्रकार से यदि आपकी जानकारी सही होगी, तो अगले ही पल आपकी स्क्रीन पर नाम से समग्र आईडी की जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी।

समग्र पोर्टल आईडी क्या होती है?

मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा समग्र पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से जो आईडी बनती है, उसे ही समग्र पोर्टल आईडी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल परिवार की पहचान करने के लिए और लोगों को गवर्नमेंट की योजना का लाभ देने के लिए सरकार के द्वारा किया जाता है।

समग्र आईडी में आवेदक व्यक्ति की महत्वपूर्ण जानकारी होती है। रजिस्ट्रेशन करने वाले परिवारों को परिवार एवं सदस्य आईडी नंबर प्रदान किया जाता है। इसका इस्तेमाल व्यक्ति के द्वारा बहुत से दस्तावेज, स्कूल में बच्चों का एडमिशन करवाने के लिए कर सकता है। इसके अलावा गवर्नमेंट योजना के लिए आवेदन करने के लिए भी समग्र आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रत्येक जिले के व्यक्ति समग्र आईडी पोर्टल (MP Online) पर ग्राम पंचायत समग्र आईडी को निकाल सकते हैं. समग्र आईडी निकालने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है अर्थात समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी केवाईसी, मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालना, समग्र आईडी के साथ मोबाइल नंबर लिंक, ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

एमपी परिवार एवं सदस्य समग्र पोर्टल के लाभ

ऐसे लोग जो मध्य प्रदेश में रहते हैं और पानी, फूड और रहने जैसी वस्तुओं की कमी उनके पास है वह समग्र पोर्टल के माध्यम से बीपीएल फैमिली रजिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत अन्नपूर्णा योजना का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा फूड सिक्योरिटी सिस्टम स्कॉलरशिप का फायदा भी वह प्राप्त कर सकते हैं।

पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। महिलाओं के लिए जो योजना चलाई जाती है उसका फायदा भी इस पोर्टल के माध्यम से उठाया जा सकता है। मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन स्कीम, इंदिरा गांधी नेशनल विधवा पेंशन स्कीम, कन्या अभिभावक पेंशन स्कीम जैसी योजना में पोर्टल के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल हेल्पलाइन नंबर

यदि मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम का सामना आपको करना पड़ रहा है या फिर आप कोई शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना होगा। नीचे आपके सामने हमने समग्र पोर्टल मध्य प्रदेश का हेल्पलाइन नंबर प्रस्तुत किया है।

Helpline Number – 0755-2700800

FAQ:

Q: समग्र आईडी कितने प्रकार की होती है?

ANS: सदस्य समग्र आईडी और परिवार समग्र आईडी इस प्रकार से दो प्रकार की होती है। सदस्य समग्र आईडी में 9 अंक और परिवार समग्र आईडी में आठ अंक होते हैं।

Q: एमपी समग्र आईडी बनाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे?

ANS: आधार कार्ड, MP राशन कार्ड, पैन कार्ड, हाई स्कूल मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, डोमिसाइल सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज की आवश्यकता होगी।

Q: समग्र आईडी कार्ड प्रिंट कैसे करें?

ANS: आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समग्र आईडी प्रिंट करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। निश्चित जगह में समग्र परिवार आईडी और कैप्चा कोड को डालकर समग्र आईडी देखे और उसे प्रिंट कर लें।

Q: समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करने का प्रोसेस क्या है?

ANS: वेबसाइट पर जाकर समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद समग्र परिवार आईडी दर्ज करें। अब स्क्रीन पर  सदस्य कार्ड ओपन होगा, तो इसे प्रिंट कर ले।

Q: मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की ईमेल आईडी क्या है?

ANS: samagra.support@mp.gov.in

Leave a Comment