हरियाणा रोड टैक्स का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें 2024 Haryana Road Tax Payment

हरियाणा रोड टैक्स का ऑनलाइन पेमेंट / भुगतान कैसे करें 2024 Haryana Road Tax Payment:- हरियाणा राज्य में दुपहिया एवं चार पहियों वाले वाहनों पर लगने वाले रोड टैक्स का भुगतान अब ऑनलाइन माध्यम द्वारा किया जा सकता है। राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से अब कोई भी नागरिक कर बैठे हरियाणा रोड टैक्स पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं।

परिवहन वाहनों पर लगने वाला रोड टैक्स पेमेंट करने के लिए वाहनों का आरटीओ ऑफिस में पंजीकृत होना आवश्यक है। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से नागरिक आधिकारिक पोर्टल पर हरियाणा रोड टैक्स रेट लिस्ट (Haryana Road Tax Payment) को देखकर रोड टैक्स पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं।

अतः आज के इस पोस्ट में हरियाणा रोड टैक्स पेमेंट या भुगतान करने की प्रक्रिया को साझा करेंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि हरियाणा रोड टैक्स पेमेंट स्टेटस चेक कर डाउनलोड कैसे करें? इसलिए पोस्ट में बताए गए सभी प्रक्रियाओं ध्यान से पढ़ें।

टोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी देखेंगाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी लिस्ट
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करेंसंबल योजना श्रमिक पंजीयन स्थिति कैसे चेक करें

हरियाणा रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें – कमर्शियल व्हीकल 2023

हरियाणा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल राज्य के वाहनों तथा दूसरे राज्यों से हरियाणा में प्रवेश करने वाले वाहनों का रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट के लिए ऑफिशियल लिंक सुविधा को जारी किया है। जिसपर क्लिक कर दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों का ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट अपने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से कर सकते हैं।

जब भी आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा हरियाणा रोड टैक्स का पेमेंट करते हैं तो अपने व्हीकल के सभी दस्तावेजों को अपने साथ रखें। जैसे कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर चेचिस नंबर इत्यादि।

अतः नीचे बताए गए प्रक्रियाओं को फॉलो करके हरियाणा रोड टैक्स का पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं। यदि आपको हरियाणा रोड टैक्स रेट लिस्ट को ऑनलाइन देखना है तो इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

हरियाणा रोड टैक्स का ऑनलाइन पेमेंट / भुगतान कैसे करें। Haryana tax for commercial vehicle

हरयाणा राज्य के वाहन चालकों को ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को पढ़ें।

प्रक्रिया 1:– हरियाणा रोड टैक्स पेमेंट हेतु आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।

राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन हरियाणा व्हीकल रोड टैक्स पेमेंट करने के लिए सर्वप्रथम Ministry of Road Transport & Highways आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। नागरिक इस दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद सीधे आधिकारिक पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।

प्रक्रिया 2:– अब व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर, राज्य, आरटीओ नाम भरें।

अब आधिकारिक पोर्टल vahan.parivahan.gov.in के होम पेज पर पहुंचने के बाद नागरिक को हरियाणा वाहन का ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट जमा करने के लिए साइड में दिए गए बॉक्स में नीचे दिए गए डिटेल को भरना होगा।

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • राज्य का नाम
  • आरटीओ ऑफिस का नाम

ऑनलाइन हरियाणा रोड टैक्स पेमेंट डिटेल (Haryana Road Tax Payment) भरने के लिए नीचे दिए गए चित्र की मदद ले सकते हैं।

online-haryana-road-tax-payment-kaise-kare

प्रक्रिया 3:- अब आप Pay Your Tax विकल्प को चुनें।

अपने वाहन या गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, राज्य एवं आरटीओ ऑफिस का नाम सेलेक्ट करने के बाद जैसे ही Proceed विकल्प पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुल कर सामने आ जाएगा।

अब इस नए पेज पर हरियाणा के नागरिक को पे योर टैक्स (Pay Your Tax) ऑप्शन को चुनना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

haryana-vehicle-road-tax-online-payment-kaise-kare.

प्रक्रिया 4:- रोड टैक्स जमा करने हेतु चेसिस नंबर भरें

जैसे ही नागरिक पे योर टैक्स (Pay Your Tax) ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद एक नया पेज खुलेगा। अब इस पेज पर हरियाणा के नागरिक को अपने गाड़ी / वाहन का चेसिस नंबर (Chassis Number) को भरना होगा। जैसे कि नीचे दर्शाए गए चित्र में देख सकते हैं। इसके बाद Verify Details पर क्लिक करें।

haryana-vahan-road-tax-payment-jma-kaise-kare1

प्रक्रिया 5:- अब TAX MODE को सेलेक्ट करें

अब नागरिक के सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर व्हीकल मालिक के गाड़ी का कुछ डिटेल खुल कर आ जायेगा। अब इस पेज पर नागरिक को Tax Mode का विकल्प दिखाई देगा।

अपना ऑनलाइन हरियाणा वाहन रोड टैक्स पेमेंट करने के लिए टैक्स मोड में Yearly या Quaterly विकल्प को चुनना होगा। विकल्प को चुनने के बाद ही हरियाणा रोड टैक्स पेमेंट (Vahan Road Tax Payment) राशि आ जाएगी। इसके बाद Payment आप्शन पर क्लिक करना होगा।

प्रक्रिया 6:- ऑनलाइन हरयाणा व्हीकल रोड टैक्स का भुगतान / जमा करें

अब नागरिक Payment विकल्प पर क्लिक करने के बाद सभी Terms & Conditions को Accept करना होगा। इसके बाद e-PaymentBank Counter या Payment Gateway के विकल्प को चुनकर हरियाणा वाहन रोड टैक्स पेमेंट का ऑनलाइन भुगतान या जमा करना होगा।

सारांश – हरियाणा रोड टैक्स का ऑनलाइन पेमेंट / भुगतान कैसे करें

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हरयाणा रोड टैक्स ऑनलाइन चेक कर पेमेंट (Online road tax payment) करने की प्रक्रिया को बताया है। हरियाणा में पंजीकृत वाहनों के ऑनलाइन रोड टैक्स का भुगतान करने के लिए नागरिक के पास गाड़ी का रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है।

हरियाणा में परिवहन वाहनों के लिए रोड टैक्स रेट लिस्ट को देखने इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें। दुपहिया, चौपहिया एवं माल वाहक वाहनों के लिए हरियाणा रोड रेट लिस्ट को दिया गया है। मैं आशा करता हूँ ऊपर बताया गया तरीका समझ में आ गया है।

FAQ – रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट हरियाणा

1. हरियाणा में ऑनलाइन रोड टैक्स का भुगतान कैसे करें?

हरियाणा राज्य के नागरिक आधिकारिक पोर्टल vahan.parivahan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम द्वारा व्हीकल रोड टैक्स को जमा कर सकते हैं।

2. कमर्शियल व्हीकल के लिए हरियाणा टैक्स का भुगतान कैसे करें?

घर बैठे ही हरियाणा के नागरिक अपने वाहनों के रोड टैक्स का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान कैसे करना है दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Leave a Comment