मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म लोन कैसे लें 2023 Murgi Palan Yojana Loan Kaise le:- दोस्तों यदि आप मुर्गी पालन पोल्ट्री फॉर्म का व्यवसाय अपने क्षेत्र में शुरू करना चाहते हैं तो यह एक उत्तम व्यवसाय में से एक होगा। मुर्गी पालन व्यवसाय या बिजनेस को खोलने के लिए सरकार भी पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस को बढ़ावा देने हेतु सब्सिडी उपलब्ध कराती है। हां तो दोस्तों आज के इस लेख में यही सजा करने वाले हैं कि मुर्गी पालन कैसे लें?
बैंकों द्वारा मुर्गी पालन लोन कैसे मिलेगा तथा इस व्यवसाय को शुरू करने हेतु किन आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इन सभी विषयों पर पोस्ट में डिटेल में साझा किया गया है। अतः पोस्ट में पोल्ट्री फॉर्म लोन एवं इसके व्यवसाय से जुड़ी सभी जानकारियां को जानने के लिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Contents
- 1 मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म बिजनेस है क्या लोन कैसे लें?
- 2 Murgi Palan Yojana Loan Kaise le 2023
- 3 मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लाभ । Murgi Palan loan Business
- 4 मुर्गी पालन लोन योजना व्यवसाय के लिए आवश्यक पात्रता
- 5 Murgi Palan Loan हेतु आवश्यक दस्तावेज
- 6 भारत में पोल्ट्री फार्म लोन प्रदान करने मुख्य बैंक
- 7 विभिन्न बैंकों की मुर्गी पालन लोन की ब्याज दरें
- 8 एसबीआई मुर्गी पालन लोन की ब्याज दरें
- 9 बैंक ऑफ बड़ौदा पोल्ट्री लोन की ब्याज दरें । BOB Murgi Palan Loan Interest Rate
- 10 सारांश – मुर्गी पालन योजना या पोल्ट्री फार्म लोन कैसे लें 2023
- 11 FAQ – Murgi Palan Ke Liye Loan Kaise Le 2023
मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म बिजनेस है क्या लोन कैसे लें?
देश भर में ऐसे बहुत लोग हैं जो कि मुर्गियों के मांस एवं अंडों का सेवन करते हैं। अतः मांसाहार व्यक्तियों के मध्य मांस और अंडे की आपूर्ति को पूर्ण करने के लिए मुर्गी पालन व्यवसाय एक अच्छा रोजगार है। चूंकि मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्मिंग पशुपालन विभाग के अंतर्गत आता है इसलिए मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार भी बढ़ावा देती है और लिए लोन भी उपलब्ध करवाती है।
ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों के लोगों को मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्मिंग व्यवसाय को शुरू करने के लिए किसी डिग्री या शैक्षिक योग्यता की जरूरत नहीं है। नागरिक बहुत ही कम लागत में और बिना किसी शैक्षणिक योग्यता के ही अपने गांव से कुछ दूर किसी स्थान पर मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। विभिन्न भारतीय बैंकों द्वारा मुर्गी फार्म व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन भी उपलब्ध कराते हैं।
अतः यदि आपके पास पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पैसे नहीं है तो पशुपालन विभाग के अंतर्गत मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्मिंग लोन को लेकर बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
Murgi Palan Yojana Loan Kaise le 2023
विषय | मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म लोन कैसे लें 2023 |
बैंक | SBI, BOB, HDFC, Canara bank इत्यादि |
लाभार्थी | लघु एवं सीमांत किसान, समूह खेतिहर मजदूर व छोटे |
उद्देश्य | पोल्ट्री फार्म लोन कैसे मिलता है ? |
मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लाभ । Murgi Palan loan Business
Poultry farming business को कोई भी नागरिक अपने क्षेत्र में कुछ आसान प्रक्रियाओं द्वारा खोल सकते हैं। मुर्गी पालन व्यवसाय को खोलने के लिए यदि नागरिक के पास पर्याप्त धन है तो और शुरू कर सकते हैं अन्यथा बैंकों के माध्यम से मुर्गी पालन लोन लेकर भी व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के निम्नलिखित लाभ है।
- चूंकि मुर्गी पालन व्यवसाय पशुपालन विभाग के अंदर आता है अतः जो भी नागरिक मुर्गी पालन लोन के माध्यम से व्यवसाय को शुरू कर रहे हैं वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के पात्र होंगे।
- पोल्ट्री फार्म के माध्यम से किसान अंडे व मीट को बेचकर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
- अपने पोल्ट्री फार्मिंग के माध्यम से अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया करा सकते हैं।
- पोल्ट्री फार्म के माध्यम से गर्मियों के बजाय सर्दियों में काफी अच्छा मुनाफा मिलता है।
- यदि आप मुर्गी पालन लोन(Murgi Palan Loan) लेकर व्यवसाय को शुरू करते हैं तो बहुत ही कम समय में बैंकों के लोन की पूर्ति कर सकेंगे।
- मुर्गियों द्वारा किए गए मल से खाद तैयार कर किसानों को भेज सकते हैं।
- मुर्गियों द्वारा दिए गए चूजों को भी अच्छे दामों पर बेचकर मुनाफा को बढ़ा सकते हैं।
मुर्गी पालन लोन योजना व्यवसाय के लिए आवश्यक पात्रता
- जो भी नागरिक अपना मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करना कहते हैं वो कम से कम 10 वीं पास हो।
- Murgi Palan Loan Yojana के तहत Poultry Farming शुरू करने के लिए अपने क्षेत्र या गाँव से कुछ दूर ऐसा स्थान हो जहाँ पर खोला जा सके।
Murgi Palan Loan हेतु आवश्यक दस्तावेज
बैंकों के माध्यम से मुर्गी पालन का लोन लेने के लिए नागरिक के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना बहुत जरुरी है।
- नागरिक का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक डिटेल
- मुर्गी पालन व्यवसाय से जुडी व्यवस्थित जानकारी
- अन्य पहचान पत्र – ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / पैन कार्ड / पासपोर्ट
- निवास प्रमाण पत्र
- नागरिक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- भवन निर्माण के लिए योजना
- संबंधित राजस्व प्राधिकारियों द्वारा प्रमाणित भू-स्वामित्व/पट्टे से संबंधित रिकोर्ड्स
- इंश्योरेंस पोलिसी डिटेल
- बैंक द्वारा आवश्यक कोई अतिरिक्त दस्तावेज
भारत में पोल्ट्री फार्म लोन प्रदान करने मुख्य बैंक
मुर्गी पालन लोन देने वाली बैंकों की सूची (Murgi Palan Loan Bank List) इसप्रकार है जहाँ से नागरिक मुर्गी पालन योजना लोन के लिए apply कर सकते हैं।
- आईसीआईसीआई बैंक मुर्गी पालन योजना लोन (ICICI Bank)
- SBI पोल्ट्री फार्म लोन – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के अंतर्गत मुद्रा लोन
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
- केनरा बैंक पोल्ट्री लोन (Canara Bank)
- बैंक ऑफ इंडिया पोल्ट्री लोन (Bank of India)
- पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
- फेडरल बैंक (Federal Bank)
- आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
- बैंक औफ बड़ौदा पोल्ट्री लोन (Bank of Baroda Poultry Loan)
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)
विभिन्न बैंकों की मुर्गी पालन लोन की ब्याज दरें
Murgi Palan Loan लेने के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा लोन उपलब्ध कराये जाते हैं। साथ ही मुर्गी पालन लोन उपलब्ध कराये जाने पर सभी बैंक अलग-अलग ब्याज़ दरें लागू करती हैं। ध्यान रहे ब्याज दरें और फीस बैंकों द्वारा बदलते रहते हैं अतः मुर्गी पालन लोन योजना ब्याज़ दरें अपने सम्बंधित बैंक से जरुर जान लें।
एसबीआई मुर्गी पालन लोन की ब्याज दरें
नागरिक Murgi Palan Loan Yojana के तहत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से मुर्गी पालन लोन लेना चाहते हैं तो पोल्ट्री फार्म लोन (Poultry Farm Loan) की ब्याज़ की दरें एवं जानकारी का पता होना जरुरी है। आप निचे दिए गए टेबल में SBI Murgi Palan Loan Interest Rate व अन्य जानकारियां जान सकते हैं।
ब्याज दर | 10.75 % प्रतिशत से शुरू |
लोन की राशि | अधिकतम ₹10 लाख तक |
लोन चुकाने की अवधि | 3 साल से लेकर 5 साल तक |
ॠण का प्रकार | कृषि अवधि ॠण |
प्रोसेसिंग शुल्क | ₹ 50,000 तक शून्य & ₹50,000 – ₹5 लाख तक की राशि पर 0.50% |
कोलैटरल (जमानत) | जरूरत नहीं हैं |
बैंक ऑफ बड़ौदा पोल्ट्री लोन की ब्याज दरें । BOB Murgi Palan Loan Interest Rate
जो भी नागरिक बैंक ऑफ़ बरोड़ा के माध्यम से Murgi Palan Loan Yojana तहत लोन लेना चाहते हैं वो
ब्याज दरें | नागरिक के प्रोफाइल और व्यवसायिक आवश्यकताओं पर निर्भर करता है। |
लोन के उद्देश्य | पोल्ट्री, डेयरी, सुअर पालन, रेशम उत्पादन |
लोन लेने के लिए योग्य संस्थाएं | लघु एवं सीमांत किसान। , समूह खेतिहर मजदूर व छोटे |
लोन प्रकार | टर्म लोन एवं कैश क्रेडिट |
लोन चुकाने की अवधि | टर्म लोन के लिए- 3-7 वर्ष कैश क्रेडिट के लिए- 12 महीने |
सारांश – मुर्गी पालन योजना या पोल्ट्री फार्म लोन कैसे लें 2023
दोस्तों ऊपर की पोस्ट में मुर्गी पालन लोन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। जैसे कि मुर्गी पालन लोन योजना के तहत बैंकों से लोन लेने के लिए आवश्यक पात्रता एवं दस्तावेज क्या लगेंगे। साथ ही यह भी बताया गया है कि मुर्गी पालन लोन लेने के लिए कौन-कौन से बैंकों में सरकारी योजनाओं के तहत आवेदन कर सकते हैं। मुझे आशा है कि Murgi Palan Loan Yojana आपको समझ में आ गया है।
शौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें | पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें |
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करें | श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करें |
FAQ – Murgi Palan Ke Liye Loan Kaise Le 2023
विभिन्न सार्वजानिक एवं निजी द्वारा मुर्गी फार्म खोलने के लिए अलग अलग लोन उपलब्ध करते हैं। साथ ही सरकार द्वारा मुर्गी फार्म लोन पर सब्सिडी देती है।
Murgi Palan या Poultry Farming व्यवसाय को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा लोगों को सब्सिडी दि जाती है। सरकार के द्वारा जनरल कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले लोगों को 25% का सब्सिडी प्रदान किया जाता है। जबकि एसटी (ST) और एससी (SC) कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले लोगों को 35% का सब्सिडी प्रदान किया जाता है