आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें 2023 Ayushman card me name hai ya nahi 

How to check your Name in Ayushman Bharat Yojana list 2023 आयुष्मान भारत योजना कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें:– केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना एक स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसके अंतर्गत 10 करोड़ परिवारों को रूपये 5.00 लाख प्रतिवर्ष के स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवच से जोड़ना है। अतः जिन भी नागरिकों ने आयुष्मान भारत योजना हेतु आवेदन किए है वो ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

जिन भी नागरिकों को का नाम Ayushman Bharat Yojana list में होगा वे लोग सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख तक फ्री इलाज का लाभ ले सकते हैं।

अतः आज इस लेख में यही बताएंगे कि नागरिक आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? साथ ही यह भी साझा करेंगे कि Ayushman App के जरिए आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम (How to check your name in Ayushman Bharat Yojana list) कैसे चेक करें? अतः पोस्ट में बताए गए सभी प्रक्रिया को पढ़कर फॉलो करें।

आयुष्मान योजना लिस्ट क्या है एवं अपना नाम कैसे चेक करें 2023

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना एक स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसके तहत आवेदन करने वाले नागरिकों को प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष ₹5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ मिलेगा।

आयुष्मान भारत योजना जो कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) नाम से भी जाना जाता है, देश की सबसे बड़ी पेपरलेस हेल्थ सर्विस योजना है जो कैशलेस मेडिकल कवर प्रदान करती है।

अतः योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों को आवेदन करना होता है जिसके बाद ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के पात्र नागरिकों का नाम Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana list में जारी किया जाता है। नागरिकों को जारी किए गए आयुष्मान योजना लिस्ट में नाम देखने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें (How To Check your Name in the List)

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम चेक करने के बहुत से तरीके हैं। जैसे कि नीचे दिए गए तरीकों को देखें।

  • ऑनलाइन आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें ?
  • आयुष्मान योजना एप्प द्वारा योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें
  • हेल्पलाइन नंबर से भी चेक कर सकते हैं आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम
  • आयुष्मान मित्र/आरोग्य मित्र की सहायता से योजना लिस्ट में नाम चेक करें।

आधिकारिक वेबसाइट द्वारा आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे

  • जिन भी आवेदकों को अपना नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में देखना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा।
  • नागरिक को आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले सरकार की वेबसाइट pmjay.gov.in को ओपन करें।
  • इसमें बाद नागरिक को ऊपर लिखे Am I Eligible के विकल्प को क्लिक करना है।
Ayushman-list-me-name-check-kaise-kare
  • अब नागरिक को योजना लिस्ट में नाम चेक करने हेतु अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Generate OTP पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नागरिक के मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे बॉक्स में भरकर Submit करके वेरिफाई करना है।
  • OTP वेरिफाई हो जाने के बाद आपकी आईडी वेरिफाई हो जायेगी एवं स्क्रीन पर अगला पेज ओपन हो जाएगा।
  • जिस भी राज्य से नागरिक ताल्लुक रखते हैं तो उन्हें आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए राज्य का नाम सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नागरिक को अपना नाम देखने के लिए कैटेगरी सिलेक्ट (Check by Name, Ration Card, HHD number, Mobile Number) करना है जिसमे आपको कुछ जानकारीयों को भरना होगा। सभी जानकारी भर लेने के बाद Search / खोजें के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने आपके (ग्रामीण या शहरी) क्षेत्र की आयुष्मान योजना की पूरी लिस्ट आ जाएगी जिसमे आप अपना नाम देख सकेंगे।
  • कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं या देख सकते हैं।

आयुष्मान एप्प से Ayushman Bharat Yojana list में नाम देखें।

Ayushman Bharat Yojana list me apna Naam चेक करने के लिए सरकार द्वारा आधिकारिक आयुष्मान मोबाइल ऐप लॉन्च (Ayushman Bharat PM -Jay) किया गया है।

इस मोबाइल ऐप के जरिए भी नागरिक अपना नाम आयुष्मान भारत योजना की नई सूची / लिस्ट में चेक कर सकते हैं। मोबाइल फोन में आयुष्मान भारत ऐप डाउनलोड करने के बाद निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सर्वप्रथम नागरिक को आयुष्मान भारत ऐप के जरिए आयुष्मान योजना लिस्ट में नाम चेक करने के लिए डाउनलोड करना होगा।
  • अब इसके बाद नागरिकों को आयुष्मान भारत ऐप को ओपन कर चेक एलिजिबिलिटी (Check Eligibility) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अपने राज्य का नाम चुनना होगा एवं यहां पर aayushman Yojana list mein Naam देखने के लिए Check by Name, Ration Card, HHD number, Mobile Number आदि में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।
  • अपनी इच्छा अनुसार कोई भी विकल्प चुनकर नागरिक सभी डिटेल भरकर आयुष्मान भारत योजना कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

आयुष्मान मित्र/आरोग्य मित्र की सहायता से योजना लिस्ट में नाम चेक करें।

भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर अथवा हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

इस हेल्पलाइन नंबर (14555) की मदद से आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आयुष्मान योजना कार्ड लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, इसकी भी जानकारी जान सकते हैं।

आयुष्मान योजना कार्ड लिस्ट नाम चेक – राज्यों के नाम

1. उत्तरप्रदेश – लखनऊ2. आँध्रप्रदेश – विशाखापत्तनम
3. उत्तराखंड – देहरादून4. तेलंगाना – हैदराबाद
5. गोवा – पंजी6. त्रिपुरा – अगरतला
7. केरल – तिरुवनंतपुरम8. नागालैंड – कोहिमा
9. बिहार – पटना10. असम – दिसपुर
11. तमिलनाडु – चेन्नई12.ओडिशा – भुवनेश्वर
13. झारखण्ड – रांची14. मणिपुर – इम्फाल
15. गुजरात – गांधीनगर16.सिक्किम – गंगटोक
17. छत्तीसगढ़ – रायपुर18. हिमांचल प्रदेश – शिमला
19. कर्नाटक – बंगलोर20. मेघालय – शिल्लोंग
21. पंजाब – चंडीगढ़22. मिजोरम – आइजोल
23. हरयाणा – चंडीगढ़24. पश्चिम बंगाल – कोलकाता
25. महाराष्ट्र – मुंबई26. मध्यप्रदेश – भोपाल
27. राजस्थान – जयपुर28.अरुणाचलप्रदेश – ईटानगर

अन्त में– आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजें।

how to check my name in ayushman bharat list:- दोस्तों पर के पोस्ट में आयुष्मान भारत योजना कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया को डिटेल में साझा किया गया है। जैसे कि ऑनलाइन माध्यम द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करें।

इसके अलावा सरकार द्वारा आयुष्मान भारत मोबाइल ऐप को भी लांच किया है जिसके माध्यम से नागरिक आयुष्मान योजना कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। इसके साथ ही नागरिक आयुष्मान योजना सूची से जुड़े अन्य जानकारियों को मोबाइल ऐप से प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें पीएम किसान योजना स्टेटस कैसे देखें 
शौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखेंश्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करें 

FAQ – आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

1. आयुष्मान कार्ड में नाम है या नहीं कैसे पता करें

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में आपका नाम है या नहीं ये चेक करने के लिए केंद्र द्वारा जारी किये गए आधिकारिक पोर्टल www.pmjay.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद Am I Eligible विकल्प में जाकर नाम, HHD नंबर, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर के विकल्प की मदद से आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

2. आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए pmjay.gov.in पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद Am I Eligible आप्शन में जाकर अपनी पात्रता को चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment