[चेक] प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2023 PM Ujjwala Yojana List me name Kaise dekhe

उज्ज्वला योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट में नाम की जानकारी । गैस कनेक्शन कैसे चेक करें । गैस लिस्ट कैसे देखें । उज्ज्वला योजना लिस्ट नाम 2023 UP । उज्ज्वला योजना लिस्ट नाम mp । उज्ज्वला योजना लिस्ट नाम rajasthan । पीएम उज्ज्वला योजना की नई लिस्ट में नाम चेक करें । PM Ujjwala Yojana List me name dekhe Check

उज्ज्वला योजना लिस्ट अपना नाम कैसे देखें 2023 PM Ujjwala Yojana List me name Kaise dekhe:- माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2016 में शुरू किए गए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेतु जिन लोगों ने भी रजिस्ट्रेशन किया है वह पीएम उज्जवला योजना लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं। अभी भी ऐसे बहुत सारे नागरिक हैं जिन्हें ऑनलाइन माध्यम द्वारा उज्जवला योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करने की प्रक्रिया पता नहीं है। अतः आज की पोस्ट में हम यही सजा करने वाले हैं कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें (PM Ujjwala Yojana List me name Kaise dekhe)?

केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की नई सूची को जारी कर दिया गया है जिसमें की गरीबी रेखा से नीचे जीवन – यापन करने वाले बीपीएल राशन कार्ड धारकों का नाम है। PM Ujjwala Yojana List me Name Dekhne नागरिक अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अतः नीचे दिए गए सभी प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करें।

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलेंबैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें 
मध्य प्रदेश शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करेंश्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करें

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट क्या है एवं नाम कैसे देखें?

PM Ujjwala Yojana List me name Kaise dekhe:- माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2016 उज्वला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बीपीएल राशन कार्ड धारकों (मुखिया महिलाओं) को रियायती एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखती है। अतः जिन भी नागरिक ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा पीएम उज्जवला योजना हेतु रजिस्ट्रेशन किया है वह घर बैठे अपने मोबाइल फोन से पीएम उज्ज्वला योजना लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

पीएम उज्जवला योजना सूची या लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए नागरिकों को इस डिटेल को रखना जरूरी है जो कि इस प्रकार है।

  • गैस कनेक्शन कंपनी नेम (HP, Indane, Bharat Gas)

ऊपर दिए गए गैस कनेक्शन कंपनी नाम को सिलेक्ट कर नागरिक पीएम उज्जवला योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

PM Ujjwala Yojana List me name kaise dekhe 2023

पोस्ट का नाम उज्ज्वला योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करें 2023
योजना का नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
विभाग का नाम पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें
योजना लिस्ट में नाम देखें ऑनलाइन माध्यम द्वारा

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें 2023?

देश के जिन भी नागरिकों ने पीएम उज्जवला योजना हेतु रजिस्ट्रेशन किया है वह ऑनलाइन माध्यम द्वारा चेक कर सकते हैं कि उनका नाम पीएम उज्जवला योजना लिस्ट सूची में है या नहीं। ऑनलाइन माध्यम द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट लाभार्थी सूची चेक करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

स्टेप 1:– उज्जवला योजना लिस्ट चेक करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

लाभार्थियों का नाम PM Ujjwala Yojana List में देखने के लिए नागरिक को सर्वप्रथम सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। पीएम उज्जवला योजना सूची में नाम देखने के लिए नागरिक अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेप 2:– गैस सिलेंडर कंपनी का नाम चुने।

आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर पहुंचने के बाद नागरिक को गैस कंपनी का नाम सिलेक्ट करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से देख सकते हैं आप उसी गैस सिलेंडर कंपनी के इमेज के ऊपर क्लिक करेंगे जिस गैस कंपनी के लिए आपने उज्जवला योजना हेतु रजिस्ट्रेशन किया है।

ujjwala-yojana-list-me-name-kaise-dekhe
ujjwala-yojana-list-me-name-kaise-dekhe

स्टेप 3:– Ujjwala Beneficiary विकल्प चुनें।

उज्ज्वला योजना लिस्ट में ऑनलाइन नाम देखने के लिए नागरिक को नए पेज पर उज्जवला बेनिफिशियरी के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसे कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

ujjwala-yojana-list-me-name-kaise-dekhe-check

उज्जवला बेनिफिशियरी विकल्प चुनने के बाद नागरिक कौन है पेज पर एक कैप्चा कोड भरना होगा उसके बाद प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4:– राज्य व जिला का नाम चुनें।

PM Ujjwala Yojana List me Name है या नहीं यह देखने के लिए नागरिक को हमने राज्य का नाम व अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना होगा। नाम सेलेक्ट करने के बाद उस राज्य के सभी जिलों के उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सूची खुलकर आ जाएगा।

pm-ujjwala-yojana-list-me-name-kaise-dekhe

जैसे कि ऊपर दिए गए चित्र की मदद से देख सकते हैं कि कि जिन भी बीपीएल कार्ड धारक मुखिया महिलाओं ने उज्जवला योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया है उनका नाम सूची के अंतर्गत शामिल कर दिया गया है।

इस प्रकार कोई भी नागरिक ऊपर दिए गए आसान प्रक्रियाओं द्वारा पीएम उज्जवला योजना लाभार्थी सूची में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं। जिन भी नागरिकों का नाम उज्ज्वला योजना लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है वह लोग योजना के दिशा निर्देशों के अनुसार अपात्र होंगे।

PM Ujjwala Yojana List me name kaise dekhe – Status Check

SNराज्य का नाम उज्ज्वला योजना सूची
1.अरुणाचल प्रदेशView List
2.असमView List
3.आंध्रप्रदेशView List
4.बिहारView List
5.गोवाView List
6.छत्तीसगढ़View List
7.हिमाचल प्रदेशView List
8.गुजरातView List
9.हरियाणाView List
10.जम्मू कश्मीरView List
11.झारखण्डView List
12.कर्नाटकView List
13.केरलाView List
14.महाराष्ट्रView List
15.मध्यप्रदेशView List
16.मिजोरमView List
17.मेघालयView List
18.मणिपुरView List
19.पंजाबView List
20.नागालैंडView List
21.उड़ीसाView List
22.सिक्किमView List
23.राजस्थानView List
24.तमिलनाडुView List
25.उत्तर प्रदेशView List
26.उत्तराखंडView List
27.त्रिपुराView List
28.पश्चिम बंगालView List
29.चंडीगढ़View List
30.अंडमान निकोबारView List
31.दादर एंड नागर हवेलीView List
32.दिल्लीView List
33.दमन द्वीपView List
34.पुडुचेरीView List
35.लक्षदीपView List

सारांश- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सूची में नाम कैसे निकालें 2023

उज्ज्वला योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करें:- हमने इस आर्टिकल के माध्यम से उज्ज्वला योजना के लिस्ट में नाम चेक करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से बताया है। साथ ही सभी राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के नाम की लिस्ट को साझा किया गया है जहाँ के नागरिक उज्ज्वला योजना लिस्ट चेक कर अपना नाम देख सकते हैं।

Pradhanmantri Ujjwala Yojana लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें, इसके लिए नागरिक को किसी csc सेंटर या तहसील जाने की आवश्यकता नहीं हैं। पीएम उज्जवल योजना लिस्ट देखने के लिए आवेदक भारत पेट्रोलियम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग कर अपने मोबाइल से निकाल सकते हैं।

FAQ – पीएम उज्ज्वला योजना की नई लिस्ट में नाम चेक करें

1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कब शुरू हुई

योजना की शुरुआत – 1 मई 2016, रविवार

2. उज्ज्वला योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

आधिकारिक वेबसाइट पर जायें >> hp gas, bharat gas, indane गैस सिलिंडर पर क्लिक करें >> Ujjwala Beneficiary विकल्प को चुनें >> कैप्चा कोड भरें >> उज्ज्वला योजना लिस्ट में नाम देखें ऑनलाइन

Leave a Comment