एसबीआई खाता का बैंक बैलेंस चेक कैसे करें 2023 State Bank of India Account Balance Check Kaise Kare

एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर l मोबाइल नंबर से SBI बैंक बैलेंस चेक l आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक l मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक SBI l भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर । स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक करने का नंबर । SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन Apps । अकाउंट नंबर से बैलेंस चेक करें । SBI Account bank balance check कैसे करें

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में यही साझा करने वाले हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक घर बैठे हैं अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर की मदद से SBI Bank Account Balance Check Kaise Kare. आज के इस डिजिटल युग में State Bank of India अपने बैंक खाता धारकों को bank balance check करने के लिए एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर उपलब्ध कराया है। एसबीआई बैंक ग्राहक इस बैंक बैलेंस चेक नंबर की sbi बैंक खाते का विवरण जान सकते है।

अतः आज के पोस्ट में State Bank of India के खाते का बैंक बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए विभिन्न माध्यमों को साझा करेंगे। जैसे कि मिस्ड कॉल, टोल फ्री नंबर, एसएमएस, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एप आदि के द्वारा एसबीआई बैंक खाते का बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? अतः पोस्ट में बताए गए सभी प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

SBI Bank Account ka Balance Kaise check kare – तरीके

यदि किसी नागरिक का बैंक खाता स्टेट ऑफ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो वह अपने खाते का बैंक बैलेंस ऑनलाइन माध्यम या ऑफलाइन माध्यम द्वारा चेक कर सकते हैं। बैंक द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम द्वारा SBI bank balance check करने के लिए विभिन्न माध्यमों का साझा करता है जैसे कि –

ऑफलाइन माध्यमSBI Khate Ka Bank Balance Check

  • एसबीआई एटीएम द्वारा
  • एसबीआई बैंक खाता पासबुक द्वारा
  • एसबीआई एटीएम मशीन द्वारा

ऑनलाइन माध्यमSBI Account Bank Balance Check Number

  • एसबीआई नेट बैंकिंग द्वारा
  • एसएमएस द्वारा
  • मिस्ड कॉल द्वारा
  • मोबाइल बैंकिंग एप्प द्वारा
  • एसबीआई बैंक बैलेंस टोल फ्री नंबर द्वारा

SBI Bank Account Ka Balance Kaise Check Kare (Highlight)

आर्टिकल का नाम एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर
बैंक का नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)
लाभार्थीएसबीआई बैंक ग्राहक
Balance Check प्रक्रिया SMS, Net Banking, USSD Code, ATM Card, Bank Passbook द्वारा
SBI Bank आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/

एसबीआई अकाउंट बैंक बैलेंस चेक कैसे करें– ऑनलाइन माध्यम

एसबीआई खाता का बैंक बैलेंस चेक करने के लिए State Bank of India अपने बैंक ग्राहकों को विभिन्न माध्यमों को साझा करता है जो कि इस प्रकार से है।

नेट बैंकिंग से State Bank of India account bank balance check kaise kare

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक ग्राहकों को नेट बैंकिंग के माध्यम से अकाउंट बैंक बैलेंस इंक्वायरी हेतु नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा।

  • एसबीआई अकाउंट बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • उसके बाद होम पेज पर लिखे personal banking के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • एसबीआई बैंक अकाउंट खाते का विवरण जानने के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा।
sbi-bank-account-balance-kaise-check-kare
  • अब इसके बाद नागरिक को Profile Menu में जाकर अकाउंट समरी (Account Summary) के विकल्प को चुनना होगा।
  • अब इसके बाद एसबीआई बैंक खाते का विवरण (SBI Bank Account Balance Detail) खुलकर सामने आ जाएगा।
  • इस प्रकार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

SBI bank balance check by missed call number। मिस्ड कॉल एसबीआई बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक खाता का बैलेंस चेक मिस्ड कॉल द्वारा:- मिस कॉल के द्वारा SBI bank account ka balance check करने के लिए नागरिक का मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ लिंक होना जरूरी है। यदि बैंक ग्राहक का मोबाइल नंबर एसबीआई बैंक खाते से जुड़ा हुआ है तो निम्नलिखित प्रक्रिया द्वारा एसबीआई बैंक बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं।

  • भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को बैंक खाते का विवरण या बैलेंस इंक्वायरी हेतु नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से कॉल करना होगा।
  • कॉल करने के बाद नागरिक नागरिक का कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
  • इसके कुछ ही देर बाद नागरिक के एसबीआई बैंक खाते में बैलेंस या धनराशि कितनी है वह एक मैसेज के द्वारा भेज दिया जाएगा।
  • Balance Enquiry SBI Check number- 09223766666

एसएमएस द्वारा SBI Account Bank Balance Check / Enquiry Number

SBI bank account ka balance check kaise kare:– भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को s.m.s. माध्यम द्वारा State Bank of India (SBI) bank balance check करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • एसएमएस माध्यम द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक बैलेंस का इंक्वायरी तभी कर पाएंगे जब नागरिक का मोबाइल नंबर एसबीआई बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो।
  • S.m.s. द्वारा SBI bank account ka balance check करने करने के लिए एसबीआई बैंक ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना होगा।
  • उसके बाद मैसेज (SMS) बॉक्स में “BAL” लिखकर 09223766666 भर भेजना होगा।
  • इसके कुछ ही समय बाद एसबीआई बैंक द्वारा एक रिटर्न मैसेज आएगा जिसमें कि बैंक ग्राहक का बैंक खाते का विवरण होगा।
  • इस प्रकार कोई भी नागरिक SMS SBI Balance Check Number द्वारा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Toll free number द्वारा एसबीआई बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ?

SBI bank account balance check Kaise Kare by Toll free number:- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI अकाउंट बैंक बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर की मदद से भी चेक कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है जिसपर कॉल कर के अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Toll-Free Number Check SBI Bank Balance – 09223766666

एसबीआई के मोबाइल बैंकिंग ऐप YONO द्वारा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

Mobile banking app se SBI BANK Balance Check Kaise Kare:- भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक मोबाइल बैंकिंग एप्प को डाउनलोड कर के एसबीआई बैंक खाते का बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रियावो को फॉलो कर ऑनलाइन एप्प द्वारा एसबीआई बैंक बैलेंस इंक्वायरी देख सकते हैं।

  • सर्वप्रथम प्ले स्टोर से SBI YONO बैंकिंग एप्प को डाउनलोड करना होगा।
  • अब इसके बाद MPIN या यूजर आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉग इन कर लें।
  • इसके बाद Balance Enquiry पर क्लिक कर State Bank of India ka Account Bank Balance Check कर सकते हैं।

USSD Code द्वारा State Bank of India Account Balance Kaise Check Kare

नागरिकों को यूएसएसडी कोड द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक खाते से लिंक या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से निम्नलिखित कोड को डायल करना होगा।

SBI BANK USSD Code – * 99 * 41 #

जैसे अपने रजिस्टर मोबाइल से ऊपर दिए गए यूएसएसडी कोड को डायल करेंगे तो निम्नलिखित विवरण खुलकर आ जायेगा।

  • 1. Send Money
  • 2. Request Money
  • 3. Check Balance
  • 4. My Profile

एसबीआई बैंक ग्राहकों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक बैलेंस चेक करने हेतु ऊपर दिए गए तीसरे ऑप्शन चेक बैलेंस (Check Balance) के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। सेलेक्ट करने के बाद नागरिक के एसबीआई बैंक खाते का विवरण या धनराशि खुलकर आ जाएगी।

State Bank of India Account Balance Check Kaise Kare – ऑफलाइन माध्यम

1. बैंक पासबुक से SBI Bank Account Balance Kaise Check Kare

बैंक पासबुक के माध्यम से State Bank of India ka bank balance check करने के लिए नागरिकों को SBI bank passbook को अपने बैंक शाखा या ब्रांच में ले जाना होगा। इसके बाद बैंक कर्मचारी से अपने एसबीआई बैंक पासबुक को अपडेट करवाना होगा। अपडेट करवाने के बाद नागरिक के बैंक खाते का बैलेंस व अन्य विवरण बैंक पासबुक में आ जाएगा।

एटीएम कार्ड से एसबीआई अकाउंट बैंक बैलेंस इंक्वायरी या चेक कैसे करें ?

SBI Bank के एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से अकाउंट बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले एसबीआई एटीएम मशीन पर जाकर अपना SBI ATM कार्ड को स्वाइप करना होगा।
  • उसके बाद अपना 4 डिजिट वाला ATM पिन को डालना होगा।
  • उसके बाद सेविंग के विकल्प में जाकर “Balance Enquiry” विकल्प चुनें।
  • इसके बाद आपका अकाउंट बैलेंस की जानकारी आ जाएगी। चाहे तो आप अपना स्लिप ले सकते हैं।

सारांश – State Bank of India (SBI) Bank Account Balance Kaise Check Kare

यूएसएसडी कोड द्वारा, मोबाइल ऐप द्वारा, एसबीआई एटीएम द्वारा, बैंक पासबुक द्वारा, नेट बैंकिंग द्वारा, SMS द्वारा, SBI Bank Balance Check Toll Free Number द्वारा SBI Khata Ka Bank Balance Check करने के सम्पूर्ण प्रक्रिया को साझा किया गया है। SBI Account Ka Balance Check करने में यदि किसी नागरिक को किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो वह अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न मोबाइल बैंकिंग एप्प जैसे कि SBI Online, SBI Anywhere Saral, SBI Anywhere YONO के द्वारा SBI Balance Check करने की प्रक्रिया को भी साझा किया गया है। मुझे आशा है कि एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सभी प्रक्रिया आपको समझ में आ गया है।

बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करेंसंबल योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें

FAQ – State Bank of India Account Balance Kaise Check Kare 2023

1. SBI बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर क्या है ?

एसबीआई बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस करने का टोल फ्री नंबर – 09223766666

2. SBI Bank Balance Enquiry Number क्या है?

Customer Care Number : 1800-1122-11 / 1800-425-3800
टोल फ्री नंबर – 9223766666

3. एसएमएस द्वारा एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया क्या है?

SMS द्वारा SBI बैंक बैलेंस इन्क्वारी के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “BAL” लिखकर 9223766666 पर भेज देना है

Leave a Comment