उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट ऑनलाइन कैसे करें / भरें 2023 UP Road Tax Online Payment Kaise Kare

यूपी रोड टैक्स ऑनलाइन । ऑनलाइन टैक्स पेमेंट । रोड टैक्स की जानकारी । रोड टैक्स चेक UP । वाहन टैक्स ऑनलाइन पेमेंट । परिवहन रोड टैक्स । UP Road Tax Online Payment Kaise Kare

ऑनलाइन उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें 2023 UP Road Tax Online Payment Kaise Kare:- उत्तर प्रदेश का कोई भी वाहन चालक घर बैठे ही मोबाइल फोन से यूपी रोड टैक्स चेक कर पेमेंट कर सकते है। सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल पर parivahan.gov.in road tax का भुगतान कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में ऐसे बहुत से वाहन चालक है जिन्हे की यूपी में ऑनलाइन रोड टैक्स का भुगतान (Pay UP Road Tax Online) कैसे करना है, इसकी प्रक्रिया नहीं पता है। ऑनलाइन Vehicle Road Tax Payment ना करने की स्थिति में वाहन चालक ऑफलाइन आरटीओ ऑफिस जाकर भुगतान कर सकते हैं।

आज के इस लेख में यही साझा करने वाले हैं कि उत्तर प्रदेश के नागरिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें (UP Road Tax Online Payment Kaise Kare). साथ ही यह भी बताएंगे कि यूपी रोड टैक्स ऑनलाइन चेक कैसे करें?

उत्तर प्रदेश शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करेंबैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करें
टोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी देखेंशौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

Contents

UP Vehicle Road Tax Payment Kya hai । यूपी रोड टैक्स क्या है

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा राज्य में सड़कों के मरम्मत एवं निर्माण हेतु वाहन चालकों से रोड टैक्स को वसूला जाता है। परिवहन विभाग द्वारा यूपी रोड टैक्स का भुगतान (UP Road Tax Online Payment) करने के लिए आधिकारिक पोर्टल को जारी किया है। राज्य के नागरिक रोड टैक्स की जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

परिवहन रोड टैक्स पेमेंट को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों द्वारा जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छोटे वाहनों के लिए कम रोड टैक्स जबकि बड़े वाहनों के लिए ज्यादा रोड टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें | Online UP Road Tax Payment Kaise Kare

लेख का नामयूपी रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?
राज्यउत्तर प्रदेश
विभाग का नामसड़क परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश
टैक्स के प्रकाररोड टैक्स up (Road Tax)
परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइटClick here

उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें | Online UP Road Tax Payment Kaise Kare.

उत्तर प्रदेश के निवासियों को ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट या भुगतान करने के लिए नीचे बताए गए सभी प्रक्रियाओं ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करें। उत्तर प्रदेश ऑनलाइन रोड टैक्स जमा करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑनलाइन यूपी रोड टैक्स जमा करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

प्रक्रिया 1:– रोड टैक्स पेमेंट हेतु आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।

नागरिक को ऑनलाइन व्हीकल रोड टैक्स पेमेंट हेतु सबसे पहले Ministry of Road Transport & Highways आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद सीधे आधिकारिक पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।

प्रक्रिया 2:– व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर, राज्य, आरटीओ नाम भरें।

आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर पहुंचने के बाद नागरिक को वाहन का ऑनलाइन उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट जमा करने के लिए साइड में दिए गए बॉक्स में निम्नलिखित डिटेल को भरना होगा।

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • राज्य का नाम
  • आरटीओ ऑफिस का नाम

ऑनलाइन यूपी रोड टैक्स पेमेंट डिटेल भरने के लिए नीचे दिए गए चित्र की मदद ले सकते हैं।

online-uttar-pradesh-vehicle-road-tax-payment-kaise-kare

प्रक्रिया 3:- Pay Your Tax विकल्प को चुनें।

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर राज्य एवं आरटीओ ऑफिस का नाम सेलेक्ट करने के बाद जैसे ही Proceed विकल्प पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुल कर सामने आ जाएगा।

अब इस पेज पर नागरिक को पे योर टैक्स (Pay Your Tax) ऑप्शन को चुनना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

vehicle-road-tax-online-payment-kaise-kare-uttar-pradesh

प्रक्रिया 4:- यूपी रोड टैक्स जमा करने हेतु चेसिस नंबर भरें

पे योर टैक्स (Pay Your Tax) ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर नागरिक को अपने गाड़ी/ वाहन का चेसिस नंबर (Chassis Number) को भरना होगा। जैसे कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं। इसके बाद Verify Details पर क्लिक करें।

uttar-pradesh-road-tax-payment-jma-kaise-kare

प्रक्रिया 5:- TAX MODE को सेलेक्ट करें

अब नागरिक के सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर वाहन मालिक के गाड़ी का कुछ डिटेल खुल कर आ जायेगा। अब इस पेज पर नागरिक को Tax Mode का विकल्प दिखाई देगा।

अपना ऑनलाइन उत्तर प्रदेश वाहन रोड टैक्स पेमेंट करने के लिए टैक्स मोड में Yearly या Quaterly विकल्प को चुनना होगा। विकल्प को चुनने के बाद ही रोड टैक्स पेमेंट (Vahan Road Tax Payment) राशि आ जाएगी। इसके बाद Payment आप्शन पर क्लिक करना होगा।

प्रक्रिया 6:- ऑनलाइन यूपी व्हीकल रोड टैक्स का भुगतान करें

Payment आप्शन पर क्लिक करने के बाद सभी Terms & Conditions को Accept करना होगा। इसके बाद e-PaymentBank Counter या Payment Gateway के विकल्प को चुनकर ऑनलाइन वाहन रोड टैक्स पेमेंट का भुगतान या जमा करना होगा।

अंत में – UP Road Tax Online Payment Kaise Kare

Online UP Road Tax Payment Kaise Kare:- दोस्तों, ऊपर के पोस्ट में साझा किया गया है कि उत्तर प्रदेश के निवासी यूपी रोड टैक्स का पेमेंट ऑनलाइन कैसे करें? वाहन रोड टैक्स का भुगतान को चरणबद्ध तरीके बताया गया है।

Online UP Road Tax Payment आरटीओ ऑफिस द्वारा साझा किए गए मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से भी कर सकते हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पे करने के बाद पेमेंट का स्टेटस भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

यदि किसी नागरिक को उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो वह ऑफलाइन माध्यम द्वारा अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जाकर जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आरटीओ ऑफिस द्वारा साझा किए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट (Road Tax UP) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ – यूपी आनलाइन रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें | Online UP Road Tax Payment

1. उत्तर प्रदेश में रोड टैक्स का भुगतान कैसे करें?

उत्तर प्रदेश के निवासी वाहन रोड टैक्स पेमेंट ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम द्वारा जमा कर सकते हैं।

2. टैक्स पेमेंट कैसे करते हैं?

टैक्स पेमेंट को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर कर सकते हैं।

3. क्या मैं उत्तर प्रदेश में वार्षिक रूप से अपने रोड टैक्स का भुगतान कर सकता हूँ?

जी हां, ऑनलाइन माध्यम द्वारा रोड टैक्स का भुगतान मासिक, वार्षिक और अर्धवार्षिक कर सकते हैं।

Leave a Comment