यूपी वृद्धा पेंशन योजना हेतु आवेदन कैसे करें 2023

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना हेतु आवेदन कैसे करें 2023 UP Vridha Pension Yojana online apply:- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृद्ध या बुजुर्गों की आर्थिक सहायता हेतु उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत की है। उत्तर प्रदेश के जो भी वृद्ध नागरिक वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें यूपी वृद्धा पेंशन योजना हेतु आवेदन करना होगा। वृद्धा पेंशन योजना आवेदन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों को जारी किया गया है।

अतः नागरिक अपने इच्छानुसार UP Vridha Pension Yojana apply हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड को अपना सकते हैं। दोस्तों आज के इस लेख में यही साझा करने वाले हैं कि उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? साथ ही यह भी बताएंगे कि यूपी वृद्धा पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन हेतु लगने वाले दस्तावेज क्या है और योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक पात्रता है क्या है?

पीएम किसान योजना स्टेटस कैसे देखेंमुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म लोन कैसे लें 
श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करेंशौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 

Contents

UP Vridha Pension Yojana क्या है एवं आवेदन कैसे करें?

Uttar Pradesh Vridha Pension Yojana apply:- मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में वृद्धावस्था पेंशन समाज कल्याण विभाग द्वारा यूपी वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत किए गए बुजुर्गों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा आवेदन करना होगा। तत्पश्चात सरकार द्वारा यूपी वृद्धा पेंशन योजना की सूची जारी की जाएगी। जिन भी नागरिकों का नाम यूपी वृद्धा पेंशन योजना के तहत शामिल किया जाएगा उन्हें सरकार द्वारा ₹500 (प्रतिमाह) प्रदान किया जाएगा।

यूपी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत पंजीकृत बुजुर्गों को उन की वार्षिक आय के आधार पर ही पेंशन धनराशि प्रदान की जाएगी। नीचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • जिन भी आवेदकों की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है एवं गरीबी रेखा के नीचे आते हैं वह ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले बुजुर्ग जिनकी वार्षिक आय 56460 रुपए व ग्रामीण क्षेत्र के वृद्ध जन जिनका वार्षिक आय ₹46080 तक हो वह योजना के अंतर्गत अप्लाई कर सकते हैं।
  • उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के तहत पंजीकृत 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को ₹500 वृद्धा पेंशन धनराशि दी जाएगी।

UP Vridha Pension Yojana online apply Uttar Pradesh (हाइलाइट्स)

पोस्ट का नाम वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश हेतु आवेदन कैसे करें
योजना का नाम वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश
विभागसमाज कल्याण विभाग उ.प्र.
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के बुजुर्ग (न्यूनतम आयु 60 वर्ष)

यूपी वृद्धा पेंशन योजना आवेदन हेतु आवश्यक पात्रता

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों के पास निम्नलिखित पात्रता है होना आवश्यक है।

  • यूपी वृद्धा पेंशन योजना आवेदन हेतु नागरिक को उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है।
  • बुजुर्ग गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करते हों।
  • वार्षिक आय – (शहरी क्षेत्रों में बुजुर्ग की वार्षिक आय 56460 रुपए व ग्रामीण क्षेत्र के वृद्ध जन जिनका वार्षिक आय ₹46080 हो)
  • बुजुर्ग की न्यूनतम आयु 60 वर्ष हो।
  • यदि आवेदक अन्य पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहा है तो वह योजना के लिए पात्र नहीं है।

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा जो भी नागरिक वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश हेतु आवेदन करना चाहते हैं उनके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अति आवश्यक है जो कि इस प्रकार से है।

  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • पहचान प्रमाण पत्र– राशन कार्ड, वोटर कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक छायाप्रति
  • आयु प्रमाण पत्र

वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश के लिए आवेदन कैसे करें 2022

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों को जारी किया है। दोनों ही माध्यमों को क्रमशः साझा किया गया है अतः आवेदक अपनी इच्छा अनुसार यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हेतु नीचे दिए गए चरणबद्ध तरीकों को पढ़कर फॉलो करें।

स्टेप 1:– सर्वप्रथम आधिकरिक वेबसाइट पर जाएं।

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए नागरिक को सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। नागरिक दिए गए लिंक पर क्लिक कर आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं।

स्टेप 2:– ऑनलाइन आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें।

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने के लिए नागरिक को होम पेज पर लिखे ऑनलाइन आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करना होगा।

UP-Vridha-Pension-Yojana-online-apply
UP-Vridha-Pension-Yojana-online-apply

स्टेप 3:– Old-age pension आवेदन पत्र भरें।

अब नागरिक के सामने उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना फॉर्म खुलकर आ जाएगा। आवेदन फॉर्म में नागरिक को निम्नलिखित डिटेल को भरना होगा।

UP-Vridha-Pension-Yojana-online-apply-kaise-kare
  • व्यक्तिगत विवरण
  • बैंक का विवरण
  • आय का विवरण
  • आय का विवरण
  • दस्तावेज अपलोड करें
  • Declaration डिटेल

सभी डिटेल भरने के बाद नागरिक को एक कैप्चा कोड भरना होगा, उसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4:– पंजीकरण संख्या नोट करें।

सभी डिटेल भरने के बाद जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे वैसे आपका यूपी वृद्धा पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। आवेदन करने के बाद नागरिक के सामने एक पंजीकरण संख्या या रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा जिसको नागरिक को सुरक्षित कर के रखना होगा।

इस प्रकार ऊपर बताए गए प्रक्रियाओं को फॉलो कर कोई भी नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल फोन से उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना – जिलों की सूची

1.आगरा26.अलीगढ़51.इलाहाबाद
2.अम्बेडकर नगर27.अमेठी52.औरैया
3.आजमगढ़28.बागपत53.बहराइच
4.बलिया29.बलरामपुर54.बांदा
5.बाराबंकी30.बरेली55.बस्ती
6.बिजनौर31.बदायूं56.बुलंदशहर
7.चंदौली32.चित्रकूट57.देवरिया
8.एटा33.इटावा58.फैजाबाद
9.फर्रुखाबाद34.फतेहपुर59.फिरोजाबाद
10.गौतम बुद्ध नगर35.गाजियाबाद60.गाज़ीपुर
11.गोंडा36.गोरखपुर61.हमीरपुर
12.हापुड़37.हरदोई62.हाथरस (महामाया नगर)
13.जालौन38.जौनपुर63.झाँसी
14.अमरोहा39.कन्नौज64.कानपुर देहात
15.कानपुर नगर40.कासगंज65.कौशाम्बी
16.खीरी41.कुशीनगर66.ललितपुर
17.लखनऊ42.महाराजगंज67.महोबा
18.मैनपुरी43.मथुरा68.मऊ
19.मेरठ44.मिर्जापुर69.मुरादाबाद
20.मुजफ्फरनगर45.पीलीभीत70.प्रतापगढ़
21.रायबरेली46.रामपुर71.सहारनपुर
22.सम्भल (भीम नगर)47.संत कबीर नगर72.संत रविदास नगर
23.शाहजहाँपुर48.शामली73.श्रावस्ती
24.सिद्धार्थ नगर49.सीतापुर74.सोनभद्र
25.सुल्तानपुर50.उन्नाव75.वाराणसी

ऑफलाइन वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया

यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन माध्यम द्वारा यूपी वृद्धा पेंशन योजना अप्लाई करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो वह ऑफलाइन माध्यम द्वारा भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नागरिक को सबसे पहले आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा। वह आधिकारिक पोर्टल से भी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना फॉर्म को प्राप्त करने के बाद फॉर्म में पूछे गए सभी जरूरी डिटेल्स को भरे। जैसे कि जिला, ब्लाक, नाम स्थाई पता, आय विवरण, व्यक्तिगत विवरण इत्यादि।
  • यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों के छाया प्रति को आवेदन के फॉर्म के साथ संलग्न करें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद संबंधित कार्यालय में ले जाकर जमा कर दें।
  • उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद रजिस्ट्रेशन संख्या अवश्य प्राप्त कर ले।

इस प्रकार उत्तर प्रदेश का नागरिक वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु अप्लाई या रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

सारांश – UP Vridha Pension Yojana Apply Kaise Kare

UP Vridha Pension Yojana online apply:- दोस्तों ऊपर की पोस्ट में वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से बताया गया है। जैसे कि ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा यूपी वृद्धा पेंशन योजना हेतु आवेदन कैसे करें? साथ ही यदि साझा किया गया है कि यूपी वृद्धा पेंशन योजना हेतु आवश्यक पात्रता है एवं लगने वाले दस्तावेज क्या-क्या है।

नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि नागरिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा अप्लाई करने में सक्षम है तो वह ऑफलाइन माध्यम द्वारा भी योजना के लिए अप्लाई कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि ऊपर बताया गया सभी प्रक्रियाएं आपको समझ में आ गई हैं।

FAQ – वृद्ध पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

1. वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता क्या है?

बुजुर्ग की न्यूनतम आयु 60 वर्ष हो, बुजुर्ग उत्तर प्रदेश का निवासी हो, अन्य किसी सरकारी पेंस्तिओं का लाभ न ले रहा हो।

2. यूपी में वृद्धावस्था पेंशन के लिए कौन पात्र है?

उत्तर प्रदेश के बुजुर्ग जिनकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर है, यूपी का स्थायी निवासी हो, बुजुर्ग जिनकी वार्षिक आय 56460 रुपए व ग्रामीण क्षेत्र के वृद्ध जन जिनका वार्षिक आय ₹46080 तक हो, अन्य पेंशन

3. मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

आवेदक का आधार कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र– राशन कार्ड, वोटर कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक छायाप्रति, आयु प्रमाण पत्र

4. वृद्धा पेंशन के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

आधार कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र– राशन कार्ड, वोटर कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक छायाप्रति, आयु प्रमाण पत्र

Leave a Comment