राशन कार्ड से नाम हटाना है cg । राशन कार्ड से नाम कटवाना है online । राशन कार्ड से नाम हटाना है Jharkhand नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन । राशन कार्ड से नाम कैसे हटाए bihar । राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन PDF । Ration Card Name Removal Application Form
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें 2023 Ration Card Name Removal Application Form:- जब कोई भी व्यक्ति परिवार से अलग होता है अथवा किसी व्यक्ति का अकस्मात देहांत हो जाता है तब राशन कार्ड से नाम हटाने की जरूरत पड़ती है। राशन कार्ड से नाम ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा हटाया जा सकता है।
देश के लगभग सभी राज्यों द्वारा राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए अपना आधिकारिक पोर्टल जारी किया हुआ है। पोर्टल पर जाकर आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन कर राशन कार्ड से नाम हटा सकते हैं। यदि आप ऑफलाइन माध्यम द्वारा राशन कार्ड से नाम हटाना चाहते हैं तो राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन (Ration Card Name Removal Application Form) लिख कर आवेदन करना होगा।
अतः आज के इस लेख में यही साझा करने वाले हैं कि राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन या आवेदन पत्र कैसे लिखें (Ration card se naam kaise hataye 2023)? साथ ही यह भी बताएंगे कि राशन कार्ड से नाम हटाने के बाद कौन से आवश्यक दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जोड़कर फॉर्म को जमा करना है।
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करें | गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी लिस्ट |
ऑनलाइन श्रमिक कार्ड कैसे चेक | प्रधानमंत्री जन–धन योजना खाता कैसे खोलें |
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें। Ration card se naam kaise hataye
पारिवारिक राशन कार्ड से किसी व्यक्ति का नाम हटाने या कटवाने के लिए निम्नलिखित परिस्थितियों में एप्लीकेशन लिखा जा सकता है।
- परिवार से व्यक्ति अलग होने की स्थिति में
- आकस्मिक व्यक्ति की मृत्यु होने पर
- एक राज्य से दूसरे राज्य की नागरिकता लेने पर
- अन्य परिस्थितिओं में – विवाह होने की स्थिति में
ऊपर बताये गए परिस्थितियों को नागरिक को राशन कार्ड से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन में लिखना होगा। इसके बाद राशन कार्ड नाम हटाने के लिए लिखे आवेदन पत्र को तहसील या ब्लॉक में ले जाकर जमा करना होगा।
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ (CG) राज्यों के निवासी नीचे लिखे गए राशन कार्ड से नाम कटवाने के लिए आवेदन पत्र को लिखकर अप्लाई कर सकते हैं।
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन के साथ लिंक आवश्यक दस्तावेज
नागरिकों को ऑनलाइन या ऑफलाइन एपीएल/स्टेट बीपीएल/बीपीएल/अन्त्योदय राशन कार्ड से सदस्य का नाम हटाने या कटवाने के लिए लिखे गए आवेदन पत्र / फॉर्म (Ration Card se Name Removal Application Form) के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों को जोड़ना पड़ेगा।
- आवेदक द्वारा राशन कार्ड से नाम हटाने या कटवाने के लिए लिखा गया आवेदन पत्र / एप्लीकेशन
- महिला की शादी / विवाह हो जाने की स्थिति में विवाह प्रमाण पत्र
- घर के व्यक्ति की मृत्यु होने पर मृत व्यक्ति मृत्यु प्रमाण पत्र
- अन्य कारण जैसे पिता से पुत्र का अलगाव अथवा नागरिक का दुसरे जगह शिफ्ट होने की स्थिति में शपथ पत्र तथा स्थानांतरण पत्र
- राशन कार्ड मुखिया का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- अन्य पहचान पत्र – जैसे व्यक्ति का पैन कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल इत्यादि
राशन कार्ड से नाम कैसे हटाये – एप्लीकेशन कैसे लिखें 2023
>> व्यक्ति की मृत्यु होने पर राशन कार्ड से नाम कैसे हटाये उसके लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में,
श्रीमान AFSO
……………………,
विषय:- राशन कार्ड से नाम कटवाने / हटवाने के लिए आवेदन,
श्रीमान जी,
आपसे यह सविनय निवेदन है कि मेरा नाम …(राजेश)…है और मैं (उदाहरण – उत्तर प्रदेश)
………………………………… का निवासी हूँ। मैं तहसील ……(बरहज)………जिला ……… (देवरिया)…… का स्थायी निवासी हूँ। मेरा राशन काड बना हुई जिसका नंबर ……………………………….. है।
मेरे पुत्र/पत्नी/पति का आकस्मात देहावसान या मृत्यु हो गयी है। उसका नाम मेरे राशन कार्ड से कटवाना है। आप नीचे दिए गए नाम को राशन कार्ड से हटा सकते हैं।
- …………(मृत व्यक्ति का नाम)
प्रार्थी,
आवेदक कर्ता का नाम – ……………
पता/पति का नाम – ……………..
पता – ……………………….
विवाहित महिला का राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन पत्र – एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान AFSO
……………………,
विषय:- विवाहित महिला राशन कार्ड से नाम हटाना है,
श्रीमान जी,
आपसे या सविनय निवेदन है कि मै ……(pooja)………… पुत्र/पत्नी/पति ………….और निवासी ……(गाँव का नाम)……
तहसील …………जिला ……………………. की निवासी हूँ। मेरा राशन काड बना हुई जिसका नंबर …………………है। पिछले वर्ष मेरा विवाह दुसरे जिले में हो गया है। मेरा नाम अभी भी मेरे पिताजी के राशन कार्ड में जुड़ा हुआ है और मुझे मेरा अपना नाम पिताजी के राशन कार्ड से कटवा के पति के राशन कार्ड के साथ जुडवाना है।
अतः आपसे सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मेरे पिताजी के राशन कार्ड ……..(राशन कार्ड संख्या)…………से जल्द से जल्द हटा दें। ताकि मैं अपना नाम अपने पति के राशन कार्ड से जुड़वाँ सकूँ।
1.………(विवाहित महिला का नाम)
प्रार्थी –
नाम –
पता/पति का नाम –
पता –
परिवार से व्यक्ति अलग होने की स्थिति में राशन कार्ड से नाम कैसे हटायें 2023
यदि पारिवारिक झगड़ों के वजह से परिवार में अलगाव हो जाता है तो निचे दिए गए एप्लीकेशन को लिखकर अपना नाम राशन कार्ड से हटाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऊपर बताये गए अप्पिकतिओन को लिखकर कोई भी नागरिक राशन कार्ड से नाम हटा सकते हैं। लगभग सभी राज्यों द्वारा राशन कार्ड से हटाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है। उस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम द्वारा राशन कार्ड से नाम हटा सकते हैं।
अंत में – राशन कार्ड से सदस्य का नाम कैसे हटायें । Ration Card Name Removal
दोस्तों, पोस्ट में राशन कार्ड से नाम हटाने के प्रक्रिया को साझा किया गया है। जैसे कि ऑफलाइन माध्यम द्वारा विवाह होने, घर से अलग होने, अलग राज्य की नागरिकता लेने, मृत्यु होने पर राशन कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे (Ration Card Name Removal Application Form)?
यदि आपको ऑफलाइन राशन कार्ड से नाम हटाने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो राज्य सरकार द्वारा जारी फ़ूड पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम द्वारा राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। मैं आशा करता हूँ ऊपर बताए गए तरीके आपके समझ में आ गयी है।
FAQ – राशन कार्ड से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
परिवार के किसी भी सदस्य का नाम राशन कार्ड से ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया में नागरिक को एप्लीकेशन लिखकर राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन करना होगा।
राशन कार्ड से नाम हटाने में दो या तीन से दिन लग जाते हैं। यदि आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा राशन कार्ड से नाम हटाते हैं तो कुछ ही देर में या अगले दिन ही राशन कार्ड से नाम हटा दिया जायेगा। जबकि ऑफलाइन प्रक्रिया में राशन कार्ड से नाम कटवाने में 1 हफ्ते तक का समय लग सकता है।
राशन कार्ड से नाम ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर के कटवा सकते हैं।