Pradhanmantri Free Mobile Recharge Yojana 2023:- सोशल मीडिया पर जोरो शोरो से फैलाया जा रहा है की मोदी सरकार आगामी लोकसभा के चुनाव को जीतने की तैयारी में पीएम फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना को चला रही है। इस योजना के तहत एयरटेल, जियो, वोडाफोन यूजर्स प्रधानमंत्री फ्री रिचार्ज योजना के तहत आवेदन कर के 3 महीने या 28 दिन का फ्री रिचार्ज कर सकते हैं।
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले मोबाइल यूजर्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सभी भारतीय को एक महीने के लिए 239 रुपए का फ्री रिचार्ज मिलेगा। इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज भेजे जा रहें।
आखिर प्रधानमंत्री फ्री रिचार्ज मोबाइल योजना है क्या और लोग स्वयं को लाभान्वित करने के साथ-साथ दूसरों को लाभ देने के लिए इस मेसेज को कैसे फॉरवर्ड किया जा रहा है इसकी जानकारी भी देंगे.
Contents
प्रधानमन्त्री फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना क्या है : Fake News
प्रधानमंत्री फ्री रिचार्ज योजना सही है या गलत यह सोचे समझे बिना सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है. व्हाट्सएप्प, फेसबुक, Instagram आदि के जरिये लोगों तक पहुँचाया जा रहा है. केंद्र सरकार या प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ऐसी किसी भी योजना की घोषणा नहीं की गयी है.
लोगों द्वारा इस फेक न्यूज़ को सोशल मीडिया हैंडल द्वारा काफी शेयर किया जा रहा है. यदि आपके भी Whatsaap या अन्य सोशल मोबाइल एप्प पर ऐसा मेसेज आ रहा है कि 239 रुपये का रिचार्ज 28 दिनों के लिए करें या 3 महीने के लिए अपने जिओ, VI, एयरटेल मोबाइल रिचार्ज करें तो आप को सावधान होने की जरुरत है. लोगों के मध्य इसे बीजेपी फ्री रिचार्ज योजना अथवा प्रधानमंत्री फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना नाम दे कर लोगों के बीच फैलाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री फ्री रिचार्ज कैसे करें, यह योजना वैसा ही जैसे कि कुछ साल पहले Freedom 251 मोबाइल scam लोगों के मध्य फैलाया गया था और लोग फ्री या कम दाम देखकर दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपनी सभी जानकारी को साझा कर देते हैं. मोदी फ्री रिचार्ज भी उसी के भांति ऑनलाइन रिचार्ज कर लाभ लेने के लिए फैलाया जा रहा है.
239 फ्री रिचार्ज 28 दिन के लिए सही है या नहीं ?
महीने दिन के लिए या 3 महीने के लिए अपना जिओ, एयरटेल मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सोशल मीडिया पर जो Pradhanmantri Modi Free Mobile Recharge Yojana चलायी जा रही है वह पूरी तरीके से गलत है. यदि आपके पास ऐसा को प्लान आ रहा है तो उसे अपने तक ही सिमित रखे और दूसरों लोगों को भी इस फेक न्यूज़ के बारे में जागरूक करें.
क्योंकि जब भी आप उनके द्वारा शेयर किये गए फ्री मोबाइल रिचार्ज लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको मोबाइल रिचार्ज के लिए कुछ डिटेल देना होगा जो कि एक खतरे की घंटी है. अतः आप को लिंक आर क्लिक करने से बचना चाहिए.
₹239 का फ्री मोबाइल फेक रिचार्ज से कैसे बचें ?
यदि आपके पास आपके मोबाइल में किसी के द्वारा प्रधानमंत्री फ्री मोबाइल रिचार्ज का लिंक भेजा जा रहे हैं तो आप निम्नलिखित तरीके से बच सकते हैं.
>> सर्वप्रथम आपके मोबाइल पर ₹239 फ्री में मोबाइल को रिचार्ज कैसे करें, ऐसा कोई मेसेज का लिंक आता है तो आप उस दिए लिंक पर क्लिक करने से बचें.
>> लोगों के मध्य प्रधानमंत्री फ्री रिचार्ज योजना गलत है इसकी सूचना को साझा करें.
>> अगर संभव है तो इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में कर सकते हैं.
>> फ्री योजना या अन्य कम दामों में दी जाने वाली सुविधावों के सत्यता की जाँच आधिकारिक न्यूज़ वेबसाइट या अन्य सोर्स से अवश्य कर लें.
PIB Fact Check द्वारा 239 फ्री बीजेपी मोबाइल रिचार्ज की जाँच
यदि मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फ्री बीजेपी मोबाइल योजना को लांच किया गया होता है बीजेपी के ऑफिसियल वेबसाइट, ट्विटर हैंडल से इस योजना के बारे में जरुर सूचित किया जाता, किन्तु बीजेपी सरकार के किसी सोशल मीडिया हैंडल द्वारा 239 रूपये के फ्री मोबाइल रिचार्ज द्वारा कोई मेसेज शेयर नहीं किया गया है.
PIB Fact Check द्वारा अपने ट्विटर हैंडल के जरिये लोगों के बीच जागरूकता फैलाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी भारतीय यूजर्स को ₹239 का 28 दिन वाला रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है वो दावा गलत है.
दावा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी भारतीय यूजर्स को ₹239 का 28 दिन वाला रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 19, 2023
◼️ यह दावा फर्जी है
◼️ भारत सरकार द्वारा यह फ्री रिचार्ज योजना नहीं चलाई जा रही
◼️यह धोखाधड़ी का एक प्रयास है pic.twitter.com/mE7V5aCOuS
फ्री मोबाइल रिचार्ज फेक न्यूज़ से सावधान बरतें !
जब भी आपके समक्ष फ्री रिचार्ज जैसे कोई एप्लीकेशन फॉर्म भरने का मेसेज आ रहा है तो आप सर्वप्रथम दिए गए लिंक पर क्लिक ना करें. इसके अलावा दिए गए निम्नलिखित डिटेल को कभी साझा न करें.
- आधार कार्ड नंबर
- पैन कार्ड डिटेल,
- बैंक अकाउंट डिटेल
- अन्य पहचान पत्र
प्रधानमंत्री जागरूक फ्री मोबाइल योजना हेतु करें
यदि आपको पीएम 239 फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना के बारे में जानकारी है तो लोगों के मध्य इस फेक न्यूज़ के बारें अवश्य बताये जिससे कि लोग फ्री के चक्कर में ठगी का शिकार न हों.
यदि आपके पास ऐसा कोई मेसेज आता है अपने whatsapp ग्रुप में जागरूकता का मेसेज टाइप कर लोगों को इसकी फेक न्यूज़ की सच्चाई बताएं.