मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई २०२३ Bihar Mukhymantri Udyami Yojana Online Apply:- बिहार में ऐसे कई छोटे-छोटे उद्यमी है, जिन्हें ऋण की आवश्यकता पड़ती है। परंतु वह बैंक द्वारा या अन्य किसी वित्तीय संस्था द्वारा ऋण नहीं ले पाते हैं। क्योंकि इसकी ब्याज दर भी काफी ज्यादा अधिक होती है। ऐसे में बिहार मुख्यमंत्री द्वारा उद्यमी योजना शुरू की गई है। बिहार के लोग इस उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई करके सरकार द्वारा ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
तो अगर आप भी बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बारे में जानना चाहते हैं और उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक जरूर बन रहे। इस लेख के माध्यम से हम उद्यमी योजना से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे।
Contents
- 1 मुख्यमंत्री बिहार युवा उद्यमी योजना क्या है?
- 2 मुख्यमंत्री बिहार उद्यमी योजना के प्रकार
- 3 Mukhyamantri udyami Yojana की कैटेगरी
- 4 बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का उद्देश्य क्या है?
- 5 Bihar CM Udyami Yojana के लाभ एवं विशेषताएं क्या है?
- 6 मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार में आवेदन के लिए पात्रता
- 7 मुख्यमंत्री उद्यमी विहार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Required Documents For Mukhyamantri Udyami Yojana
- 8 मुख्यमंत्री बिहार युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- 9 उद्यमी बिहार गवर्नमेंट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें
- 10 बिहार उद्यमी पोर्टल पर लॉगिन करें
- 11 उद्यमी योजना आवेदन फार्म भरे
- 12 Form जमा करें
- 13 FAQ’s – Bihar Mukhymantri Udyami Yojana Online Apply
मुख्यमंत्री बिहार युवा उद्यमी योजना क्या है?
बिहार सरकार द्वारा राज्य में बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों के लिए एक उद्यमी योजना शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत जो भी युवा एवं युवती अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत पात्र आवेदकों को 10 लाख रुपए लोन के रूप में दिए जायेंगे।
इनमें से ₹500000 सब्सिडी के रूप में दिए जायेंगे। और 5 लाख रुपए 0% ब्याज दर पर लोन के रूप में दिया जाएगा। सभी उद्यमियों को यह ₹500000 का लोन 7 वर्षों में चुकाना होगा।
Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24 के अंतर्गत 8000 आवेदकों को चयन किया जाएगा। साथ ही यह योजना सभी युवा एवं युवाओं के लिए शुरू की गई है। इस योजना के लिए सरकार द्वारा 102 करोड़ का बजट तय किया गया है।
मुख्यमंत्री बिहार उद्यमी योजना के प्रकार
हम आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रकार से यह उद्यमी योजना शुरू की है।
- मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति या जनजाति उद्यमी योजना केवल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष एवं महिलाओं के लिए होगी।
- उसके बाद मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना है जिसमें केवल अति पिछड़ा वर्ग (BC-01) के पुरुष एवं महिला लोग योजना का लाभ उठा सकेंगे।
- इसके अलावा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 2023 है जिसमें सामान्य एवं पिछड़े वर्ग (BC-02) के पुरुष लोग आवेदन कर सकते हैं। और उद्यमी के रूप में आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
- मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना सभी वर्ग की महिलाओं के लिए शुरू की गई है। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग, इत्यादि सभी वर्ग की महिलाएं आवेदन कर सकेंगी।
जब कोई भी नागरिक उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई करेगा तो उसे सबसे पहले इन सभी प्रकार के योजनाओं में से किसी एक मुख्यमंत्री उद्यमी योजना सिलेक्ट करना होगा।
Mukhyamantri udyami Yojana की कैटेगरी
आप बिहार उद्यमी योजना के लिए नीचे दिये PDF के माध्यम से Category के बारे में जान सकते है। Udyami Yojana Category
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का उद्देश्य क्या है?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का मुख्य उद्देश्य इस योजना के तहत बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देना है। साथ ही युवाओं और महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। यह योजना बिहार के आर्थिक विकास में भी योगदान देगी। साथ ही बिहार में बेरोजगारी की दर में कमी आएगी।
Bihar CM Udyami Yojana के लाभ एवं विशेषताएं क्या है?
इस योजना के एवं विशेषताएं इस प्रकार हैं।
- सभी चयनित आवेदकों को 10 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा।
- यह 10 लाख रुपए का लोन आवेदकों को दो समान किस्तों में दिया जाएगा। जिसमें से केवल ₹500000 ही आवेदकों को लौटाने होंगे।
- आवेदकों को ₹500000 की राशि 0% ब्याज पर आसानी से रेड के रूप में मिल सक रही है।
- सभी आवेदकों को ₹500000 चुकाने के लिए साथ वर्ष का समय भी मिल रहा है जिसमें आराम से आवेदक अपना बास चुका सकेंगे।
- उद्यमी का चयन कर लेने के बाद उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा इसके लिए प्रति इकाई ₹25000 की व्यवस्था भी की जाएगी।
- मुख्यमंत्री द्वारा सभी प्रकार के वर्गों के लिए अलग-अलग तरह से उद्यमी योजना की शुरुआत की गई है जिससे कि हर क्षेत्र एवं वर्ग के लोग योजना का लाभ उठा सके।
- बिहार में इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी में काफी ज्यादा कमी आएगी।
- सभी बेरोजगार युवा एवं युति अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकेंगे जिससे कि बिहार का भी आर्थिक विकास होगा।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार में आवेदन के लिए पात्रता
जो भी बिहार का नागरिक इस योजना में अप्लाई करना चाहता है, उसे निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा :
- आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक ने 12वीं या इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तरण की हो। या फिर आवेदक ने आईटीआई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा किया हो।
- आवेदक के पास व्यवसाय शुरू करने के लिए पहले से ही व्यवसाय की योजना की तैयारी होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री उद्यमी विहार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Required Documents For Mukhyamantri Udyami Yojana
यदि आप मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं और उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी है जो कि इस प्रकार हैं -:
- आधार कार्ड
- हाई स्कूल का प्रमाण पात्र
- इंटरमीडिएट या पॉलिटेक्निक/ डिप्लोमा/ आईटीआई का प्रमाण पात्र
- सादे कागज पर किया हुआ हस्ताक्षर
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पात्र (महिला के लिए पिता के नाम से)
- निवास प्रमाण पात्र
- कैंसिल चेक
- यदि आपने कोई कौशल प्रशिक्षण लिया हो तो इसका प्रमाण पात्र
मुख्यमंत्री बिहार युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
आईए अब समझते हैं कि सीएम बिहार उद्यमी योजना के लिए आप आवेदन फॉर्म कैसे भर सकते हैं। या फिर आप मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म पीडीएफ कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
यहां पर सबसे पहले हम आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार 2023 Last Date 30 सितंबर है। और इस योजना के लिए 15 सितंबर से ही फॉर्म भरना शुरू किया जा चुका है।
Bihar Mukhymantri Udyami Yojana Online Apply करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रियाओं को सावधानी पूर्वक फॉलो करें।
उद्यमी बिहार गवर्नमेंट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें
जो भी लोग बिहार के मुख्यमंत्री SC ST उद्यमी योजना या अन्य उद्यमी योजना में अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले Udyami Portal पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उद्यमी यूजर बिहार के रजिस्ट्रेशन पेज पर आ जाएं https://udyamiuser.bihar.gov.in/
- इस रजिस्ट्रेशन पेज में आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, इत्यादि सभी चीज भरनी है।
- अंत में आवेदन का प्रकार में आपको यह चुन ना है कि आप किस योजना के अंतर्गत अप्लाई कर रहे हैं।
- उदाहरण के लिए अगर आप एक महिला है तो आप महिला उद्यमी चुन सकती है। अन्यथा अगर आप सामान्य वर्ग से हैं और एक पुरुष है तो युवा उद्यमी का विकल्प चुन सकते हैं।
- उसके बाद आपको OTP प्राप्त करें के विकल्प पर क्लिक करना है और आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा जिसे आप वेरीफाई कर लेंगे।
- OTP वेरीफाई हो जाने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ही एक पासवर्ड मिला होगा। अगर आपके मोबाइल नंबर पर पासवर्ड नहीं आया है तो आप अपना ईमेल आईडी भी चेक कर सकते हैं।
- आपको यह पासवर्ड संभाल कर रखना है, क्योंकि इसी के माध्यम से आप इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।
बिहार उद्यमी पोर्टल पर लॉगिन करें
- अब आपको अप्लाई करने के दूसरे चरण में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है, जिसके माध्यम से आप उद्यमी पोर्टल के लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे। https://udyamiuser.bihar.gov.in/login
- पोर्टल पर आ जाने के बाद आपके यहां पर लोगिन करने के लिए अपना आधार नंबर और अपने पासवर्ड को टाइप करना है।
- लॉगिन हो जाने के बाद आप पोर्टल के होम पेज पर आ जाएंगे जहां पर आपको मुख्यमंत्री उद्यमी योजना फॉर्म दिखाई देगा।
- योजना फार्म पर पंजीकरण संख्या लिखी होगी, जिसे आप नोट कर लेंगे। क्योंकि इसके माध्यम से ही आगे की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।
उद्यमी योजना आवेदन फार्म भरे
पोर्टल पर दिए गए आवेदन का प्रपत्र यानी उद्यमी योजना एप्लीकेशन फॉर्म को आपको कुछ चरणों में भरना होगा। इसमें 5 चरण को शामिल किया गया है।
व्यक्तिगत जानकारियां भरें
- पहले चरण में आपको अपने व्यक्तिगत जानकारियां भरनी है, जिसमें आप अपना नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, पता, इत्यादि सब भरेंगे।
- कुछ व्यक्तिगत जानकारी पहले से ही भरी हुई आएगी क्योंकि आपने रजिस्ट्रेशन के समय अपनी कुछ जानकारी दी हुई थी।
- साथ ही इसमें आपको अपनी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता भी भरनी होगी जैसे आपने ईट किया हुआ है या डिप्लोमा किया हुआ है इत्यादि।
- उसके बाद आप SAVE बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जायेंगे।
शैक्षणिक योग्यता भरे
- अब आपके सामने ऑप्शन आएगा शैक्षिक विवरण जोड़ें तो आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने शैक्षणिक योग्यता भरने का फॉर्म खुलकर आएगी जहां पर आप अपने कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की रोल नंबर और पास करने के साल के बारे में जानकारी देंगे।
- इसके अलावा अगर आपने किसी अन्य प्रकार का प्रशिक्षण लिया है तो आप उसके बारे में भी जानकारी भरेंगे। जैसे अगर आपने udyami के माध्यम से कोई सर्टिफिकेट सन कोर्स किया है तो उसकी जानकारी भरनी है।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको जोड़े के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ाना है।
व्यवसाय का विवरण भरें
- व्यवसाय का विवरण भरने के लिए आपको सबसे पहले व्यवसाय का विवरण पृष्ठ पर जाएं के विकल्प पर क्लिक करना है और आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- फिर आपको यहां पर अपने व्यवसाय से संबंधित सभी जानकारियां भरनी होगी। आपको वह व्यवसाय का नाम एवं पता एवं अन्य जानकारियां भरनी है, जो आप करने वाले हैं।
- सभी जानकारियां भरने के बाद Save बटन पर क्लिक कर दें।
अगर अभी तक अपने व्यवसाय का नाम नहीं सोचा है या आपको अभी इससे संबंधित पूरी जानकारी नहीं है तो आप इसे स्किप भी कर सकते हैं। और सीधे बैंक विवरण वाले पेज पर जा सकते हैं।
बैंक का विवरण भरें
- Save करने के बाद आपके सामने बैंक विवरण जोड़े का विकल्प आएगा जिस पर आप क्लिक करेंगे। अगर आपने इस विकल्प को स्कीप किया है तो आपको डायरेक्ट साइड में दिए गए बैंक विवरण के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- यहां पर आपको अपने उसे बैंक खाते की पूरी जानकारी भरनी है, जिसमें आप पैसा प्राप्त करना चाहते हैं।
- बैंक संबंधी जानकारियां भरने के बाद से बटन पर क्लिक कर दें और आगे बढ़े।
सभी दस्तावेज अपलोड करें
- जैसे ही आप Save बटन पर क्लिक करते हैं, आपके सामने दस्तावेज अपलोड करने का पेज खुलकर आ जाएगा। जहां पर आपको लिखे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- सभी अपलोड करने वाले अनिवार्य दस्तावेजों की जानकारी हमने ऊपर लेख में दी हुई है।
- सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है और आपके सामने आपका पूरा एप्लीकेशन फॉर्म एक साथ खुलकर आ जाएगा।
Form जमा करें
- आप अपने फार्म को अच्छे से जांच ले और अगर आप इसमें कुछ भी Edit करना चाहते हैं तो उसे संपादित करें पर क्लिक करके कर सकते हैं।
- अगर आपका आवेदन फार्म पूरी तरह से सही भरा हुआ है तो आपको नीचे दिए गए प्रति सूचना फॉर्म के टिक बॉक्स पर क्लिक करना है और फॉर्म जमा करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपको अब Final Submit पर क्लिक कर देना है।
Submit होते ही आपके सामने उद्योग विभाग की तरफ से एक सर्टिफिकेट मिलेगा, जो कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से संबंधित होगा। साथ ही इसमें एक Acknowledgment Number भी दिया होगा, जिसे आपको अपने पास रखना होगा।
आप चाहे तो उद्योग विभाग की तरफ से दिए गए इस प्रमाण पात्र को Print भी कर सकते हैं या अपने कंप्यूटर में Download करके रख सकते हैं। तो कुछ इस तरह से अब आपका पूरा फॉर्म भरा जा चुका है और उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
FAQ’s – Bihar Mukhymantri Udyami Yojana Online Apply
Ans- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का फॉर्म 15 सितंबर 2023 से भरना शुरू हो चुका है।
Ans- बिहार के वह सभी नागरिक जो अपना खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं वह इस योजना के लिए पात्र है। साथ ही उन्होंने इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की है। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां मिल पाई होगी, और अब आप आसानी से इस योजना में आवेदन कर सकेंगे।
जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार क्या है
बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें
बिहार निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें