राजस्थान शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें – एप्लीकेशन फॉर्म, लाभ, पात्रता, आवेदन

राजस्थान शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन २०२३ Rajasthan Sauchalay Online Registration:- भारत सरकार ने कई साल पहले से ही स्वच्छ भारत मिशन पर कार्य करना शुरू कर दिया है। इसी के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने भी अपने नागरिकों को पर्याप्त स्वच्छता सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई योजनाएं शुरू की है जिनमें से एक राजस्थान शौचालय योजना भी है।

इस योजना के लिए ग्रामीण परिवारों को शौचालय बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। पर यह वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए नागरिकों को Rajasthan Online Sauchalay Registration करना होगा।

ज्यादातर नागरिक ये नहीं जानते हैं कि राजस्थान शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें और इस योजना का लाभ कैसे उठाएं। इसलिए आज के इस लेख में हम यह समझेंगे कि राजस्थान में स्वच्छ भारत अभियान शौचालय ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें और रजिस्ट्रेशन कैसे करें? इसके अलावा शौचालय ग्रामीण योजना का लाभ, पात्रता एवं दस्तावेज क्या लगेंगे इसको भी डिटेल में बताया है, अतः लेख को पूरा पढ़ें।

राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना राजस्थान चिरंजीवी योजना में बीमारी लिस्ट चेक करें
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थानऑनलाइन राशन कार्ड में अपना नाम कैसे जोड़ें 

Contents

राजस्थान शौचालय योजना क्या है? Rajasthan Sauchalay Registration Kaise Kare

राजस्थान शौचालय योजना एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्वच्छ शौचालय प्रदान करना है। यह योजना स्वच्छ भारत मिशन का ही एक हिस्सा है। सरकार द्वारा इस स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण योजना के अंतर्गत IHHL मिशन की शुरुआत की गई है। जिसका फुल फॉर्म इंटीग्रेटेड हाउसहोल्ड सैनिटेशन प्रोग्राम है।

इस प्रोग्राम के अंतर्गत घरेलू स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। यह शौचालय योजना 2014 में लांच किया गया था। यह भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य शौचालयों का निर्माण करके और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर में स्वच्छता सुविधाएं प्रदान करके भारत को खुले में शौच मुक्त बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करना है। साथ ही सरकार राजस्थान शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया है।

यह योजना भारत के सभी राज्यों में चलाई जा रही है जिसमें से एक राज्य राजस्थान भी है और राजस्थान में जो भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग हैं उन्हें सरकार द्वारा अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। अतः राजस्थान के निवासी ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा Rajasthan Sauchalay Registration कर लाभ ले सकते हैं।

शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन राजस्थान – हाइलाइट्स

लेख का नामग्रामीण शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन राजस्थान
राज्य का नाम राजस्थान
शौचालय का लाभराजस्थान के गरीब परिवार
शौचालय निर्माण का उद्देश्यराज्य को शौच मुक्त एवं स्वच्छ बनाना
शौचालय आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन माध्यम द्वारा
शौचालय निर्माण अनुदान राशि₹12000 प्रति लाभार्थी
आफिशियल बेबसाइटक्लिक करें

राजस्थान स्वच्छ भारत मिशन शौचालय योजना का उद्देश्य क्या है?

Rajasthan Sauchalay Online Registration Purpose:- राजस्थान में ग्रामीण शौचालय योजना का मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों का निर्माण करके ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच करने की प्रक्रिया को खत्म करना है।

मिशन का उद्देश्य स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है और Safe Sanitation Practices को अपनाने के लिए बढ़ावा देना है।

राजस्थान शौचालय योजना के लाभ । Rajasthan Sauchalay Online Registration Benefits

राजस्थान ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना के कई सारे लाभ हैं जिनमें शामिल है –

  • बेहतर स्वच्छता और स्वास्थ्य
  • रोगों के प्रसार में कमी।
  • महिलाओं और बच्चों के लिए बढ़ी हुई सुरक्षा और गोपनीयता।
  • जीवन के स्तर में सुधार और गुणवत्ता में वृद्धि
  • स्वच्छ भारत मिशन में योगदान

राजस्थान शौचालय योजना के लिए पात्रता

अगर आप राजस्थान शौचालय योजना आवेदन / रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं और इस योजना के तहत वित्तीय लाभ पाना चाहते हैं तो आपको कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।

  • आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के घर में चालू शौचालय नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे का व्यक्ति होना चाहिए।
  • शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (राजस्थान) हेतु आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, शारीरिक रूप से विकलांग, सीमांत किसान, भूमिहीन श्रमिक, वर्ग से ही होना चाहिए।
  • आवेदक के पास शौचालय निर्माण के लिए जल की उपलब्धता हेतु पानी की टंकी और हाथ धोने की सुविधा होनी चाहिए।
  • आवेदक का BPL या APL राशन कार्ड होना चाहिए।

राजस्थान शौचालय निर्माण योजना या रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप प्रधानमंत्री शौचालय योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्न दस्तावेज होने जरूरी हैं।

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बी पी एल राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | Rajasthan Online Sauchalay Registration

अगर आप Rajasthan Online Sauchalay Apply / Registration करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया काफी आसान है। आपको केवल नीचे दिए गए चरणों का पालन करके ऑनलाइन राजस्थान शौचालय आवेदन करना है।

राजस्थान शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / आवेदन / Apply

  • सबसे पहले आप राजस्थान शौचालय पोर्टल पर चले जाएं। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • अब आपके सामने एक पोर्टल खुल कर आएगा जहां पर आपको स्क्रॉल करके सबसे नीचे की तरफ आ जाना है।
  • अब यहां पर आपको कई सारे योजना के नाम दिखाई दे रहे होंगे जिसमें से आप को Rajasthan Online Sauchalay Application Form भरकर आवेदन करने के लिए Application Form For IHHL वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
rajasthan-sauchalay-online-registration
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Swachh Bharat Mission (G) का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो कराएगा जहां पर आप Citizen Registration के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया Citizen Registration का फॉर्म खुलकर आएगा जहां पर आपको अपना सबसे पहले राजस्थान शौचालय योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • तो यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर लिखें फिर जिस के नाम से रजिस्ट्रेशन करना है उस व्यक्ति का नाम लिखें, Gender डाले, Address  लिखें और State सिलेक्ट करें। अब अंत में आप दिए गए Captcha Code को भरकर Submit बटन पर क्लिक कर दें।
  • सबमिट पर क्लिक करते हैं आपके इस स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा जहां पर आपको आपका लॉगइन आईडी और पासवर्ड बता दिया जाएगा।
  • यहां पर लिखा होगा कि आपका मोबाइल नंबर ही आपका लॉगइन आईडी है और आपके मोबाइल नंबर का अंतिम चार अंक आपका पासवर्ड होगा।

    Rajasthan Online Sauchalay Registration हेतु पोर्टल पर लॉगिन करे –

    • अब आप OK बटन पर क्लिक करेंगे।
    • राजस्थान ऑनलाइन शौचालय आवेदन करने के लिए इस पोर्टल पर लॉग इन करना होगा जिसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे।

    Login Link

    • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Sign in का Interface खुलकर आ जाएगा, जहां पर आप मोबाइल नंबर डालेंगे Get OTP पर क्लिक करेंगे। अब अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालेंगे और Security Code भरकर Sign in पर क्लिक करेंगे।
    • Sign in करने के बाद आपके सामने Change Password करने का विकल्प आ जाएगा, जहां पर आपको अपना Portal पर Login करने का Password Change करना होगा।
    • इसके लिए आप Old Password में अपने मोबाइल के अंतिम 4 अंकों का नंबर डाले। New Password में आप वह पासवर्ड डालें, जो आप वेबसाइट पर Login करने के लिए रखना चाहते हैं, और Change Password पर क्लिक कर दें।
    • क्लिक करते ही आपका Password Change हो जाएगा । अब आप राजस्थान शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए लॉग इन कर सकते हैं।
    • अब आपके सामने Screen पर आए PopUp पर Home पर क्लिक करना है।

      ऑनलाइन राजस्थान शौचालय आवेदन करें – Rajasthan Sauchalay Online Registration

      • क्लिक करने के बाद आपको नीचे दिए गए Image ऐसा Page जैसा खुलकर आ जाएगा।
      • आपको पेज के बाई तरफ दिए गए पेंसिल के निशान पर क्लिक करना है और New Application बटन पर टैप करना है।
      • अब आपके सामने राजस्थान ऑनलाइन शौचालय एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
      • आपको यह IHHL Application Form सावधानीपूर्वक भरना होगा, जहां पर आपको अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारियां भरनी होंगी। 
      • सभी जानकारियां भरते समय आपको यह भी ध्यान रखना है कि राजस्थान शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए अपना नाम और आधार नंबर भरकर Verify आधार नंबर पर क्लिक करना है और OTP के माध्यम से आपका आधार कार्ड Verify हो जाएगा।
      • व्यक्तिगत जानकारियां भरने के बाद अब अगले सेक्शन में आपको अपना बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारियां भरनी होगी, ताकि आपके खाते में सहायता की राशि भेजी जा सके।
      • तो Bank Account Detail भरते समय आपको IFSC Code भरने के बाद Know Your IFSC Code पर क्लिक करना है और अपने बैंक का IFSC Code Verify करना है। इसके लिए आपको किसी OTP की जरूरत नहीं है।
      • सभी बैंक संबंधी जानकारियां भरने के बाद सबसे नीचे आपको अपने बैंक पासबुक की स्कैन फोटो कॉपी यहां पर अपलोड करनी होगी। जहां पर अब Choose फाइल पर क्लिक करके उसकी फोटो कॉपी अपलोड कर सकते हैं।
      • अब जैसे ही आप अपने बैंक पासबुक का स्केन कॉपी यहां पर अपलोड कर देते हैं आपको Apply बटन पर क्लिक करना है।
      • क्लिक करते ही आपके सामने आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा जहां पर यह लिखा हुआ दिखाई देगा कि आपका Rajasthan Shauchalay Yojana Registration Successfully Complete हो चुका है।

        ऑनलाइन राजस्थान शौचालय आवेदन Status Check

        • इसके साथ ही यहां पर राजस्थान ऑनलाइन शौचालय Application Number भी लिखा हुआ होगा जिससे आपको अच्छे से नोट कर लेना है ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर पाए।
        • अब आप OK बटन पर क्लिक करेंगे और वापस से ही उस फॉर्म वाले पेज पर आ जाएंगे।
        • अब आप पेज के बाएं तरफ दिए गए पेंसिल के icon पर क्लिक करेंगे और View Application के बटन पर टाइप करेंगे।
        • क्लिक करते ही आपके सामने राजस्थान शौचालय ऑनलाइन ग्रामीण का एप्लीकेशन स्टेटस दिख जाएगा। जहां पर आप Track Status पर क्लिक करके यह भी देख सकते हैं कि आपका Application Approve किया गया है या नहीं।

        राजस्थान शौचालय की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

        अगर आपने Rajasthan Online Sauchalay Application Form भर दिया है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और अब आप यह देखना चाहते हैं कि स्वच्छ भारत मिशन राजस्थान लिस्ट में आपका नाम है या नहीं तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

        1.शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन राजस्थान के लिए पात्र व्यक्तियों का नाम देखने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

          2. इस पोर्टल पर आज आने के बाद आपको Know About your SBM पर क्लिक करना है।

          Rajasthan-Online-Sauchalay-Application-Form-kaise-bhare

          क्लिक करने के बाद नागरिकों को Rajasthan Gramin Sauchalay list में नाम देखने के लिए सर्च बार में अपने जिले का नाम सर्च करना है।

          3. जब आपको आपके जिले का नाम मिल जाता है तो आप यह देख सकेंगे कि आपके जिले में ग्रामीण शौचालय योजना का लाभ लेने वाले कुल लाभार्थियों की संख्या कितनी है।

          4. अब उसके बगल में आप अधिक जानकारी के बटन पर क्लिक करेंगे।

          5. क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके पंचायत समिति का नाम भी आ जाएगा। तो अब आपको अपने पंचायत समिति के नाम के आगे वाले अधिक जानकारी के बटन पर क्लिक करना होगा।

          6. क्लिक करते ही आपके सामने एक और लिस्ट खुलकर आएगी जहां पर आपके ग्राम पंचायत का नाम होगा। तो अब आप अपने ग्राम पंचायत के सामने दिए गए अधिक जानकारी के विकल्प पर क्लिक करेंगे।

          7. अब आपके सामने आपके गांव के नाम की लिस्ट भी खुलकर आएगी। तो अब आप अपने गांव के नाम के आगे वाले अधिक जानकारी के बटन पर क्लिक करेंगे।

          8. अब आपके सामने एक और नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर स्वच्छ भारत मिशन राजस्थान लिस्ट में लाभार्थी का नाम लिखा हुआ दिखाई देगा।

          rajsthan-shuchalay-gramin-yojana-list-name-check-kare-online

          9. तो यहां से आप अपना नाम राजस्थान ग्राम पंचायत शौचालय सूची 2023 में चेक कर सकते हैं कि आप को इसका लाभ मिलने वाला है या नहीं। इस प्रकार जिन लोगों ने भी राजस्थान ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन किया है वो अपना नाम शौचालय लिस्ट में देख सकते हैं।

          FAQ’s – ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन राजस्थान फॉर्म pdf

          Q. मोबाइल से शौचालय ऑनलाइन कैसे करें?

          Ans-

          राजस्थान में शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इसके लिए अप्पको सबसे पहले swachhbharatmission.gov.in पर चले जाएं। अब यहां पर आप Application Form For IHHL पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन करें और फिर इस पेज पर लॉगिन करके फ्री शौचालय के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में हम ने आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी दी है।

          Q. प्रधानमंत्री शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें?

          Ans- प्रधानमंत्री शौचालय योजना के लिए आवेदन करने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत में प्रधान से संपर्क कर सकते हैं। अन्यथा आप ऑनलाइन swachhbharatmission.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

          Q. शौचालय की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

          Ans- अगर आप राजस्थान की शौचालय लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आप सबसे पहले jansoochna.rajasthan.gov.in पर चले जाएं। उसके बाद आप Know Your SBM बटन पर क्लिक करें। अब यहां पर आपको अपना डिस्ट्रिक्ट, पंचायत, गांव इत्यादि के माध्यम से अपना नाम देख सकते हैं। हमारे वेबसाइट पर हमने लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताइए।

          Q. प्रधानमंत्री शौचालय योजना उत्तर प्रदेश के लिए आवेदन कैसे करें?

          Ans- अगर आप प्रधानमंत्री शौचालय योजना मैं उत्तर प्रदेश राज्य से आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इस लेख में बताई गई प्रक्रिया का ही पालन करना होगा। बस यहां पर आप अपने स्टेट में राजस्थान की जगह पर उत्तर प्रदेश सिलेक्ट करें।

          Q. शौचालय ऑनलाइन फॉर्म राजस्थान PDF कैसे प्राप्त करें?

          Ans- अगर आप शौचालय के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको फॉर्म आपके पंचायत के प्रधान द्वारा दिया जाएगा।

          निष्कर्ष- Rajasthan Sauchalay Online Registration / application form

          आज के इस लेख में हमने राजस्थान शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की है। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको राजस्थान शौचालय योजना से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होगी।

          शौचालय योजना राजस्थान शिकायत के लिए अपने BDO ऑफिसर से इसकी शिकायत कर सकते हैं। नागरिक इस दिए गए लिंक पर क्लिक कर के सभी डिटेल को पढने के बाद निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर क्लिक कर के Rajasthan Sauchalay Yojana हेतु Shikayat  कर सकते हैं।

          यदि आप इस विषय पर कुछ अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

          Leave a Comment