राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2023 Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Registration:– राजस्थान सरकार माननीय अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में राज्य में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को प्रारंभ किया गया है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकृत राजस्थान के प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 10 लाख का कैशलेस बीमा कवरेज की सुविधा प्रदान की जाएगी। अतः चिरंजीवी योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान के नागरिकों को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा रजिस्ट्रेशन करना होगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु रजिस्ट्रेशन (Rajasthan Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2022 Registration) प्रक्रिया काफी सरल है।
अतः आज के पोस्ट में यही साझा करने वाले हैं कि राजस्थान निवासी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन या आवेदन कैसे करें (Rajasthan Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2022 Registration Kaise Kare).
साथ ही यह भी साझा करेंगे कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु आवश्यक पात्रता (Eligibility) एवं दस्तावेज (Documents) क्या लगेंगे? चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से संबंधित सभी जानकारी डिटेल में जानने के लिए पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करें | राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें | पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें |
Contents
- 1 चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है, रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- 2 हाइलाइट्स: मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु रजिस्ट्रेशन
- 3 चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन आवश्यक पात्रता।
- 4 Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 5 चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन हेतु पात्र परिवार
- 6 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / आवेदन प्रक्रिया 2022
- 7 ऑनलाइन चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- 8 1.) एसएसओ पोर्टल के माध्यम रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- 9 2.) E–Mitra पोर्टल द्वारा चिरंजीवी योजना हेतु रजिस्ट्रेशन
- 10 चिरंजीवी बीमा योजना हेतु ऑफलाइन आवेदन कैसे करें 2022
- 11 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ व विशेषताएं
- 12 सारांश – Rajasthan Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Registration
- 13 FAQ – Rajasthan CM Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Apply
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है, रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान में शुरू किया गया एक स्वास्थ्य योजना है जिसके अंतर्गत राजस्थान के लघु एवम सीमांत कृषक, संविदाकर्मी, गरीब निराश्रित व असहाय परिवारों को निःशुल्क चिकित्सकीय इलाज उपलब्ध कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में होने वाले सभी खर्चों को सरकार स्वयं उठाएगी (बीमा प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वाहन किया जाएगा)। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरकार द्वारा ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल भी जारी किया गया है।
अतः जिन भी नागरिकों को (लघु व सीमांत कृषक, संविदा कर्मी एवं अन्य लाभार्थी) रजिस्ट्रेशन करना हैं वो ऑनलाइन माध्यम या फिर ई मित्र के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन या आवेदन (Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Registration) करवा सकते हैं।
हाइलाइट्स: मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु रजिस्ट्रेशन
पोस्ट का नाम | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु रजिस्ट्रेशन के आवेदन कैसे करें राजस्थान? |
विभाग | स्वास्थ्य विभाग राजस्थान |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
उद्देश्य | ऑनलाइन चिरंजीवी योजना हेतु आवेदन करें |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन आवश्यक पात्रता।
Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Registration Benificiary:- राजस्थान के जो भी नागरिक चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु आवेदन या अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास निम्नलिखित पात्रता होना अति आवश्यक है।
- नागरिक राजस्थान का स्थाई निवासी हो।
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 (SECC) के लाभार्थियों को पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं।
- लघु एवं सीमांत कृषक, संविदाकर्मी, निराश्रित एवं असहाय परिवार
- सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र व्यक्ति।
Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज
राज्य के कृषक, संविदा कर्मी, सामाजिक आर्थिक जनगणना व राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के पात्र व्यक्तियों को चिरंजीवी योजना हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में निम्नलिखित दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।
- चिरंजिवी स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन करने के लिए जन आधार नंबर या जन आधार पंजीयन रसीद होना अनिवार्य।
- जन आधार कार्ड न होने पर सर्वप्रथम जन आधार नामांकन करवाना अनिवार्य।
- नागरिक के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है।
- अन्य पहचान पत्र जैसे कि पैन कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।
- नागरिक का पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र।
- नागरिक के बैंक खाते का विवरण
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन हेतु पात्र परिवार
इस योजनार्न्तगत पात्र परिवार दो प्रकार की श्रेणियों में विभक्त किया गया है-
- निःशुल्क लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणीः- राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ऐसी श्रेणी के पात्र परिवारों के प्रीमियम का 100 प्रतिशत भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है। वर्तमान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अर्न्तगत पात्र परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसईसीसी) 2011 के पात्र परिवार, राज्य के सरकारी विभागों/बोर्ड/निगम/सरकारी कम्पनी में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु सीमांत कृषक एवं गत वर्ष कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार निःशुल्क श्रेणी में सम्मिलित है।
- रू 850/-प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणीः-राज्य के वें परिवार जो निःशुल्क पात्र परिवारों की श्रेणी में नही आते एवं सरकारी कर्मचारी/पेंशनर नही है तथा मेडिकल अटेंडेंस रूल्स के तहत् लाभ नहीं ले रहे है वें निर्धारित प्रीमियम का 50 प्रतिशत अर्थात् रू 850 प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर योजना का लाभ ले सकते है। प्रीमियम का शेष 50 प्रतिशत भाग सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / आवेदन प्रक्रिया 2022
राजस्थान के निवासियों को Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana हेतु Registration करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करें।
नोट:– चिरंजीवी योजना में स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये आपको सबसे पहले अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी। इसे आप sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट लिंक पर जाकर बना सकते है।
ऑनलाइन चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
राजस्थान के निवासियों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने के लिए राजस्थान सरकार एसएसओ पोर्टल एवं ई–मित्र पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन/ आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करा रही है। दोनों ही प्रक्रियाओं द्वारा चिरंजीवी योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया को साझा किया गया है।
1.) एसएसओ पोर्टल के माध्यम रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये होम पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपनी एसएसओ आईडी से log-in करें।
- लॉगिन करने के बाद राजस्थान एसएसओ डैशबोर्ड के Search ऑप्शन में ABMGRSBY APP लिखकर सर्च करें।
- अब इसके बाद मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर नागरिक को Registration For Chiranjeevi Yojana के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब इसके बाद नागरिक के सामने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे गए सभी डिटेल को भरना होगा।
- सभी आवश्यक डिटेल भरने के बाद नागरिक को आवश्यक दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
- इस प्रकार कोई भी नागरिक आसानी से एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं।
- नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु अप्लाई करने में यदि कुछ दिक्कत आती है तो इस दिए गए लिंक पर क्लिक कर वीडियो देख सकते हैं।
2.) E–Mitra पोर्टल द्वारा चिरंजीवी योजना हेतु रजिस्ट्रेशन
राजस्थान ई मित्र पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के नागरिकों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को SSO portal पर redirect कर दिया गया है। अर्थात यदि राजस्थान ई मित्र एप कल के जरिए चिरंजीवी योजना के लिए आवेदन करते हैं तो आप सीधे एसएसओ पोर्टल पर आ जाएंगे।
चिरंजीवी बीमा योजना हेतु ऑफलाइन आवेदन कैसे करें 2022
यदि किसी नागरिक को एसएसओ पोर्टल के माध्यम से चिरंजीवी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो वह ऑफलाइन माध्यम द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु आवेदन कैसे करना है उसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरने व जमा करवाने के लिए नागरिक को अपनी ग्राम पंचायत स्तर पर या ब्लॉक स्तर पर हो रहे पंजीकरण शिविर में जाना होगा।
- अब राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए नागरिक को सबसे पहले आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा।
- इसके बाद वहाँ पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन फॉर्म / पंजीकरण फॉर्म एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जाति, इत्यादि जानकारी आदि को भरना होगा।
- अब चिरंजीवी योजना एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
- अब इसके बाद चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एप्लीकेशन फॉर्म और दस्तावेजों को पंजीकरण शिविर में जमा करना होगा।
- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शिविर द्वारा एक रिसिप्ट प्रदान की जाएगी जिसमें की रजिस्ट्रेशन नंबर या रेफरेंस नंबर होगा। इस नंबर को संभाल कर रखना होगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ व विशेषताएं
1. Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana के माध्यम से राजस्थान के प्रत्येक परिवार को ₹1000000 तक के कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
2. इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियों को पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है।
3. आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लघु व सीमांत कृषक, संविदा कर्मी एवं अन्य लाभार्थी खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर ई मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
4. इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए जन आधार नंबर या जन आधार पंजीयन रसीद होना अनिवार्य है।
5. यदि आपके पास जन आधार कार्ड नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम जन आधार नामांकन करवाना होगा।
6. लाभार्थी द्वारा 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल 2021 तक खुद या फिर ई मित्र के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
7. योजना का लाभ 1 मई 2021 से ।
8. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार, लघु एवं सीमांत कृषक व संविदा कर्मी का बीमा प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वाहन किया जाएगा।
9. इसके अलावा अन्य परिवारों को ₹850 प्रति वर्ष प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
सारांश – Rajasthan Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Registration
दोस्तों ऊपर की पोस्ट में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु रजिस्ट्रेशन / आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया को साझा किया गया है। जैसे कि ऑनलाइन माध्यम द्वारा एसएसओ पोर्टल पर चिरंजीवी योजना (राजस्थान) हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर कैसे अप्लाई करें।
साथ ही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकरण के लिए (प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष मिलने वाले 10 लाख रुपए तक के इलाज) आवश्यक पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज क्या है इसकी भी सूची दी गई है। मुझे आशा है कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन हेतु बताई गई सभी प्रक्रिया आपको समझ में आ गई है।
FAQ – Rajasthan CM Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Apply
सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान में शुरू किया गया एक स्वास्थ्य योजना है जिसके अंतर्गत राजस्थान के लघु एवम सीमांत कृषक, संविदाकर्मी, गरीब निराश्रित व असहाय परिवारों को निःशुल्क चिकित्सकीय इलाज उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में होने वाले सभी खर्चों को सरकार स्वयं उठाएगी (बीमा प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वाहन किया जाएगा)।
हार्ट अटैक, न्यूरो, कैंसर, कोविड, ब्लैक फंगस, किडनी ट्रांसप्लांट, घुटना प्रत्यारोपण, डायलिसिस, लीवर ट्रांसप्लांट जैसे महंगे बीमारियों का निःशुल्क इलाज होगा।
आप योजना की वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in पर दिये गए लिंक पर या ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अपना निःशुल्क चिरंजीवी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास जन-आधार कार्ड, जन आधार कार्ड नंबर या जन-आधार पंजीयन रसीद में से किसी एक का होना आवश्यक है। इसलिए अगर आपने अभी तक जन-आधार नामांकन नहीं करवाया है, तो चिरंजीवी में रजिस्टर करने से पहले आप ई-मित्र पर जन आधार रजिस्ट्रेशन करवाएँ।
योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास जन-आधार कार्ड, जन आधार कार्ड नंबर या जन-आधार पंजीयन रसीद में से किसी एक का होना आवश्यक है। इसलिए अगर आपने अभी तक जन-आधार नामांकन नहीं करवाया है, तो चिरंजीवी में रजिस्टर करने से पहले आप ई-मित्र पर जन आधार रजिस्ट्रेशन करवाएँ।