उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन चालान का भुगतान या पेमेंट कैसे करें 2023 up traffic police challan online payment

UP traffic police challan online payment:- उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन चालान का पेमेंट करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट को जारी कर दिया है। कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से अपने वाहन के चालान का भुगतान ऑनलाइन माध्यम द्वारा करके रसीद प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश राज्य के निवास ट्रैफिक पुलिस ई चालान पोर्टल या मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से चालान को जमा कर सकते हैं।

अपने टू – व्हीलर या 4 व्हीलर वाहन का चालान जमा करने के लिए चालान नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, व्हीकल नंबर की मदद से कर सकते है। उत्तर प्रदेश आनलाइन ई चालान पेमेंट करने के लिए आरटीओ द्वारा जारी मोबाइल ऐप या UP Police Traffic App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हमें डिटेल में साझा किया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ट्रेफिक चालान का भुगतान ऑनलाइन कैसे करें (UP Traffic e challan Payment) ? साथ ही मोबाइल ऐप के जरिए यूपी ट्रैफिक ई चालान का पेमेंट कैसे करना है इसकी प्रक्रिया को भी साझा किया है। पोस्ट में बताए गए प्रत्येक प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करें।

ऑनलाइन दिल्ली ट्रेफिक पुलिस चालान पेमेंट कैसे करेंप्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
मध्य प्रदेश पशुधन बीमा योजना आवेदन कैसे करेंमहाराष्ट्र लेक लड़की योजना क्या है – रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन उत्तर प्रदेश ट्रैफिक ई चालान पेमेंट कैसे करें ? up traffic police challan online payment

यूपी ट्रैफिक पुलिस ई चालान पेमेंट करने से पूर्व अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, चालान नंबर, व्हीकल नंबर अपने पास अवश्य रखें और नीचे दिए गए सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करें।

1. उत्तर प्रदेश पुलिस ट्रेफिक ई चालान का भुगतान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट (echallan.parivahan.gov.in) पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

2. ऑनलाइन उत्तर प्रदेश ट्रेफिक चालान पेमेंट करने के लिए आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर लिखे पे ऑनलाइन (Pay Online) के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

up-challan-payment-jma-kaise-kare

3. पे ऑनलाइन (Pay Online) के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Challan Details का पेज खुलकर आ जायेगा। उत्तर प्रदेश के नागरिकों को इस पेज पर ई चालान पेमेंट करने के लिए चालान नंबर, व्हीकल नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर के विकल्प मिलेंगे।

uttar-pradesh-e-challan-payment-kaise-kare

4. दिए गए तीनों विकल्प (चालान नंबर, व्हीकल नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर) में से एक विकल्प को चुन कर डिटेल भरना होगा। उदाहरण के लिए हमने चालान नंबर को सिलेक्ट किया है।

5. चालान नंबर विकल्प को चुनने के बाद अपना चालान नंबर और कैप्चा कोड को भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद “Get Details” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

6. अब नागरिक के सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें की वाहन के चालान का डिटेल दिया होगा। ऑनलाइन यूपी ई चालान का भुगतान करने के लिए नागरिक को Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

7. उत्तर प्रदेश वाहन ट्रैफिक चालान का पेमेंट करने के लिए नागरिक डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न बैंकिंग मोबाइल ऐप जैसे कि Phone Pay, पेटीएम, Google pay का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट ऑनलाइन चेक – UP Challan List

चालान का मुख्य कारणपहली बार जुर्मानादूसरी बार जुर्माना
सामान्य अपराध के लिए₹500₹1500
बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर₹1000
वाहन तेज गति से चलाने पर₹1000₹2000
गाड़ी का बीमा ना होने पर₹1000
सीट बेल्ट ना लगाने पर₹1000₹1000
ड्राइविंग के समय मोबाइल पर बात करने पर₹1000
दुर्घटना संबंधित अपराध होने पर6 महीने की जेल तथा ₹5000 का जुर्माना1 साल की जेल तथा ₹10000 का जुर्माना
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर₹5000₹5000
रेस ड्राइविंग करने पर6 महीने से 1 साल तक पुलिस कस्टडी या 1000 – 5000 रुपए का जुर्माना6 महीने से 1 साल तक पुलिस कस्टडी या 1000 – 5000 रुपए का जुर्माना
इमरजेंसी में जा रही वाहनों को रास्ता ना देने पर6 महीने की जेल तथा ₹10000 का जुर्माना6 महीने की जेल और ₹10000 का जुर्माना
बिना गाड़ी कागजात के गाड़ी चलाने पर₹5000
नंबर प्लेट में धोखाधड़ी करने पर₹5000
नशे में हो कर गाड़ी चलाने पर6 महीने की पुलिस कस्टडी और ₹10000 का जुर्माना2 साल की जेल और ₹15000 का जुर्माना
ओवर लोडिंग के लिए₹2000 जुर्माना₹2000 जुर्माना
दो पहिया वाहनों के ओवरलोडिंग होने पर₹100 जुर्माना₹2000 जुर्माना और 3 महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रद्द
नाबालिक द्वारा गाड़ी चलाने परअगर कोई नाबालिक गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो वाहन का रजिस्टेशन रद्द कर दिया जाएगा| और नाबालिक 25 साल की उम्र तक लाइसेंस नहीं बना सकता| इसके साथ-साथ ₹25000 का जुर्माना और 3 साल की सजा, जिसमें मालिक और नाबालिक के अभिभावक दोनों दोषी माने जाएंगे।

सारांश – ऑनलाइन यूपी ई-चालान का भुगतान / पेमेंट कैसे करें

उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस चालान का पेमेंट करने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। ऑनलाइन यूपी चालान का भुगतान करने के लिए चालान नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, व्हीकल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन उत्तर प्रदेश ट्रैफक ई चालान का पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है तो ऑफलाइन माध्यम द्वारा भी चालान का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए नागरिक को नजदीकी जन सेवा केंद्र या पुलिस स्टेशन में जाकर चालान का भुगतान कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश ट्रैफिक चालान का पेमेंट करने के लिए आरटीओ ऑफिस द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन को भी लॉन्च किया गया है। मोबाइल ऐप को इस्तेमाल कर भी यूपी ट्रैफिक पुलिस चालान को जमा कर सकते हैं।

Leave a Comment