उत्तर प्रदेश आयुष्मान कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें?

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जो कि पीएम आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जाना जाता है, जिसके तहत रजिस्टर किये गए लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज़ करवाने का पैकेज दिया गया है. उत्तर प्रदेश पीएम आयुष्मान योजना की लिस्ट जारी कर दिया गया है. अतः उत्तर प्रदेश के नागरिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयुष्मान कार्ड की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं कि उनका आयुष्मान बन गया है या नहीं.

उत्तर प्रदेश आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें, इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया को आगे के लेख में साझा किया गया है. आयुष्मान कार्ड हेतु आवेदन करने के बाद आयुष्मान सूची में सरकार द्वारा नाम को जोड़ दिया जाता है. अतः नीचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं फॉलो करें.

Step by Step Process Ayushman Card List Uttar Pradesh Name Check

आयुष्मान कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन नाम देखने के लिए नागरिक अपने मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अतः आयुष्मान कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम कैसे चेक करना है नीचे दिए प्रक्रिया को देखें-

स्टेप 1:- PMJAY पोर्टल पर जायें .

ऑनलाइन यूपी आयुष्मान भारत योजना लिस्ट चेक करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Am I Eligible के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 2:– मोबाइल नंबर इंटर कर लॉगिन करें।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का ऑफिशियल वेबसाइट खोलने के बाद नागरिक को लॉगिन हेतु अपना मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को वेरीफाई करना होगा।

स्टेप 3:– अपने राज्य का नाम चुने।

लॉगिन होने बाद उत्तर प्रदेश नागरिकों को आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देखने के लिए State Name विकल्प में जाकर अपने राज्य का नाम (उत्तर प्रदेश) को चुनना होगा।

स्टेप 4:– नाम चेक करने हेतु विकल्प को चुनें।

उत्तर प्रदेश आयुष्मान कार्ड सूची में नाम को देखने के लिए विभिन्न तरीके उपलब्ध है। आप नीचे दिए गए किसी भी विकल्प को चुनकर आयुष्मान कार्ड की नई सूची में अपना एवं अपने परिवार का नाम चेक कर सकते हैं।

  • Search by name,
  • Search by HHD Number,
  • Search By Ration Card number,
  • Search By Mobile Number,
  • Search by UP MMJAAID

मैं यहां पर उदाहरण के लिए आवेदक के नाम से आयुष्मान कार्ड में नाम को देखने एवं डाउनलोड करने के प्रक्रिया को साझा किया है।

स्टेप 5:– अपना नाम एवं अन्य डिटेल भरें।

अपने नाम से आयुष्मान कार्ड लिस्ट सूची में नाम देखने के लिए उत्तर प्रदेश के नागरिक को Search by Name के विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद पूछे गए अन्य जानकारी को भरकर खोजें विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6:– आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम देखें।

यदि उत्तर प्रदेश के नागरिक का आयुष्मान कार्ड बन गया है तो खोज विकल्प पर क्लिक करते ही आयुष्मान कार्ड का डिटेल खुलकर आ जाएगा। यहां से नागरिक आयुष्मान कार्ड के डिजिटल प्रारूप को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सरपंच के खिलाफ शिकायत कैसे और कहाँ करें

आयुष्मान कार्ड एप्लीकेशन से लिस्ट में नाम देखें।

उत्तर प्रदेश के नागरिक आयुष्मान भारत योजना एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं। लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को देखें।

1. सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप को डाउनलोड करना होगा।

2. आयुष्मान ऐप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा।

3. फिर इसके बाद चेक एलिजिबिलिटी के विकल्प में जाना होगा।

4. इसके बाद आवश्यक जानकारी को भरकर आप उत्तर प्रदेश का आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं

यूपी के सभी जिलों की सूची जिनका आयुष्मान कार्ड उपलब्ध है।

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के आयुष्मान कार्ड सूची को ऑनलाइन पोर्टल पर जारी किया गया है। अर्थात जो भी नागरिक आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किए हैं वह अपने राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, अपने नाम, HHD नंबर आदि की मदद से लिस्ट में नाम को ऑनलाइन देख सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम ना होने पर क्या करें?

यदि आप आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करते हैं और आयुष्मान कार्ड सूची में आपका नाम नहीं आता है तो इसके कई सारे वजह हो सकते हैं। हो सकता है कि आपके द्वारा दिए गए डिटेल में कोई त्रुटि हो सकती है।

इसके अलावा यह भी हो सकता है कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आपके आवेदन को स्वीकार नहीं किया गया है। ऐसे विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होने पर आप आयुष्मान भारत योजना के तहत जारी किए गए हेल्पलाइन या टोल फ्री नंबर पर कॉल कर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर हमने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिस पर कॉल कर अपनी समस्या को बताकर समाधान पा सके हैं।

आयुष्मान कार्ड हेल्पलाइन नंबर – 14255

FAQ

आयुष्मान कार्ड को देखने के आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आयुष्मान कार्ड पोर्टल

आयुष्मान कार्ड बन गया है कैसे पता करें?

आपके द्वारा आवेदन किए हुए आयुष्मान कार्ड बन चुका है अथवा नहीं इसको पता करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने राशन कार्ड नंबर, अपने नाम, एचडी नंबर एवं मोबाइल नंबर से चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कितने तरीकों से चेक कर सकते हैं?

उत्तर प्रदेश आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑफिशियल वेबसाइट, आयुष्मान कार्ड ऐप एवं टोल फ्री नंबर की सहायता से चेक कर सकते हैं। साथ आयुष्मान कार्ड में आपका नाम शामिल किया गया है अथवा नहीं इसके लिए आपका मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर, आवेदन कर्ता का नाम की जरूरत पड़ेगी।

मैं मोबाइल में आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

नागरिक अपने मोबाइल पर आयुष्मान कार्ड आवेदक करता के नाम, राशन कार्ड संख्या, एचएचडी नंबर आदि से देख सकते हैं।

क्या ऑनलाइन डाउनलोड किया हुआ आयुष्मान कार्ड मान्य है?

जी हां यदि आपका आयुष्मान कार्ड खो गया है अथवा आयुष्मान कार्ड पर अंकित कोई डिटेल मिट गया है तो ऐसी स्थिति में आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर रजिस्टर्ड अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं।

Leave a Comment