राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 2023 Annapurna Food Packet Yojana

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना आवेदन:- भारत से गरीबी हटाने के लिए सरकार समय-समय पर कई तरह के प्रयास करती रहती है। ऐसे ही राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य के गरीबों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए मुख्यमंत्री annapurna food packet yojana शुरू की गई है।

यदि आप जानना चाहते हैं की annapurna food packet yojana क्या है तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। इस लेख के माध्यम से हम इस योजना की आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और सूची की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। तो चलिए लेख को शुरू करते हैं।

मुख्यमंत्री annapurna food packet yojana क्या है?

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत की गई है। इसकी शुरुआत वित्तीय वर्ष 10 फरवरी 2023 के दिन बजट सत्र के दौरान की गई थी। राज्य सरकार के इस योजना के माध्यम से राजस्थान के गरीब परिवार के लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ प्रदान किया जा रहा है।

राज्य में गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा फ्री annapurna food packet yojana चलाई गई है। इस योजना के तहत हर परिवार को हर महीने 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, 1 लीटर खाद्य तेल, 1 किलो चीनी और मसाले दिए जाएंगे।

राज्य सरकार की ओर से चलाई गई मुख्यमंत्री annapurna food packet yojana का लाभ राजस्थान के 1 करोड से परिवार को दिया जाएगा ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके।

Rajasthan mukhymantri nishulk annpurna food packet Yojana का उदेश्य

राजस्थान सरकार के द्वारा अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य इस बढ़ती हुई महंगाई में जरूरतमंद परिवारों को अतिरिक्त राशन उपलब्ध करवाना है ताकि गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति में वित्तीय सुधार किया जा सके।

हम सभी जानते हैं कि महंगाई हर रोज बढ़ती जा रही है और महंगाई की समस्या को लेकर गरीब परिवार आर्थिक रूप से हर रोज कमजोर होते जा रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री के द्वारा निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत की गई है।

Annapurna food packet yojana पर संक्षिप्त detail

योजना का नामMukhyamantri annapurna free food packet yojana
घोषित की गईमुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा
कब घोषणा हुई10 फरवरी 2023 बजट सत्र के दौरान
विभागफूड विभाग
राज्यराजस्थान
उदेश्यजरूरतमंद लोगों को अतिरिक्त राशन उपलब्ध करवाना
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्दी ही शुरू की जाएगी

Annapurna food packet yojana मे क्या क्या खाद्य समाग्री मिलेगी?

राजस्थान में शुरू की गई अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में जिन सामग्रियों का वितरण किया जाएगा उनकी सूची नीचे दी गई है :-

  • 1 किलो चीनी
  • 1 किलो नमक
  • 1 किलो चने की दाल
  • 1 लीटर सोयाबीन का तेल
  • 100 ग्राम मिर्ची पाउडर
  • 50 ग्राम हल्दी पाउडर
  • 100 ग्राम धनिया पाउडर

Annapurna food packet yojana के लिए  पात्रता

  • व्यक्ति राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक निम्न आय वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति परिवार का मुखिया होना चाहिए।
  • राज्य के जो नागरिक NFSA के तहत लिस्ट में होंगे, उन्हीं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना राजस्थान के लिए जरूरी दस्तावेज

Rajasthan Annapurna food packet Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए आवेदन करने के Process

महंगाई को देखते हुए राजस्थान में अन्नपूर्णा फूड पैकेज योजना की शुरुआत की गई है जिसके लिए लाभार्थियों का registration किया जा रहा है। Registration करने के लिए राज्य में जगह-जगह पर महंगाई राहत शिविर लगाए जा रहे हैं। जो भी व्यक्ति आवेदन करना चाहते हैं वह अपने नजदीकी महंगाई राहत शिविर में पहुंच कर आवेदन करवा सकते हैं।

इसके लिए आपको वहां पर एक form लेना होगा फिर form में पूछी गई सभी जानकारी को भरकर सभी required documents लगाकर महंगाई राहत शिविर के अधिकारी के पास जमा करवाने होंगे। इसके बाद आपको एक receipt दी जाएगी। आपका registration पूरा हो जाने के बाद इस योजना के माध्यम से आपको राशन डिपो से फूड पैकेट मिलने शुरू हो जाएगा।

Annapurna food packet yojana की list मे नाम कैसे check करे?

  1. इसके लिए सबसे पहले खाद्य सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in पर जाएं।
  2. अब आपके सामने इस वेबसाइट का homepage खुलेगा।
  3. इसमें ration card के विकल्प पर जाएं और उसमें दूसरा विकल्प ration card detail on state portal पर क्लिक करें।
  4. Click करने के बाद आपके सामने सभी राज्यों की list खुल जाएगी। इसमें से अपने राज्य का चुनाव कर ले।
  5. अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान राज्य का portal show होगा। वहां पर अपने जिले, ब्लॉक और ग्राम पंचायत को select कर ले।
  6. अब राशन कार्ड के प्रकार का चुनाव करें। इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड की list खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम check कर सकते हैं।
  7. अगर इस list में आपका नाम होगा तो आप free अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।

राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना का लाभ विशेषताएं

  • राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत फरवरी 2023 में की गई है।
  • इस योजना का उद्देश्य गरीबों को महंगाई से राहत देना है।
  • सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को नमक, चीनी, खाद्य तेल व मसाले इत्यादि प्रदान किए जाएंगे।
  • इस योजना के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा 3000 करोड का बजट तय किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ से अधिक परिवार को निशुल्क खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी।
  • इससे गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति भी संभल सकती है तथा भूखमरी तथा कुपोषण से छुटकारा मिलेगा।

निष्कर्ष- मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

दोस्तों, अपने इस लेख के माध्यम से annapurna food packet yojana के बारे में जाना है। हम उम्मीद करते हैं कि अन्नपूर्णा foorld packet yojana से संबंधित दी गई जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी। आप इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह जरूरतमंद लोगो तक आसानी से पहुंच सके। 

इसी प्रकार की अन्य जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस web page के साथ जुड़े रहे। ऊपर दिए गए लेख से संबंधित यदि कोई प्रश्न आप हमसे पुछना चाहते है तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।

यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़े ऑनलाइन 
म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने दिल्ली ट्रेफिक पुलिस चालान पेमेंट कैसे करें

FAQ’s – Rajasthan Free Annapurna Food Packet Scheme

Q. 1) Annapurna food packet yojana Rajasthan eligibility क्या है?

1.) राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है। 2.) राजस्थान खाद्य सुरक्षा से जुड़ा होना चाहिए 3.) गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हो।

Q. 2) Annapurna yojana क्या है?

Ans. यह राजस्थान सरकार के द्वारा गरीबो के लिए चलाई गई योजना है। योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों को दाल, चीनी, नमक, तेल, मिर्च आदि उपलब्ध कराया जायेगा।

Q. 3) फ्री अन्नपूर्णा पैकेज फूड योजना कब से शुरू की गई?

Ans. 15 अगस्त 2023

Leave a Comment