मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले 2024 Mobile number se samagra id nikale

मोबाइल नंबर से आईडी कैसे निकाले l एमपी समग्र आईडी पोर्टल l परिवार समग्र आईडी मोबाइल से कैसे निकालें। समग्र आईडी देखे मोबाइल फ़ोन से । समग्र आईडी निकालना कैसे निकालें। Mobile number se samagra id nikale । samagra id kaise nikale mobile se

ऑनलाइन मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले 2024 Mobile number se samagra id nikale:- मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा समग्र पोर्टल को लांच किया गया है। इस पोर्टल की सहायता से मध्य प्रदेश के निवासी अपना परिवार या सदस्य समग्र ID का डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।

जिन भी नागरिकों ने एमपी परिवार समग्र आईडी (Samagra id) हेतु पंजीकरण किये हाँ वो अपने समग्र आईडी को मोबाइल नंबर से निकाल (Mobile number se samagra id nikale) सकते हैं।

दोस्तों, आज के इस लेख में यही बताने वाले हैं कि ऑनलाइन माध्यम द्वारा मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले 2022 Mobile number se samagra id nikale? नागरिकों को मोबाइल नंबर से परिवार समग्र आईडी (Samagra id by Mobile no) निकालने के लिए उसी नंबर का इस्तेमाल करना होगा जो एमपी समग्र पोर्टल से लिंक है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में नाम कैसे देखेंसंबल योजना श्रमिक पंजीयन स्थिति कैसे चेक करें
पीएम किसान योजना स्टेटस कैसे देखेंटोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी देखें

परिवार समग्र आईडी क्या है? FAMILY Samagra id by Mobile number

मध्य प्रदेश शासन द्वारा समग्र पोर्टल को लांच किया गया है जिसके तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को परिवार Samagra ID (कुल आठ अंक) एवं सदस्य आईडी (कुल 9 अंक) उपलब्ध कराया जा रहा है। इस समग्र पोर्टल पर एमपी के प्रत्येक परिवार के सदस्यों का का डेटाबेस होगा जिससे कि राज्यों में लागु किये जाने वाले योजनावों के लिए अलग से सदस्यों की जानकारी न लेना पड़े।

अतः समग्र पोर्टल पर पंजीकृत हितग्राही किसी भी योजनाओं हेतु पात्रता रखता हैं तो उसे नियमानुसार योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा।

यदि मध्यपदेश का कोई भी नागरिक समग्र पोर्टल पर Parivar samgra ID हेतु आवेदन कर चुके हैं और नागरिक का मोबाइल नंबर पोर्टल पर रजिस्टर है तो वें अपने मोबाइल नंबर से अपनी समग्र आई डी सर्च कर सकते है। रजिस्टर Mobile Number se Samagra ID Kaise Nikale, इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रियाओं को फॉलो करें।

परिवार समग्र आईडी कैसे निकालें मोबाइल से – हाइलाइट्स

पोस्ट का नाममोबाइल नंबर से अपना समग्र आईडी निकालें / देखें / खोजें
विभाग का नामसमग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, मध्य प्रदेश शासन
उद्देश्यसरकारी योजनावों का लाभ समग्र ID के अंतर्गत प्राप्त करना
लाभार्थीएमपी के निवासी
देखने की प्रक्रियाऑनलाइन माध्यम
आधिकारिक पोर्टलsamagra.gov.in

Mobile Number se Family Samagra ID Kaise Nikale?

Mobile Number Se Samagra ID Online Check Kaise Kare:– मध्य प्रदेश के नागरिकों को अपने मोबाइल नंबर की सहायता से समग्र परिवार आईडी या सदस्य आईडी निकालने के लिए समग्र पोर्टल पर मोबाइल नंबर का रजिस्टर होना आवश्यक है। यदि नागरिक का मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल पर लिंक है तो वह निम्नलिखित प्रक्रियाओं द्वारा अपना परिवार समग्र आईडी निकाल सकते हैं।

प्रक्रिया 1:- सर्वप्रथम एमपी समग्र पोर्टल (samagra.gov.in) पर जायें।

नागरिकों को Mobile से Family Samagra ID निकालने के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी की गयी आधिकारिक समग्र पोर्टल पर जाना होगा। एमपी निवासी इस दिए गए लिंक पर क्लिक कर के सीधे ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

प्रक्रिया 2:- अब समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें विकल्प पर क्लिक करें।

समग्र पोर्टल के होम पेज पर जाने के बाद होम पेज पर (समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें) का विकल्प दिखाई देगा। अब इसके बाद दिए विकल्प में जाने के बाद आवेदक को (e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें) के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि इस नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

mobile-se-samagra-id-nikale-online

प्रक्रिया 3:- अब मोबाइल नंबर द्वारा खोजें विकल्प पर जायें।

अपने मोबाइल फ़ोन के नंबर से समग्र ID खोजने के लिए (Mobile number se samagra id nikalane hetu) नए पेज के प्रोफाइल देखिये ऑप्शन में जाना होगा। अब इसके बाद आवेदक के सामने मोबाइल नंबर द्वारा खोजें का विकल्प दिखेगा। आवेदक को इस आप्शन पर क्लिक करना होगा। नीचे दिए गए चित्र में देखें।

mobile-number-se-samagra-id-nikale
mobile-number-se-samagra-id-nikale

प्रक्रिया 4:- समग्र आईडी देखने या निकालने के लिए डिटेल भरें।

अब नागरिक के सामने एक नया पेज (समग्र सदस्य की प्रोफाइल देखें) खुलकर आ जायेगा। नागरिक को अपना परिवार समग्र आईडी मोबाइल से निकालने के लिए निम्नलिखित डिटेल को भरना होगा।

  • नागरिक का रजिस्टर मोबाइल नंबर (Member Mobile Number)
  • मेम्बर या सदस्य का आयु सीमा (Member Age Group)
  • सदस्य के नाम का पहला दो अक्षर (First two letters of member’s name)

सभी डिटेल भरने के बाद मध्यप्रदेश के नागरिक को समग्र आईडी डिटेल निकालने के लिए दिए गए ऑप्शन देखे पर क्लिक करना होगा। जैसे ही नागरिक इस विकल्प पर क्लिक करेंगे उनके सामने समग्र परिवार आईडी का सदस्यों की सूची खुलकर आ जाएगी जिसमें कि नागरिक सभी डिटेल देख सकते हैं।

इस प्रकार कोई भी नागरिक घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपने मोबाइल नंबर से समग्र परिवार आईडी निकाल सकते हैं। यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन माध्यम द्वारा समग्र आईडी निकालने में किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो वह नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर परिवार समग्र आईडी निकलवा सकते हैं।

सारांश:– Mobile Number se Samgra Id Nikalne

Samgra ID by Mobile Number:- दोस्तों के ऊपर के पोस्ट में डिटेल में साझा किया गया है कि एमपी का नागरिक घर बैठे ही Mobile Number Se Samagra ID Kaise Khoje? जिन भी नागरिकों को Online Mobile Number se Samagra ID Nikalna है उन्हें तीन चीज जैसे कि मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग, सदस्य के नाम का पहला दो अक्षर की आवश्यकता पड़ेगी। मैं आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए सभी प्रक्रिया हैं आपको समझ में आ गई हैं।

FAQ – Mobile se Samagra ID Online Check Kaise Kare 2023

1. ऑनलाइन मध्य प्रदेश समग्र परिवार आईडी निकालने के लिए आधिकारिक पोर्टल क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट – samagra.gov.in

2. मोबाइल नंबर से परिवार आईडी कैसे निकालते हैं?

समग्र पोर्टल पर जायें >> समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें विकल्प में जायें >> मोबाइल नंबर द्वारा खोजें >> समग्र आईडी देखने या निकालने के लिए डिटेल भरें >> अपना समग्र परिवार ID देखें

3. सदस्य समग्र परिवार आईडी कितने नंबर का होता है?

एमपी सदस्य समग्र आईडी 9 अंको का होता है।

4. मध्य प्रदेश परिवार समग्र आईडी कितने नंबर का होता है?

परिवार समग्र आईडी 8 अंको का होता है।

Leave a Comment