एलपीजी आईडी कैसे निकाले :Indane Gas, Bharat Gas, HP Gas

कई लोगों ने एलपीजी सिलेंडर की गैस लाइन ले रखी है। ऐसे में जब भी लोगों को ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करना होता है या गैस कनेक्शन का पेमेंट करना होता है तो उसके लिए एलपीजी आईडी की जरूरत पड़ती है। कई लोग ऐसे हैं जो नहीं जानते हैं कि सभी गैस कंपनियों का एलपीजी आईडी कैसे निकाले या अपना एलपीजी आईडी कैसे पता करें?

इसलिए आज के इस लेख में हम विस्तारपूर्वक समझेंगे कि एलपीजी आईडी कैसे निकाले (Indane Gas, Bharat Gas, HP Gas)? यहां पर हम आपको ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा एलपीजी आईडी पता करने के तरीके के बारे में जानकारी देंगे। तो आइए लेकर शुरू करते हैं।

एलपीजी आईडी क्या है?

एलपीजी आईडी एलपीजी कनेक्शन देते समय उपभोक्ताओं को दिया गया एक यूनिट नंबर होता है। यह सभी उपभोक्ताओं के पहचान के रूप में कार्य करता है। एलपीजी कनेक्शन लेते समय यह आईडी उपभोक्ताओं को दी जाती है ताकि यह पहचान की जा सके कि किस उपभोक्ता द्वारा एलपीजी गैस कनेक्शन लिया गया है और उसका विवरण क्या है।

जब भी हम एलपीजी गैस कनेक्शन का पेमेंट करते हैं। या फिर एलपीजी सिलेंडर का ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो एलपीजी आईडी द्वारा ही एलपीजी प्रदाताओं को यह पता चल पाता है कि कौन से उपभोक्ता ने गैस सिलेंडर मंगाया है या पेमेंट किया है।

कोई भी उपभोक्ता अपनी एलपीजी आईडी के माध्यम से एलपीजी गैस कनेक्शन के विभिन्न सेवाओं तक पहुंच सकते हैं जैसे रिफिल बुकिंग, डिलीवरी स्टेटस पर नजर रखना और व्यक्तिगत जानकारी अपडेट करना इत्यादि।

17 अंकों का एलपीजी आईडी कैसे निकाले?

एलपीजी आईडी ऑनलाइन तरीके से बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं एलपीजी गैस तीन कंपनियों द्वारा प्रदान किया जाता है जिसमें Bharat Gas, HP Gas और Indane Gas शामिल है। तो आपको इन तीनों ही कंपनियों के गैस आईडी निकालने के बारे में जानकारी देंगे।

इंडेन गैस एलपीजी आईडी कैसे पता करें?

ऑनलाइन इंडेन एलपीजी आईडी ऑनलाइन पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

प्रक्रिया 1:- एलपीजी आईडी निकालने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके My LPG के ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है।

lpg-id-kaise-nikale-pta-kare

प्रक्रिया 2:- वेबसाइट पर आते ही आपको Click here to know you LPG ID का विकल्प मिलेगा जिस पर आप क्लिक करेंगे। क्लिक करने के बाद आपको अपनी कंपनी का नाम सिलेक्ट करना है। तो यहां पर हम इंडेन को सिलेक्ट कर लेंगे।

प्रक्रिया 3:- कंपनी का नाम सिलेक्ट करते ही आपके सामने Find Your LPG ID का पेज खोल कर आ जाएगा। यहां पर भी आपको दो विकल्प मिलेंगे Quick Search और Normal Search का। लाइए पहले हम कुछ सर्च द्वारा LPG ID पता करने का तरीका जानते हैं।

Quick Search विकल्प से LPG आईडी कैसे निकालें : प्रोसेस

प्रक्रिया 4:- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Captcha Code भरकर Proceed पर क्लिक करना है।

प्रक्रिया 5:- Proceed पर क्लिक करते ही सबसे पहले आपके मोबाइल पर एक OTP जाएगा, जिसे आप को Verify करना है। OTP Verify होते ही आपके सामने आपका LPG ID Number खुल कर आ जाएगा। अब आप यह 17 Digit LPG ID का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं।

Normal Search के विकल्प इंडेन गैस एलपीजी आईडी कैसे निकालें

👌 अब Quick Search के माध्यम से अगर आपको LPG ID चेक करने में कोई भी परेशानी आ रही है तो आप Normal Search का भी उपयोग कर सकते हैं।

👌 Normal Search के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर अपने राज्य का नाम जिले का नाम और Distributor का नाम और Consumer नंबर भरना होगा। Consumer नंबर आपको आपके LPG Gas Slender passbook में लिखा हुआ मिल जाएगा।

👌 यह जानकारियां सिलेक्ट करने के बाद अब आपको Captcha Code भरना है और Proceed पर क्लिक कर देना है।

👌 Proceed पर क्लिक करते ही आपका LPG ID आपके सामने खुलकर आ जाएगा। जिसे आप नोट कर के रख सकते हैं। तो इस तरह से आप Indane Gas Slender का LPG ID निकाल सकते हैं।

HP Gas कंपनी की LPG ID कैसे पता करें या निकालें । HP LPG ID Kaise Nikale

अगर आपके पास HP Company का गैस सिलेंडर है और आप इस कंपनी की LPG ID पता करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

👌 HP LPG ID Nikalane के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके My LPG की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.mylpg.in/) पर आ जाए।

👌 अब LPG ID निकालने के लिए वेबसाइट पर आने के बाद आपको Click here to know more LPG ID के विकल्प पर क्लिक करना है।

👌 क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर आपकी कंपनी का नाम चुनने के लिए आएगा जिसमें आप HP GAS के विकल्प को सिलेक्ट कर लेंगे।

👌 कंपनी का नाम सिलेक्ट करते ही आपके सामने Find your 17 Digit LPG ID HP Gas का पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे।

👌 यहां पर भी आपको Quick Search और Normal Search कर दो विकल्प मिलेंगे। आप दोनों में से किसी भी एक विकल्प का उपयोग करके अपनी LPG ID पता कर सकते हैं।

hp-gas-lpg-id-kaise-nikale

👌 Quick Search वाले विकल्प में आपको मोबाइल नंबर लिखना है और Captcha Code भरकर Proceed पर क्लिक करना है। ध्यान रहे कि यह मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो आपके HP GAS कनेक्शन के साथ रजिस्टर्ड हो।

👌 अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो आप Normal Search का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको राज्य का नाम जिले का नाम और Distributor का नाम सिलेक्ट करना होगा। उसके बाद अगर आपके पास Consumer नंबर है तो आप Consumer नंबर डालकर Captcha Code भरे और Proceed पर क्लिक करें।

👌 Proceed पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका एचपी गैस कनेक्शन का LPG ID खुलकर आ जाएगा। जिसे आप भविष्य के लिए कहीं पर भी लिखकर रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने 

भारत गैस LPG ID कैसे पता करें?

अब अगर आपने भारत गैस एजेंसी का LPG कनेक्शन लिया हुआ है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भारत गैस LPG ID नंबर पता कर सकते हैं या निकाल सकते हैं।

👌 ऑनलाइन Bharat Gas LPG ID Kaise Nikale, इसके लिए आपको फिर से MY LPG के विकल्प पर आना है और Click here to know your LPG ID के विकल्प पर क्लिक करना है।

👌 क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन कंपनियों के नाम आएंगे, जिनमें से आप भारत गैस के विकल्प को सिलेक्ट कर लेंगे।

👌 कंपनी का नाम सिलेक्ट करते ही आपके सामने दो विकल्प आ जाएंगे। जो कि Quick Search और Normal Search का होगा।

👌 आप यहां देख सकते हैं कि पिछले दो कंपनी के LPG ID आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से चेक कर सकते थे। परंतु भारत गैस कि LPG ID आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर द्वारा चेक नहीं कर सकेंगे।

👌 इसके लिए आपके पास Distributor का नाम और Consumer नंबर होना चाहिए। Quick Search या Normal search दोनों में से किसी भी विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।

👌 Quick Search वाले विकल्प में आपको Distributor का नाम और Consumer का नाम भरना है और Captcha Code भरकर Proceed पर क्लिक कर देना है। और आपका LPG ID नंबर खुलकर आ जाएगा।

👌 पर अगर आप Normal Search का उपयोग करना चाहते हैं तो यहां पर आपको राज्य का नाम जिले का नाम Distributor का नाम और Consumer नंबर सभी चीजें भरनी होगी और Captcha Code भरकर Proceed पर क्लिक करना होगा।

फिर आपके सामने LPG ID नंबर खुल कर आ जाएगा जिसका इस्तेमाल आप भविष्य में कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बंधन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें 

Customer Care Number पर कॉल करके LPG ID पता करें

👌 यहां पर दूसरा तरीका LPG ID पता करने का कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी है। यानी कि आप वेबसाइट के माध्यम से ही नहीं बल्कि कस्टमर केयर पर कॉल करके भी LPG ID नंबर जान सकते हैं।

👌 सभी एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान करने वाली कंपनियों का अपना एक अलग कस्टमर केयर नंबर होता है, जिस पर आप कॉल कर सकते हैं।

👌 जैसे- इंडेन गैस का कस्टमर केयर नंबर यह है। तो आपको इस नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल लगाना है।

👌 जैसे ही आपका Call connect हो जाता है तुरंत ही सामने से IVR द्वारा आपको आवाज सुनाई देने लगती है। जहां पर आप के Distributor का नाम और आपका Consumer नंबर बताया जाता है। जिसे आप को Verify करना होता है।

👌 यह जानकारी Verify होते ही आपको LPG ID पता करने का भी विकल्प मिलता है तो आपको उसी विकल्प वाले नंबर पर क्लिक करना है और आपको आपकी LPG ID पता चल जाएगी।

इसी प्रकार आप HP GAS या Bharat Gas की LPG ID पता करने के लिए आप 18233 3555 नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल कर सकते हैं और अपनी LPG ID पता कर सकते हैं।

FAQ’s –

Q. 17 अंकों की LPG ID क्या है?

Ans- 17 अंको की LPG ID एक ऐसी Unique number होती है, जो Consumer का पहचान होता है। इस LPG ID नंबर के माध्यम से गैस एजेंसी द्वारा Consumer की Details पता करा जा सकती है।

Q. मेरी LPG ID क्या है?

Ans- अगर आप LPG ID पता करना चाहते हैं तो आप इसके लिए इस लेख में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Q. मैं अपने 16 अंको की LPG ID कैसे ढूंढा?

Ans- LPG ID 16 अंकों की नहीं बल्कि 17 अंकों की होती है। अगर आप इसे पता करना चाहते हैं तो आप इस लेख में दिए गए Steps को Follow कर सकते हैं। हमने सभी कंपनियों के LPG ID नंबर पता करने की जानकारी दी है।

निष्कर्ष:

आज के इस लेख में हमने जाना कि एलपीजी आईडी कैसे निकाले? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको LPG ID पता करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप इस विषय पर कुछ अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Leave a Comment