ऑनलाइन मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं:– आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के नागरिकों को आयुष्मान कार्ड अथवा गोल्डन हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके तहत 500000 रुपए तक का इलाज नागरिक सूचीबद्ध हॉस्पिटल्स में निःशुल्क करवा सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना जोकि आयुष्मान जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है।
प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड अथवा आयुष्मान कार्ड बनवाकर उसकी मदद से प्रति वर्ष प्रति परिवार ₹500000 तक का स्वास्थ्य लाभ लेने की सुविधा प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों में है।
अतः दोस्तों आज के इस लेख में हमें यह बताने वाले हैं कि घर बैठे मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन? साथ ही आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता क्या है इसकी भी जानकारी को डिटेल में साझा किया है।
पीएम किसान योजना स्टेटस कैसे देखें | गाँव के सरपंच के खिलाफ शिकायत |
बंधन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें | लाडली बहना योजना लिस्ट चेक कैसे करें |
Contents
- 1 आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज / Documents
- 2 आयुष्मान कार्ड मोबाइल से बनवाने के लिए आवश्यक पात्रता
- 3 मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं / बनवाएं ऑनलाइन 2023
- 4 आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रता चेक करें
- 5 2. आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं या बनवाएं – रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- 6 3. आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन के बाद ekyc कैसे करें
- 7 ई केवाईसी करने का ऑनलाइन प्रक्रिया
- 8 अंत में –
- 9 FAQ –
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज / Documents
सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आयुष्मान कार्ड का लाभ उन्हें नागरिकों को दिया जाएगा जो कि जरूरतमंद है। अतः जरूरतमंद नागरिक ही अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनवा सके उसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।
- आवेदक करता का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वैध मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक कर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो
- अन्य पहचान पत्र (वोटर कार्ड, पैन कार्ड)
आयुष्मान कार्ड मोबाइल से बनवाने के लिए आवश्यक पात्रता
जो भी नागरिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपना आयुष्मान कार्ड अथवा गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते हैं उनके पास निम्नलिखित पात्रताओं का होना आवश्यक है।
- ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नागरिक को भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
- जो परिवार कच्चे मकानों में रह रहे हैं वह आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आयुष्मान भारत योजना कार्ड के लाभ हेतु कमजोर वर्ग के लोगों द्वारा अप्लाई किया जा सकता है।
- भूमिहीन व्यक्ति अथवा परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र है।
- ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोग अथवा दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग, आयुष्मान कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- शहरों में रह रहे हैं निराश्रित व्यक्ति भिखारी रेडी लगाने वाले व्यक्ति भी आयुष्मान कार्ड बनवाकर, सूचीबद्ध अस्पतालों में ₹500000 तक का निःशुल्क लाभ प्रतिवर्ष उठा सकते हैं।
- देश के आदिवासी एवं ट्रांसजेंडर भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड को बनवाकर अपना इलाज सम्बन्धित अस्पतालों में करवा सकते हैं।
मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं / बनवाएं ऑनलाइन 2023
भारत के नागरिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कुछ आवश्यक प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा। जैसे कि नीचे दिए गए सभी प्रक्रियाएं देख सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड कौन बनवा सकता है उसके लिए पात्रता चेक करें
1. आयुष्मान कार्ड बनवाने से पूर्व आधिकारिक पोर्टल पर अपनी पात्रता चेक करें।
2. पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करें।
3. ऑनलाइन ekyc प्रक्रिया को पूर्ण करें।
अतः जिन व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं इसकी प्रक्रिया मालूम नहीं है और नीचे दिए गए संपूर्ण प्रक्रिया को देखें।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रता चेक करें
1. मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनाने से पूर्व नागरिक सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपनी पात्रता चेक करें।
2. आयुष्मान योजना कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति पात्र है अथवा नहीं इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
3. आम नागरिक को आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर लिखे Am I Eligible के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसे कि नीचे दर्शाए गए चित्र में देख सकते हैं।
4. आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं या चेक करने के लिए अपना मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
5. अब आपके मोबाइल नंबर आए हुए ओटीपी को वेरीफाई करें। वेरीफाई करते आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
6. नए पेज पर नागरिक को अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा उसके बाद नागरिक अपने सुविधानुसार आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं पात्रता चेक करने के लिए नीचे दिए गए किसी विकल्प को चुनना होगा।
>> Search by Name, Search by HHD number, Search by Ration card number, Search by Mobile number इत्यादि।
7. दिए गए ऑप्शन में से कोई भी ऑप्शन चुनकर नागरिक पूछे गए डिटेल्स को भरकर खोजें पर क्लिक करें। इसके बाद नागरिक के सामने विवरण खुलकर आ जाएगा।
यदि व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र है तो उसका डिटेल खुलकर आ जाएगा। यदि पात्र नहीं है तो नो रिजल्ट लिखकर आ जायेगा।
2. आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं या बनवाएं – रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
Ayushman Card Online बनवाने के लिए नागरिक को स्वयं के द्वारा रजिस्ट्रेशन करना होगा। अतः आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
1. आयुष्मान कार्ड बनवाने अथवा रजिस्ट्रेशन के लिए नागरिक को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट नेशनल हेल्थ अथौरिटी setu.pmjay.gov.in पर जाना होगा।
2. अब इसके बाद नागरिक को रजिस्ट्रेशन के लिए होम पेज पर लिखे Register Yourself & Search Beneficiary क्लिक करना होगा।
3. क्लिक करने के बाद नागरिक के सामने एक नया फॉर्म खोल कर आ जाएगा जिसमें कि नागरिक को State, District Name, Mobile, Email, Name, Gender, DOB आदि को भरना होगा। सभी डिटेल्स को भरने के बाद सबमिट कर दें।
4. अब इसी पेज पर नागरिक को सेल्फ यूजर का विकल्प चुनकर अपने मोबाइल नंबर को भरना होगा जिसके बाद आए हुए ओटीपी को वेरीफाई करना होगा। वेरीफाई करते ही आप लॉगिन हो जाएंगे। इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
3. आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन के बाद ekyc कैसे करें
आयुष्मान कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नागरिक को ईकेवाईसी करना होगा। अक्सर ईकेवाईसी प्रक्रिया में नागरिकों को आधिकारिक वेबसाइट पर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
अतः वह अपने नजदीकी सीएससी सेंटर अथवा हॉस्पिटल में जाकर ईकेवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण करवा सकते हैं। हमने आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ईकेवाईसी करने की प्रक्रिया को भी साझा किया है।
ई केवाईसी करने का ऑनलाइन प्रक्रिया
1. आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नागरिकों को ekyc करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर Do Your eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
2. नागरिक को लॉगिन करना होगा।
3. लॉगिन कर लेने के बाद Biometric एवं Aadhaar Seed के विकल्प को चुनना होगा।
4. अब इसके बाद आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ई केवाईसी फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को भरकर सबमिट कर दें।
5. फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा जिसकी मदद से नागरिक अपने आयुष्मान कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
इस प्रकार ऊपर बताए गए सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करके नागरिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा मोबाइल फोन से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। जिन भी नागरिकों को यह नहीं पता है कि आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं वह नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
अंत में –
देश का कोई भी नागरिक आयुष्मान भारत योजना के तहत आवेदन कर अपना गोल्डन कार्ड अथवा आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड हॉस्पिटल में अपना इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं।
Online aayushman card banwane से पहले नागरिक को आधिकारिक पोर्टल पर अपनी पात्रता चेक करना होगा, उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को संपूर्ण कर ईकेवाईसी करना होगा।
सफलतापूर्वक ईकेवाईसी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नागरिक ऑनलाइन अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए नागरिक के पास एप्लीकेशन नंबर का होना आवश्यक है।
FAQ –
नागरिकों को अपना आयुष्मान कार्ड मोबाइल से ऑनलाइन बनाने के लिए पहले अपनी पात्रता चेक करनी होगी उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट setu.pmjay.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड की मदद से नागरिक देश में सूचीबद्ध हॉस्पिटल में अपना इलाज प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क करवा सकते हैं।
नागरिक अपनी पात्रता pmjay.gov.in पोर्टल पर चेक आयुष्मान हेल्थ कार्ड के लिए apply कर सकते हैं।
1. सबसे पहले अपना पात्रता चेक करें (pmjay.gov.in) पर, 2. इसके बाद दिए गए वेबसाइट पर setu.pmjay.gov.in अपना रजिस्ट्रेशन एवं ekyc करें।
नागरिक का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि
आयुष्मान हेल्थ कार्ड आवेदन के लगभग 15 दिनों के बाद बन जाता है जिसे मोबाइल मेसेज से सूचित कर दिया जायेगा।
भूमिहीन व्यक्ति, रेहड़ी लगाने वाले, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अपाहिज, ट्रांसजेंडर लोग आयुष्मान कार्ड को बनवा सकते हैं।
एप्लीकेशन का नाम – Ayushman Bharat PM-JAY