बैंक आईएफएससी कोड कैसे पता करें ऑनलाइन 2023 Bank IFSC Code Kaise Pta kare:– आज के इस डिजिटल युग में किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड कैसे पता करना है इसकी प्रक्रिया काफी आसान है। IFSC Code कोड को पता करने के लिए नागरिक अपने बैंक पासबुक अथवा मोबाइल नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
किंतु यदि नागरिक को अपने किसी सगे संबंधी को पैसा ट्रांसफर करना हो और ऐसी स्थिति में बैंक का आईएफएससी कोड पता ना हो तो नागरिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा सभी बैंकों के आईएफएससी कोड को पता कर सकते हैं।
अतः दोस्तों आज के इस आर्टिकल में यही बताने वाले हैं कि ऑनलाइन किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड कैसे पता करें (ank IFSC Code Kaise Pta kare)? IFSC Code को पता करने के लिए अन्य तरीकों को है साझा किया है। अतः पोस्ट में बताए गए सभी प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
ऑनलाइन श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें | टोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी देखें |
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करें | अब ऐसे आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़े ऑनलाइन |
Contents
बैंक आईएफएससी कोड क्या होता है और कैसे पता करें ?
IFSC का फुल फॉर्म होता है Indian finance system code. आईएफएससी कोड का इस्तेमाल तब किया जाता है जब एक बैंक से दूसरे बैंक में एनईएफटी, आरटीजीएस माध्यमों द्वारा फंड ट्रांसफर किया जाता है। अतः आईएफएससी कोड 11 कैरेक्टर का भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड होता है जोकि विभिन्न बैंकों के विशिष्ट शाखा को संदर्भित करता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा SBI, Punjab National Bank, union Bank, सेंट्रल बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया आदि का आईएफएससी कोड पता करने या निकालने के लिए नीचे दिए गए विभिन्न तरीकों को अपना सकते हैं।
- इंटरनेट बैंकिंग से बैंक का आईएफएससी कोड पता करें
- बैंक पासबुक द्वारा आईएफएससी कोड निकालें
- बैंक चेक बुक से बैंक आईएफएससी कोड पता करें।
- बैंक कस्टमर केयर नंबर द्वारा IFSC Code पूछें
- ऑनलाइन माध्यम द्वारा किसी बैंक का आईएफएससी कोड कैसे निकाले।
किसी बैंक का आईएफएससी कोड तुरंत कैसे पता करें
Bank IFSC Code Kaise Pta kare:- ऑनलाइन माध्यम द्वारा बैंकों का आईएफएससी कोड निकालने के लिए विभिन्न आधिकारिक पोर्टल जारी किए गए हैं। सर्वप्रथम आपका जिस भी बैंक के अकाउंट होल्डर है आप उस बैंक के अधिकारी पोर्टल पर जाकर भी अपने बैंक का आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं।
हमने यहां पर किसी एक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सभी बैंकों का आईएफएससी कोड निकालने के तरीका को सरल भाषा में साझा किया है।
1. नागरिकों को अपने बैंक का आईएफएससी कोड निकालने के लिए आरबीआई द्वारा जारी किए गए इस आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
2. आधिकारिक पोर्टल नागरिक को अपने बैंक का आईएफएससी कोड निकालने के लिए अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करना होगा।
3. बैंक का नाम सेलेक्ट करने के बाद नागरिक को अपने बैंक के ब्रांच शाखा का नाम लिखना होगा।
4. इसके बाद नीचे लिखे गेट बैंक डिटेल्स (Get Bank Details) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
5. क्लिक करने के बाद नागरिक के सामने संबंधित बैंक का आईएफएससी कोड एवं अन्य डिटेल खुलकर आ जाएंगे।
6. इस प्रकार कोई भी नागरिक घर बैठे ही बैंक ऑफ़ बरोड़ा, बैंक ऑफ़ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, एयरटेल पेमेंट बैंक, इंडियन बैंक इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कानारा बैंक आदि का IFSC Code ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
ऑफलाइन किसी बैंक का IFSC Code कैसे पता करें 2023
किसी भी बैंक का बैंक ग्राहक ऑफलाइन माध्यम द्वारा भैया अपने बैंक का आईएफएससी कोड आसानी से निकाल सकते हैं।
1. बैंक द्वारा बैंक ग्राहकों को उपलब्ध कराया गया पासबुक एवं बैंक चेक के माध्यम से भी अपने बैंक का आईएफएससी कोड निकाल सकते हैं।
2. जो भी नागरिक बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल बैंकिंग एप्प अथवा इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो वह अपने मोबाइल बैंकिंग एप इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन कर अपना आईएफएससी कोड निकाल सकते हैं।
3. अन्य तरीकों में नागरिक बैंकों द्वारा उपलब्ध कराए गए कस्टमर केयर नंबर अथवा टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपने बैंक का आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं।
बैंक कस्टमर केयर नंबर से आईएफएससी कोड कैसे पता करें?
विभिन्न बैंकों के बैंक ग्राहक बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपने बैंक का आईएफएससी कोड पूछ सकते हैं।
Bank Name | टोल फ्री नंबर |
आंध्रा बैंक (Andhra Bank) | 1800 425 1515 |
इलाहाबाद बैंक (Indian Bank) | 1800-4250-0000 |
बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank Of India) | 1800-103-1906/1800-220-229 |
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) | 18001024455 |
ऐक्सिस बैंक | 1860 419 5555 Agri and Rural: 1800 – 419 – 5577 |
केनरा बैंक | 1800 425 0018 |
फेडरल बैंक (Federal Bank) | 1800 425 1199 / 91- 4842630994 |
सिटी बैंक | 1860 210 2484 |
कॉर्पोरेशन बैंक (Union Bank of India) | 1800 425 3555 1800 22 2244 |
DCB बैंक | 1800225769 |
HDFC बैंक | 1800227227 |
ICICI बैंक | 1860 120 7777 Personal Banking 1800 103 8181 Private Banking 1860 120 6699 Corporate / Business Banking |
ICICI बैंक NRI | 1800 102 5600 |
IDBI बैंक | 18002094324 1800221070 |
इंडियन बैंक | 1800-4250-0000 |
यूनियन बैंक (Union Bank) | 18002082244 / 1800222244 |
ING Vysya (Kotak bank) | 1860-266-2666 |
कोटक महिंद्रा बैंक | 1860-266-2666 |
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) | 1800 180 2222 |
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) | 1800 425 3800 |
सिंडिकेट नंबर (Syndicate Bank) | 1800 3011 3333 |
DCB Bank | 022 6899 7777, 040 6815 7777 |
IDFC फर्स्ट बैंक | 1800 10888 |
Kotak Mahindra Bank | 1860 266 0811 / 1860 266 2666 |
सारांश – Bank IFSC Code Kaise Pta kare
बैंक का आईएफएससी कोड क्या है और कैसे पता करें इसकी प्रक्रिया को ऊपर के पोस्ट में बताया गया है। जैसे कि ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम द्वारा बैंक आईएफएससी कोड कैसे पता करें या निकालें। नागरिक विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल कर के अपने बैंक अकाउंट का IFSC Code को निकाल सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम द्वारा बैंक के IFSC Code को निकालने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा। उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर पूछे गए बैंक का नाम, बैंक शाखा का नाम भरकर किसी भी बैंक IFSC Code निकाल सकते हैं।
ऑफलाइन माध्यम से ग्रामीण बैंक अथवा निजी बैंकों के आईएफएससी कोड सर्च करने के लिए अपने बैंक पासबुक, बैंक चेक बुक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा बैंकों द्वारा टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के Bank Ka IFSC Code निकाल सकते हैं।
FAQ- बैंक आईएफएससी कोड कैसे पता करें
आईएफसी कोड (IFSC Code) का फुल फॉर्म “Indian Finance System Code” (भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता). जो की हर एक Bank Branch का Unique Code होता है जो कि बैंक के विभिन्न डिटेल्स को बताता है।
आईएफएससी कोड में कुल 11 करैक्टर होते हैं।
अपने बैंक का आईएफएससी कोड निकालने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीका अपना सकते हैं। ऑनलाइन तरीके में नागरिक को आरबीआई द्वारा उपलब्ध कराए गए आधिकारिक पोर्टल पर जाकर हमने बैंक का नाम है वह बैंक शाखा का नाम डालकर आईएफएससी कोड निकाल सकते हैं।