MP Ladli Behna Yojana Beneficiary List:- अलग-अलग राज्यों की सरकार अपने राज्यों के नागरिकों को अलग-अलग सुविधाएं प्रदान करती हैं। इन्हीं में से हाल में मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए एक लाडली बहना योजना शुरू की है, जिसके अंतर्गत महिलाओं को प्रतिमाह कुछ राशि प्रदान की जाएगी।
ऐसे में महिलाएं लाडली बहना योजना लिस्ट चेक करना चाहती हैं और यह देखना चाहती है कि उनका नाम इस योजना में शामिल है या नहीं।
इसलिए आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे और जानेंगे की लाडली बहना योजना लिस्ट चेक कैसे करें? साथ में यह भी समझेंगे की कौन सी महिलाएं इस योजना के लिए पात्र हैं और कौन सी नहीं। तो आइए लेख को शुरू करते हैं।
मध्य प्रदेश पशुधन बीमा योजना आवेदन कैसे करें | मध्य प्रदेश शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
मध्य प्रदेश समग्र आईडी डाउनलोड कैसे करें | संबल योजना श्रमिक पंजीयन स्थिति कैसे चेक करें |
Contents
लाडली बहना योजना क्या है?
लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया एक ऐसी योजना है जिसमें महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वह अपने और अपने बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान रख सके। इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश की महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की राशि प्रदान की जाएगी।
लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को पहले इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यह योजना सरकार द्वारा मुख्य रूप से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू किया गया है।
इस प्रकार लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन 25 मार्च 2023 से शुरू भी हो चुका है जिसके अंतर्गत महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन इस योजना के लिए करवा सकती हैं और लाभार्थी बन सकती हैं। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र महिलावों का नाम Ladli Behna Yojana Beneficiary List में जारी किया जायेगा।
लाडली बहना योजना का उद्देश्य
महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार हेतु इस योजना का शुभारम्भ हुआ है। लाडली योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना जिसके लिए महिलावों को आवेदन करना होगा उसके बाद उनका CM Ladli Behna Yojana List में नाम जारी किया जायेगा। इस योजना के अन्य उद्देश्य इस प्रकार हैं –
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के स्तर में सुधार लाना है।
- महिलाओं को सशक्त करना है और उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है।
- परिवार में महिलाओं के निर्णय को अभिमान मिल सके इसकी भूमिका को बढ़ावा देना है।
लाडली बहना योजना लिस्ट में नाम जारी हेतु पात्रता
लाडली बना योजना लिस्ट चेक करने से पहले हम यह जान लेते हैं कि कौन-कौन सी महिलाएं इसके लिए पात्र हैं और कौन-कौन सी महिलाएं इसके लिए अपात्र है।
- आवेदक मुख्य रूप से मध्यप्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
- महिलाएं शादीशुदा होने चाहिए। इसमें तलाकशुदा महिलाएं, विधवा महिलाएं, इत्यादि भी सम्मिलित हैं।
- महिला की आयु 23 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक होनी चाहिए।
Ladli Behna List के लिए अपात्रता
इस योजना में नीचे दी गई महिलाएं शामिल नहीं हो सकती हैं।
- इस योजना में वह महिलाएं शामिल नहीं हो सकती जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक हो।
- महिला के परिवार में अगर कोई व्यक्ति आयकर दाता हो।
- अगर महिला के परिवार में से कोई भी व्यक्ति भारतीय सरकार या राज्य सरकार के अंतर्गत कर्मचारी हो और रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
लाडली बहना योजना लिस्ट चेक कैसे करें?
लाडली बहना योजना का लिस्ट केवल वार्ड या ग्राम पंचायत विभाग के प्रमुख संभाग स्तरीय, जिला स्तरीय, कलेक्टर या डीपीओ, सीपीडीओ, नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर परिषद/ जनपद/ पंचायत इत्यादि के लोग ही निकाल सकते हैं और देख सकते हैं।
अगर कोई भी आवेदक इस योजना का लिस्ट प्राप्त करना चाहता है तो उसे अपने वार्ड या ग्राम पंचायत में जाना होगा और ऑफलाइन तरीके से या लिस्ट प्राप्त करना होगा।
पर यहां पर अगर आप ग्राम पंचायत या कोई अन्य विभागीय स्तर के सदस्य हैं तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लिस्ट देख सकते हैं।
- सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के विभागीय यूजर लॉगइन पेज पर पहुंच जाएं।
- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने विभागीय यूजर लॉगइन का पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर अगर आप वाडिया ग्राम पंचायत के सदस्य हैं तो आप इसे सिलेक्ट कर ले। यदि आप अन्य आयोजन है तो आप अन्य यूजर वाले विकल्प को सेलेक्ट करें।
- तो यहां पर हम वार्ड/ ग्राम पंचायत के विकल्प को सिलेक्ट कर रहे हैं।
- अब यहां पर आपको आपका यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर Login बटन पर क्लिक करना है।
- यहां पर ध्यान देने वाली बात यह होगी कि आप अपने समग्र पोर्टल वाले लॉगइन यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से ही लाडली बहना योजना के पोर्टल पर भी लॉगिन कर सकते हैं और आवेदन भर सकते हैं या फिर लिस्ट देख सकते हैं।
- पेज लोगिन करने के बाद अब आपके सामने लाडली बहना योजना का Dashboard खुलकर आ जाएगा।
- अब यहां पर आपको बाई तरफ दिए गए तीन लाइन पर क्लिक करना है।
- इसमें से आपको Report वाले विकल्प पर क्लिक करना है और “आवेदित पंजीयन सूची” के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
- अब उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- यहां पर अब आप जिस भी संभाग जिला या ग्राम या वार्ड का सूची देखना चाहते हैं उन सभी को यहां पर सिलेक्ट करेंगे। और साथ ही यहां पर वह दिनांक भी सिलेक्ट करेंगे जिस दिन से लेकर के जिस दिन की सूची आप देखना चाहते हैं।
- सभी चीजें सिलेक्ट कर लेने के बाद अब आप “खोजें” बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने आपके जिले ग्राम एवं क्षेत्र से संबंधित पूरी सूची निकल कर आ जाएगी। जहां पर आप देख सकेंगे की कौन सी महिला आवेदक का नाम यहां पर सक्रिय है और कौन से नहीं है।
- इसके साथ ही यहां पर अगर आवेदन की स्थिति, आधार लिंकिंग की स्थिति, ईकेवाईसी की स्थिति, डीबीटी की स्थिति में “हां और सक्रिय है” लिखा हुआ है तो इसका अर्थ क्या है कि उस महिला आवेदक को जून 2023 से प्रतिमाह ₹1000 की राशि मिलनी शुरू हो जाएगी।
- वहीं अगर किसी कॉलम में “नहीं” लिखा हुआ है या फिर “उपलब्ध नहीं है” लिखा हुआ है तो इसका अर्थ यह है कि उस महिला आवेदक को अपनी डीबीटी बैंक से लिंक करानी होगी और साथ ही अपना ईकेवाईसी आधार लिंक की स्थिति भी सही करानी होगी।
- तो कुछ इस तरह से आप आसानी से लाडली बहना योजना लिस्ट चेक कर सकते हैं।
लाडली बहना योजना आवेदन स्थिति कैसे देखें?
तो जैसा कि आप सभी जानते होंगे लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन माध्यम से ही पूरा किया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र में ही महिलाओं को जाना होगा।
लेकिन अगर कोई आवेदक अपना Ladali Behna Yojana Status Check करना चाहता है या फिर यह जानना चाहता है कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत उसका नाम सक्रिय है या नहीं तो वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना नाम देख सकता है।
- इसके लिए आप सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके CM Ladli Behna Yojana Official Website पर आ जाए। CM Ladli Behna Yojana Website
- वेबसाइट पर आने के बाद अब आपको “आवेदन की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद यहां पर आपको अपना “पंजीयन क्रमांक संख्या” डालना है या फिर आपका “समग्र आईडी नंबर” डालना है। यह पंजीयन संख्या आपको लाडली बनाई योजना के अंतर्गत आवेदन करने के बाद मिल जाती है।
- अब आपको Captcha डालना है और “ओटीपी भेजें” पर क्लिक करना है।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप को दर्ज करके “खोजें” बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने आपका आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
- यहां पर अगर आपकी आवेदन की स्थिति में हां लिखा हुआ है तो इसका अर्थ यह है कि महिला का आवेदन सक्रिय रूप से कर दिया गया है और वह सरकार को भी प्राप्त हो चुका है।
- इसके अलावा आधार की लिंक की स्थिति और डीबीटी की स्थिति में भी अगर “हां और सक्रिय है” लिखा गया है तो इसका अर्थ यह होगा कि आपको में प्रतिमाह ₹1000 की राशि ” नहीं लिखा हुआ है तो इसका अर्थ यह है कि अभी तक आपका आवेदन सत्यापित नहीं हुआ है।
- इसके अलावा अगर आधार के लिंक की स्थिति में “नहीं” लिखा हुआ है तो इसका अर्थ यह है कि आपका समग्र आईडी आधार कार्ड और रजिस्टर मोबाइल नंबर एक साथ लिंक नहीं है। जिसे आपको लिंक कराना होगा।
- वहीं अगर डीबीटी की स्थिति में “उपलब्ध नहीं है” लिखा हुआ है तो इसका अर्थ है कि आपका बैंक खाता डीबीटी के साथ लिंक नहीं है। तो इसके लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा।
तो कुछ इस तरह से आप लाडली बना योजना का लिस्ट चेक कर सकते हैं और स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
FAQ’s –
Q. लाड़ली बहना का पंजीयन कैसे चेक करें?
Ans- लाडली बहना योजना का पंजीयन आप https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। पंजीयन की आवेदन स्थिति चेक करने की जानकारी हमने इस लेख में विस्तारपूर्वक बताई है।
Q. लाडली बहना योजना की वेबसाइट क्या है?
Ans- लाडली बहना योजना की वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ है।
Q. लाडली बहना योजना की पावती कैसे प्राप्त करें?
Ans- लाडली बहना योजना की पावती प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन की स्थिति के विकल्प में ही जाना होगा। और वहां पर अपना पंजीयन क्रमांक संख्या अपनी आवेदन की स्थिति देखनी होगी।
उसी आवेदन की स्थिति में सबसे अंत में पावती के विकल्प में View के बटन पर आपको क्लिक करना है जहां से आप अपने पावती प्राप्त कर सकते हैं।
Q. लाडली बहना योजना के लिए कौन सा दस्तावेज चाहिए?
Ans- लाडली बना योजना के लिए आपके पास समग्र परिवार का सदस्य आईडी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर होना चाहिए। इसके साथ ही आपका आधार समग्र की केवाईसी व्यक्तिगत बैंक खाता और डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
निष्कर्ष –
आज के इस लेख में हमने जाना की लाडली बहना योजना लिस्ट चेक कैसे करें? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको लाडली बहना योजना नाम लिस्ट चेक करने से संबंधित और आवेदन स्थिति जानने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी।
यदि आप इस विषय पर कुछ अन्य जानकारियां पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।