[PMSYM] प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन । श्रम योगी पेंशन खाता संख्या । प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेल्पलाइन नंबर । प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लिस्ट । PM Shram Yogi Mandhan Yojana Registration

जब भी रिटायरमेंट की बात आती है तो भारत में कई ऐसे लोग हैं जो पेंशन प्राप्त नहीं कर पाते। इसलिए सरकार ने ऐसे व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कई योजनाएं शुरू की है। इन योजनाओं में से एक योजना पीएम श्रम योगी मानधन योजना है। जिसके अंतर्गत व्यक्तियों को पेंशन मिल सकता है।

श्रम योगी मानधन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपए पेंशन मिलता है। योजना के अंतर्गत आवेदकर्ता महीना मात्र 55 रुपए निवेश या इन्वेस्ट करके अपने लिए महीने 3 हजार रुपए की पेंशन का पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

इस लेख में हम चर्चा करेंगे कि पीएम श्रम योगी मानधन योजना क्या है एवं रजिस्ट्रेशन कैसे करें (PM Shram Yogi Mandhan Yojana Registration)? साथ ही पोस्ट में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लिस्ट, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में साझा करेंगे। अतः लेख में बताये गए सभी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें अपना ई–श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें
संबल योजना में रजिस्ट्रेशन या आवेदन कैसे करेंशौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 

पीएम श्रम योगी मानधन योजना क्या है?

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana (PM-SYM) भारत सरकार द्वारा फरवरी 2019 में शुरू की गई एक पेंशन स्कीम है। इस योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जिनकी आमतौर पर औपचारिक पेंशन योजनाओं तक पहुंच नहीं है। योजना उन श्रमिकों के लिए है, जो प्रतिमाह ₹15000 से कम कमाते हैं और 18 से 40 वर्ष की आयु के हैं।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana Registration का लाभ केवल और संगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति ही उठा सकते हैं जैसे -सड़क पर काम करने वाले लोग, रिक्शा चालक, घरेलू कामगार और छोटे दुकानदार इत्यादि। यह योजना ग्राहकों को विभिन्न लाभ प्रदान करती है, जिसमें 60 वर्ष की आयु के बाद ₹3000 प्रति माह की न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन राशि दी जाएगी।

इसके अलावा यदि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन प्राप्त करने वाले की मृत्यु हो जाती है तो उसके पति या पत्नी परिवार पेंशन के रूप में पेंशन राशि का 50% लाभ दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत व्यक्तियों को केवल ₹55 से लेकर ₹200 तक की मासिक राशि का योगदान देना होगा। और 60 साल की उम्र के बाद वह पेंशन प्राप्त करने योग्य बन जाएंगे।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म- हाइलाइट्स

योजना का नामPM Shram Yogi Maandhan Yojana Registration
मानधन योजना की घोषणा01 FEB 2019
योजना की शुरुआत15 FEB 2019
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक
मानधन पेंशन राशि3000 रूपये प्रति माह
इन्वेस्टमेंट 55 रुपए से 200 रुपए प्रति माह
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
योजना स्टेटस उपलब्ध
आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/shramyogi

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है, ताकि उन्हें आ रहे हैं सेवानिवृत्ति के बाद भी वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके। योजना के कुछ अन्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं –

  1. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उनके वृद्धावस्था में वित्तीय सहायता प्रदान करना।
  2. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के बीच सेवानिवृत्ति के लिए बचत की संस्कृति को बढ़ावा देना।
  3. श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने में सरकार पर वित्तीय बोझ को कम करना।
  4. सेवानिवृत्ति के बाद श्रमिकों के लिए सम्मानित जीवन सुनिश्चित करना।
  5. देश में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के समग्र कल्याण और विकास को बढ़ावा देना।

PMSYM योजना के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

PMSYM Scheme के लिए पात्र होने के लिए एक व्यक्ति को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • यह योजना उन श्रमिकों के लिए है जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है। 40 वर्ष की आयु पार कर चुके व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल उन श्रमिकों को शामिल किया गया है, जो ₹15000 प्रति माह से कम आय प्राप्त करते हैं।
  • यह योजना उन व्यक्तियों के लिए है जो असंगठित क्षेत्र में शामिल है जैसे कि सड़क विक्रेता रिक्शा चालक छोटे दुकानदार इत्यादि।
  • कोई भी व्यक्ति जो किसी अन्य पेंशन योजना जैसे – EPF , NPS, या ESIC जैसे योजना में शामिल है तो वह PMSYM Scheme का आवेदन नहीं कर सकता।

PM – SYM योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर कोई भी मान धन योजना में रजिस्ट्रेशन कराना चाहता है, तो उसके पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है।

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • ई – श्रम कार्ड
  • बचत खाता या जनधन खाता

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के आवेदनकर्ता का लिस्ट

  • छोटे और सीमांत किसान
  • भूमिहीन खेतिहर मजदूर
  • घरेलू कामगार
  • चमड़े के कारीगर
  • मछुआरे
  • पशुपालक
  • बुनकर
  • निर्माण और आधारभूत संरचनाओं में कार्य करने वाले
  • सफाई कर्मी
  • घरेलू कामगार
  • सब्जी तथा फल विक्रेता
  • प्रवासी मजदूर
  • ईट भट्टा और पत्थर खदानों में लेबलिंग और पैकिंग करने वाले
  • सब्जी तथा फल विक्रेता

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें एवं फॉर्म कैसे भरें ?

तो आइए अब हम यह जान लेते हैं कि आप पीएम श्रम योगी मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है (PM Shram Yogi Mandhan Yojana Registration) और इस योजना के लिए अप्लाई कैसे करेंगे ताकि आपको 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन मिलना शुरू हो सके। प्रधानमंत्री मानधन योजना का फॉर्म कैसे भरें, इसकी प्रक्रिया के लिए YouTube विडियो भी देख सकते हैं।

1. सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के Official Website पर चले जाएं।

Mandhan Yojana Official Website

2. वेबसाइट पर आने के बाद यहां पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे। Self-Enrollment, CSC VEL और Admin Login

pradhanmantri-shram-yogi-mandhan-yojana-registration-apply

3. तो हम यहां पर खुद से ही PM- SYM योजना के लिए Enrollment करने वाले हैं, इसलिए हम सिर्फ Self- Enrollment के विकल्प पर क्लिक करेंगे।

4. यहां पर Self-Enrollment पर क्लिक करने के बाद आपको अपने 10 digit का मोबाइल नंबर डालना है और Proceed पर क्लिक करना है।

5. क्लिक करते ही आप के मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे दर्ज करके Proceed पर क्लिक करना है।

6. अब आपके सामने PM- SYM का Dashboard खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको बाई तरफ दिए गए विकल्पों में से सर्विस के विकल्प पर क्लिक करना है।

7. क्लिक करने के बाद आप Enrollment के विकल्प पर क्लिक करेंगे और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Mandhan Yojana Registration) के विकल्प को चुनेंगे।

pradhanmantri-shram-yogi-mandhan-yojana-registration-form-kaise-bhare

8. यह विकल्प चुनते हैं स्क्रीन पर एक Pop-Up आएगा जिसमें पूछा जाएगा कि आप ई-श्रम में रजिस्टर्ड है या नहीं तो आपको YES पर क्लिक करना है।

9. YES पर क्लिक करने के बाद नागरिकों को PM Shram Yogi Mandhan Yojana Registration form भरने के लिए नए पेज पर व्यक्तिगत जानकारियां (Personal Details) भरनी होंगी। जैसे आपका इस श्रम कार्ड का UAN Number , डेट ऑफ बर्थ, आधार नंबर, इत्यादि।

pm-shram-yogi-mandhan-yojana-card-registration-form-apply

10. तो यह तीनों जानकारियां भरने के बाद आप को Verify पर क्लिक करना है और आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो कि आपके श्रम कार्ड से Registered होगा।

11. OTP को Verify करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर Verify करना होगा जिसमें कि आप मोबाइल नंबर के सामने दिए गए Verify बटन पर क्लिक करें और OTP के माध्यम से इसे Verify करें।

12. अब दोनों ही चीज Verify हो जाने के बाद आपको अपना निवास संबंधित जानकारियां Nominee संबंधित जानकारियां भरनी होंगी। जिसे आप सावधानीपूर्वक भर लेंगे।

13. सभी जानकारियां भरने के बाद आप Terms and Conditions के टिकबॉक्स पर क्लिक करें और Submit बटन पर क्लिक करें।

14. अब इस तरह आप यहां पर Successful Registered हो चुके हैं।

15. अब यहां पर आपके द्वारा भेजी गई Basic Details को फिर से Verify किया जाएगा। तो यहां पर आप को Verify Using Bio Authentication का विकल्प चुनना है और इसके बगल में दिए गए तीन ऑप्शन में से OTP के विकल्प को चुन करके इस बटन पर क्लिक कर देना है।

16. क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा जिसे आप को Verify कर लेना है।

17. अब अगले स्क्रीन में आपसे आपके Bank Account Details मांगी जाएगी। आपको अपने सभी बैंक अकाउंट डिटेल्स सावधानीपूर्वक भरना है और ध्यान रहे कि वह बैंक अकाउंट आपके नाम पर होना चाहिए और आप के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

18. अब इसके बाद नागरिकों को पीएम श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए आपके Nomineed Details देनी होंगी जिसके अंतर्गत आप उस व्यक्ति की डिटेल्स दें जिसे आप के बाद आपके पेंशन का लाभ मिल सके।

19. नॉमिनी ऐड करने के बाद अब आपको Contribution Frequency में वह समय चुनना है जब आप मानधन श्रम योगी योजना में निवेश कर सकेंगे। जैसे अगर आप प्रति महीना निवेश करना चाहते हैं या 3 महीने में एक बार निवेश करना चाहते हैं या वर्ष में एक बार निवेश करना चाहते हैं तो आप अपनी सुविधा अनुसार उस विकल्प को चुन लेंगे।

20. तो अब यहां पर आपको दिख जाएगा कि आपको PM- SYM Scheme में हर महीने या हर तिमाही में कितना रुपए जमा करना होगा।

21. अब आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लिए दिए गए टर्म एंड कंडीशन वाले दिए गए टिकबॉक्स पर टिक करना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है।

22. क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जहां पर आपको इसे प्रिंट करके Soft Copy निकलवाना होगा। तो आप Print Mandate Form पर क्लिक करेंगे।

23. अब आप इस प्रिंट को अपने मोबाइल या लैपटॉप में अच्छे से सेव कर ले और इसकी सॉफ्ट कॉपी निकलवा ले।

24. आपको इस फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरना है और अपना हस्ताक्षर करके इसी पोर्टल पर वापस आकर अपलोड करना होगा।

25. जब आप इस फॉर्म को हस्ताक्षर कर देते हैं तो आप इसी वेबसाइट पर वापस आएंगे और यहां पर Choose करके इस फॉर्म को Upload कर देंगे।

26. यह अपलोड करने के बाद अब आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लिए पहले महीना का जो धनराशि है उसे जमा करना होगा। तो यहां पर आपको पेमेंट करने का भी विकल्प मिल जाएगा जहां पर आप पर Using CC Avenue पर क्लिक करेंगे।

27. क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट करने का विकल्प आ जाएगा, जहां पर आप अपने डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग किसी भी माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

28. एक बार पेमेंट करने के बाद आपका अगला सारा payment खुद ही आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगा।

29. पेमेंट पूरा होने के बाद आप फिर से Dashboard पर आ जाएंगे और Complete पर क्लिक करेंगे।

30. क्लिक करने के बाद यहां पर आपको विकल्प मिल जाएगा कि आप अपने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के कार्ड को डाउनलोड कर सके और उसे प्रिंट करवा सके।

31. इस कार्ड पर श्रम योगी पेंशन खाता संख्या भी लिखा हुआ रहेगा। साथ ही इसमें यह भी लिखा हुआ होगा कि आपको हर महीने कितना योगदान देना है।

32. तो इस प्रकार प्रधानमंत्री श्रम योगी कार्ड (PM Shram Yogi Maandhan Yojana Card) बना सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

FAQ’s – प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना आवेदन फॉर्म

Q. पीएम श्रम योगी मानधन योजना के लिए कौन पात्र है?

Ans- पीएम श्रम योगी मानधन योजना के लिए सभी असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिक पात्र हैं। जिनकी आय प्रतिमाह ₹15000 से कम है।

Q. मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ans- मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप maandhan.in वेबसाइट पर जाएं और यहां से New Enrollment के विकल्प को चुनकर सेल्फ Enrollment पर क्लिक करें।

उसके बाद इसमें पूछी गई सभी जानकारियों को आप सावधानीपूर्वक भरे और अपना पेमेंट प्रोसेस पूरा करें। इसलिए हमने इस में रजिस्ट्रेशन करने से संबंधित पूरी जानकारियां प्रदान की है।

Q. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कैसे बंद करें?

Ans- अगर आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ नहीं उठाना चाहते हैं तो आपको जन सेवा केंद्र पर जाना है और अधिकारी से इस योजना को बंद करने के लिए कहना है। अब अधिकारी द्वारा आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जाएंगे और उसके बाद आप इस योजना को बंद करा सकते हैं।

Q. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लिस्ट मैं कौन-कौन शामिल है?

Ans- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में और संगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को शामिल किया गया है। जिसके लिस्ट हमने इस लेख में दी है।

Q. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का हेल्पलाइन नंबर 18002676888 और14434 है। साथ ही इस का ईमेल आईडी scpms@licindia.com| vyapari@gov.in | shramyogi@nic.in है, जिस पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष – PM Shram Yogi Maandhan Yojana Registration / apply

आज के इस लेख में हमने जाना कि पीएम श्रम योगी मानधन योजना क्या है? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको PM Shram Yogi Maandhan Yojana Registration / apply योजना से संबंधित पूरी जानकारियां मिल पाई होंगी और अब आप इस योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ भी उठा सकते हैं।

यदि आपको प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही किसी अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Leave a Comment