यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें 2023 UP Ration Card List Name Dekhe

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें 2023 Online UP Ration Card List Name Dekhe:- उत्तर प्रदेश राज्य में राशन कार्ड धारकों की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में काफी अधिक है। साथ ही यह संख्या बढती भी जा रही है, अतः हाल-फ़िलहाल जिन भी नागरिकों ने उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुकें हैं वो घर बैठे ही ऑनलाइन यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम द्वारा उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की नई सूची में नाम कैसे देखें, इसकी जानकारी कईयों को नहीं पता है।

अतः आज के इस लेख में यही साझा करने वाले हैं कि घर बैठे ही अपने मोबाइल से यूपी राशन कार्ड की नई सूची में नाम कैसे देखें?

उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक पोर्टल UP राशन कार्ड की पात्रता सूची (शहरी एवं ग्रामीण दोनों की ) जारी किया गया है, जहाँ पर नागरिक अपना क्षेत्र का नाम चुनकर राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना हेतु आवेदनराशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें 
पीएम किसान योजना स्टेटस कैसे देखेंमुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म लोन कैसे लें

Contents

ऑनलाइन यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें 2023

उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड की सूची में नागरिक का नाम शामिल किया गया है या नहीं, इसको नागरिक ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक कर सकते हैं।

यदि नागरिक ऑफलाइन माध्यम द्वारा उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो वह अपने तहसील में रजिस्ट्रेशन नंबर ले जाकर चेक करवा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन घर बैठे ही अपने मोबाइल से उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना देख सकते हैं।

ऑनलाइन माध्यम द्वारा यूपी राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए नागरिक को उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक पोर्टल पर निम्नलिखित प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा।

  • खाद्य विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • राशन कार्ड की पात्रता सूची चुनें।
  • अपने जिले, ब्लॉक, ग्राम पंचायत व गांव का नाम चुनें।
  • यूपी राशन कार्ड का प्रकार चुनें।
  • राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखें।

राशन कार्ड सूची उत्तर प्रदेश में अपना नाम कैसे देखें – ऑनलाइन प्रक्रिया

ऑनलाइन उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने के लिए नागरिकों को नीचे दिए गए निम्नलिखित पर क्रियाओं को फॉलो करना होगा।

यदि किसी नागरिक का नाम उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड सूची में नहीं शामिल किया गया है तो वह राशन कार्ड आवेदन हेतु जारी किए गए नए निर्देशों को अवश्य पढ़ें।

प्रक्रिया 1:– उत्तर प्रदेश खाद्य विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।

राज्य के नागरिकों को अपना नाम उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की नई सूची में देखने के लिए सर्वप्रथम खाद्य विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। अपने मोबाइल से राशन कार्ड सूची में नाम चेक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

प्रक्रिया 2:– राशन कार्ड की पात्रता सूची ऑप्शन पर क्लिक करें।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाने के बाद नागरिक को अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड सूची में चेक करने के लिए नीचे दिए गए राशन कार्ड की पात्रता सूची विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं।

Uttar-Pradesh-Ration-Card-suchi-me-name-kaise-dekhe

प्रक्रिया 3:– जिले का नाम सेलेक्ट करें।

राशन कार्ड की पात्रता सूची विकल्प पर क्लिक करने के बाद नागरिक के सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। इस पेज पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के नाम की सूची होगी। अतः नागरिक जिस भी जिले से संबंध रखते हैं उन्हें राशन कार्ड उत्तर प्रदेश की नई सूची में नाम चेक करने के लिए अपने जिले का नाम चुनना होगा। उदाहरण – आगरा

Uttar-Pradesh-Ration-Card-suchi-me-name-kaise-dekhe-2

प्रक्रिया 4:– ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें ।

ऑनलाइन राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए जैसे ही जिले का नाम सिलेक्ट करेंगे, उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक के नाम की सूची खुलकर आ जाएगी। अब नागरिक को अपने ब्लॉक का नाम चुनना होगा।

प्रक्रिया 5:– अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें।

जैसे ही नागरिक अपने ब्लॉक का नाम चुनेंगे, उस ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के नाम की सूची खुलकर आ जाएगी। अब इस नए पेज पर नागरिक को राशन कार्ड सूची में नाम चेक करने के लिए अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनना होगा।

प्रक्रिया 6:– पात्र गृहस्थी और अंत्योदय राशन कार्ड का प्रकार चुनें।

अपने ग्राम पंचायत का नाम चुन लेने के बाद नागरिक के सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें की उस ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले राशन कार्ड डीलर या दुकानदार का नाम एवं राशन कार्ड के प्रकार (पात्र गृहस्थी और अंत्योदय) होंगे।

यहां पर नागरिकों को राशन कार्ड के प्रकार विकल्प में जाकर राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक करना होगा। नीचे दर्शाए गए चित्र के माध्यम से देखें।

Uttar-Pradesh-Ration-Card-suchi-me-name-kaise-dekhe-3

प्रक्रिया 7:– राशन कार्ड उत्तर प्रदेश की सूची में अपना नाम देखें।

राशन कार्ड के संख्या पर क्लिक करते ही राशन कार्ड धारकों का नाम खुलकर आ जाएगा। इस पेज पर उस ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड धारकों का नाम, राशन कोटेदार का नाम, राशन कार्ड नंबर, पति का नाम इत्यादि होगा। यहां पर नागरिक अपना नाम दिए गए लिस्ट में खोज सकते हैं।

इस प्रकार ऊपर दिए गए तरीकों को फॉलो करके कोई भी नागरिक कर बैठे ही उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। साथ ही राशन कार्ड में अंकित किए गए सभी सदस्यों के नाम भी देख सकते हैं।

यूपी के जिलों की सूची जिनका राशन कार्ड लिस्ट में नाम है –

  • अलीगढ़ (Aligarh)
  • अयोध्या ( Ayodhya ) पूर्व नाम – फैज़ाबाद
  • आगरा ( Aagra )
  • अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar )
  • आजमगढ़ (Azamgarh )
  • अमेठी ( Amethi )
  • अमरोहा ( Amroha )
  • औरैया ( Auraiya )
  • बिजनौर ( Bijnor )
  • बलिया ( Ballia )
  • बलरामपुर ( Balrampur )
  • भदोही ( Bhadohi ) पूर्व नाम – संत रविदास नगर
  • बदायूं ( Budaun )
  • बाराबंकी ( Barabanki )
  • बस्ती ( Basti )
  • बरेली ( Bareilly )
  • बहराइच ( Bahraich )
  • बागपत ( Bagpat )
  • बुलंदशहर ( Bulandshahar )
  • बांदा (Banda )
  • चित्रकूट ( Chitrakoot )
  • चंदौली ( Chandauli )
  • देवरिया ( Deoria )
  • इटावा ( Etawah )
  • एटा ( Etah )
  • फर्रुखाबाद ( Farrukhabad )
  • फतेहपुर ( Fatehpur )
  • फिरोजाबाद ( Firozabad )
  • गाजियाबाद ( Ghaziabad )
  • गोरखपुर ( Gorakhpur )
  • गौतम बुद्ध नगर ( Gautam buddha nagar )
  • गोंडा ( Gonda )
  • गाजीपुर ( Ghazipur )
  • हाथरस ( Hathras )
  • हमीरपुर ( Hamirpur )
  • हरदोई ( Hardoi )
  • हापुड़ ( Hapur )
  • जौनपुर ( Jaunpur )
  • जालौन ( Jalaun )
  • झांसी ( Jhansi )
  • कानपुर देहात ( Kanpur dehat )
  • कुशीनगर ( Kushinagar )
  • कानपूर नगर ( Kanpur nagar )
  • कन्नौज ( Kannauj )
  • कौशांबी ( Kaushambi )
  • कासगंज ( Kasganj )
  • लखीमपुर खेरी ( Lakhimpur kheri )
  • लखनऊ ( lucknow )
  • ललितपुर ( Lalitpur )
  • मुज़फ्फरनगर ( Muzaffarnagar )
  • महोबा ( Mahoba )
  • मिर्जापुर ( Mirzapur )
  • मुरादाबाद ( Moradabad )
  • मेरठ ( Meerut )
  • मऊ ( Mau )
  • महाराजगंज ( Maharajganj )
  • मथुरा ( Mathura )
  • मैनपुरी ( Mainpuri )
  • प्रयागराज ( Prayagraj ) पूर्व नाम – इलाहाबाद
  • पीलीभीत ( Pilibhit )
  • प्रतापगढ़ ( Pratapgarh )
  • रायबरेली ( Raebareli )
  • रामपुर ( Rampur )
  • सोनभद्र ( Sonbhadra )
  • शामली ( Shamli )
  • सहारनपुर ( Saharanpur )
  • सम्भल ( Sambhal )
  • सुल्तानपुर ( Sultanpur )
  • सीतापुर ( Sitapur )
  • संत कबीर नगर ( Sant kabir nagar )
  • सिद्धार्थ नगर ( Siddharth nagar )
  • शाहजहाँपुर ( Shahjahanpur )
  • श्रावस्ती ( Shravasti )
  • उन्नाव ( Unnao )
  • वाराणसी ( Varanasi )

ऑनलाइन उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची में नाम कैसे चेक करें?

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना है कैसे देखें :- दोस्तों ऊपर के पोस्ट में यह डिटेल में साझा किया गया है कि घर बैठे ही उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची में अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का नाम कैसे देखें?

यूपी खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल पर किन आवश्यक डिटेल्स को चुनकर नाम देखना है, इसकी संपूर्ण प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से साझा किया गया है। मैं आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए सभी प्रक्रियाएं आपको समझ में आ गई है।

FAQ – UP Ration Card List Name Check Kaise kare

1. यूपी राशन कार्ड की वेबसाइट क्या है?

नागरिकों को उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक अर्ने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – fcs.up.gov.in

2. यूपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना है कैसे देखें?

सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल (fcs.up.gov.in) पर जायें >> राशन कार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक करें >> जिले का नाम, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, राशन कार्ड का प्रकार चुनें >> यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखें।

Leave a Comment