शौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2023 Sauchalay List me Name dekhe

प्रधानमंत्री शौचालय योजना लिस्ट l शौचालय योजना लिस्ट 2023 l ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट कैसे देखें l ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट 2022 l शौचालय ऑनलाइन ग्रामीण l शौचालय लिस्ट में नाम कैसे देखें । ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट UP नाम देखें । प्रधानमंत्री शौचालय योजना उत्तर प्रदेश खोजें l Sauchalay List me Name dekhe

ऑनलाइन शौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2023 Sauchalay List me Name Kaise Dekhe:– स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के जिन भी लोगों ने प्रधानमंत्री शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किए हैं वें लोग माध्यम द्वारा ग्राम पंचायत शौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम (PM Shauchalay Yojana List me name kaise dekhe) देख सकते हैं। ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए नागरिक को किसी प्रकार की शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। नागरिक घर बैठे हैं अपने मोबाइल फोन से प्रधानमंत्री शौचालय योजना सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

अतः ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें, इसकी प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से पोस्ट में साझा किया गया है। Sauchalay Yojana list me name देखने के लिए आपके पास एक मोबाइल फोन व इंटरनेट की सुविधा होना जरूरी है। अब नीचे बताए गए सभी प्रक्रियाओं का ध्यानपूर्वक पढ़ें।

बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करें उत्तर प्रदेश शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारीटोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी देखें

प्रधानमंत्री ग्राम पंचायत शौचालय योजना लिस्ट 2023 Sauchalay List me Name dekhe

Sauchalay List me Apna Name Kaise Check Kare:- प्रधानमंत्री शौचालय योजना के तहत देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को घरों में फ्री शौचालय निर्माण हेतु वित्तीय सहायता (₹12000) प्रदान कर रही है। इस योजना का लाभ लेने हेतु नागरिक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन भी नागरिकों ने ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम पंचायत शौचालय योजना के लिए अप्लाई किए हैं वो लोग सरकार द्वारा जारी किए गए नए शौचालय योजना सूची में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेश के लोग ग्राम पंचायत शौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल पर सभी राज्यों की सूची एवं जिले का नाम दिया हुआ है। नागरिकों को फ्री शौचालय योजना सूची में नाम देखने के लिए केवल अपने राज्य एवं जिले का नाम सिलेक्ट करना होगा जो कि नीचे डिटेल में भी साझा किया गया है।

शौचालय लिस्ट में नाम कैसे देखें 2023 – राज्यों की सूची

Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)Click Here
Assam (असम)Click Here
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)Click Here
Bihar (बिहार)Click Here
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)Click Here
Delhi (दिल्ली)Click Here
Gujarat (गुजरात)Click Here
Goa (गोवा)Click Here
Haryana (हरियाणा)Click Here
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Click Here
Jharkhand (झारखंड)Click Here
Kerla (केरल)Click Here
Karnataka (कर्नाटक)Click Here
Maharashtra (महाराष्ट्र)Click Here
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)Click Here
Manipur (मणिपुर)Click Here
Meghalaya (मेघालय)Click Here
Mizoram (मिजोरम)Click Here
Nagaland (नागालैंड)Click Here
Odisha (उड़ीसा)Click Here
Punjab (पंजाब)Click Here
Rajasthan (राजस्थान)Click Here
Sikkim (सिक्किम)Click Here
Tamil Nadu (तमिलनाडू)Click Here
Telangana (तेलंगाना)Click Here
Tripura (त्रिपुरा)Click Here
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)Click Here
Uttrakhand (उत्तराखंड)Click Here
West Bengal (पश्चिम बंगाल)Click Here
Laddakh (लद्दाख)Click Here
Lakshadweep (लक्ष्यदीप)Click Here

ग्राम पंचायत शौचालय सूची में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन?

Gram Panchayat Sauchalay list me name देखने के लिए नीचे बताया गया प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करें।

स्टेप 1:– सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जायें।

शौचालय योजना सूची में नाम ऑनलाइन देखने के लिए नागरिक को सबसे पहले सरकार द्वारा जारी किये गए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। नगरी इस दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं।

स्टेप 2:- Swachh Bharat Mission Target विकल्प पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद नागरिक के सामने एक Swachh Bharat Mission – Gramin की एक नई पेज खुल जायेगी। अब इस नए पेज पर नागरिक को Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसे कि निचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

Pradhan-Mantri-shauchalya-yojana-list-me-name-kaise-dekhe

स्टेप 3:- राज्य, जिला व अपना ब्लॉक का नाम चुनें।

PM Sochalay Yojana List में अपना नाम देखने के लिए नए पेज पर नागरिक को अपना राज्य, जिला व ब्लॉक का नाम चुनें। जैसे कि निचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

Pradhan-Mantri-shauchalya-yojana-list-me-name-kaise-dekhe-online

स्टेप 4:- शौचालय की सूची/शौचालय लिस्ट देखें

सभी डिटेल (राज्य, जिला, ब्लॉक का नाम) भरने के बाद जैसे ही View Report के विकल्प पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुल कर आ जायेगा। इस पेज पर उस राज्य के सभी जिलों की सूचि खुलकर आ जायेगा। ये उन सभी जिलों का नाम है जहाँ के निवासियों को pm shochalya yojana के तहत लाभ दिया गया है।

स्टेप 5:- शौचालय लिस्ट 2023 में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें

प्रधानमंत्री शौचालय सूची (Pradhanmantri Sauchalay List me Apna Name) में नाम देखने के लिए नए पेज दिए गए जिला के नाम के सामने, विगत वर्षों में प्रदान किये गए प्रधानमंत्री शौचालय योजना लिस्ट आ जाएगी। अब अपने जिला के नाम के सामने दिए गए नंबर पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद उस जिले के निवासियों का नाम शौचालय सूची में (PM Sochalay Yojana List) आ जायेगा। इस शौचालय की सूची/शौचालय लिस्ट में उस ग्राम पंचायत या गाँव में दिए गए नागरिकों का नाम होगा।

Pradhan-Mantri-shauchalya-yojana-list-me-apna-name-kaise-dekhe

इस प्रकार कोई भी नागरिक इन आसान प्रक्रियावों द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम पंचायत शौचालय योजना लिस्ट 2022 में अपना नाम ऑनलाइन देख (PM New Sauchalay Yojana List me name) सकते हैं।

निष्कर्ष – Pradhan Mantri shochalya yojana / शौचालय सूची में नाम कैसे देखें

शौचालय योजना सूची में नाम कैसे देखें:- ऊपर के पोस्ट में ऑनलाइन प्रधानमंत्री शौचालय योजना लिस्ट में नाम देखने (Sauchalay List me Name dekhe) की प्रक्रिया को साझा किया गया है। प्रधानमंत्री शौचालय योजना लिस्ट में नाम देखने के लिए ऊपर दिए गए पोस्ट में सभी राज्यों के नाम की सूचि व आधिकारिक लिंक को भी साझा किया है।

आप दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद शौचालय की सूची/शौचालय लिस्ट आपकी तहसील में जितने भी गांव है और उस सभी गांवों की लिस्ट जितने भी लोगों को शौचालय का रूपया मिला है उनका लिस्ट खुलकर आ जायेगा। इस प्रकार ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट में 2014 से लेकर 2022 तक के सभी लाभार्थियों के नाम देख सकते हैं।

FAQ – PM New Sauchalay Yojana List me name 2023

1. ग्राम पंचायत शौचालय सूची कैसे देखें?

सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जायें >> अपना राज्य का नाम चुनें >> अपना तहसील व ब्लॉक को चुनें >> अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करें >> ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट देखें

2. शौचालय का पैसा कितने दिन में आता है?

प्रधानमंत्री शौचालय योजना लिस्ट में जिन भी नागरिकों का नाम है उनको सरकार द्वारा पैसा दो किश्तों में भेजा जायेगा। आवेदन के बाद कुछ ही दिनों में शौचालय निर्माण की पहली किश्त आ जाएगी। निर्माण पूर्ण होने के बाद दूसरा किश्त आ जायेगा।

3. ग्रामीण शौचालय योजना लिस्ट में नाम ऑनलाइन देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल क्या है?

आधिकारिक पोर्टल – क्लिक करें

Leave a Comment