ऑनलाइन राशन कार्ड में अपना नाम कैसे जोड़ें 2023 Ration Card me Name Kaise Jode Online

राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम कैसे जोड़े l add name in ration card online up l राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन कैसे जोडें । घर बैठे राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े । मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े । राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े । Ration Card me Name Kaise Jode

राशन कार्ड में नाम कैसे जुड़वाएं ऑनलाइन 2023 Online Ration Card me Name Kaise Jode:- राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज़ है जिसमे की परिवार के सभी सदस्यों का नाम होता है। साथ ही राशन कार्ड की सहायता से सरकारी दुकानों से रियायती दरों पर राशन जैसे गेंहू, चावल, चीनी आदि प्राप्त करते हैं। यदि किसी नए युवक या बच्चे का नाम राशन कार्ड में जोड़ना है तो वह ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा राशन कार्ड में नाम जोड़ (Ration Card me Name Kaise Jode) सकते हैं।

दोस्तों, आज के इस लेख में यही साझा करने वाले हैं कि राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें (Add New Member Ration Card in 2023). ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ना है, दोनों ही प्रक्रियाओं को डिटेल में बताया गया है। अतः पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ें एवं फॉलो करें।

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें 2023?

एक राशन कार्ड में एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम जुड़ा होता है। बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवार के सदस्यों के संख्या के आधार पर सरकारी दुकानों से राशन मिलता है। अतः जब कभी परिवार में नया बच्चा आता है या नवविवाहित महिला आती है तो राशन कार्ड में नाम जुड़वाने की आवश्यकता पड़ती है।

राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए नागरिक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। Ration Card me Name Jodne के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनो ही प्रक्रियाओं में नागरिक को कुछ आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ जोड़ना होता है।

 पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट कैसे खोलेंमुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म लोन कैसे लें 
टोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी देखें बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर

राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक या मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल या पानी का बिल,
  • वोटर पहचान पत्र फोटोकॉपी
  • नवविवाहिता का नाम राशन कार्ड में जोड़ने हेतु पिता के राशन कार्ड से नाम हटाने एवं शादी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र की फोटोकॉपी
  • बच्चे का नाम जुड़वाने हेतु नगर निगम/नगर पालिका/ग्राम पंचायत से जारी जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  • स्व – प्रमाणित शपथ पत्र

मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें?

खाद्य विभाग ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने के ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों को जारी किया है। ऑनलाइन व ऑफलाइन अपने मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें, इसकी प्रक्रिया को डिटेल में साझा किया गया है।

1.) ऑनलाइन राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े ration card mein naam kaise jode

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम ऐड करने के लिए राज्य सरकारों द्वारा अपने राज्य का खाद्य विभाग पोर्टल को जारी किया गया है। अपने मोबाइल से राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • Ration card mein name Jodne के लिए खाद्य विभाग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • इसके बाद पोर्टल पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
  • अब परिवार के सदस्यों का राशन कार्ड में नाम जोड़ने का विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब राशन कार्ड में सदस्य का नाम जोड़ने के लिए नागरिक को जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र या शादी का कार्ड अपलोड करना होगा।
  • सभी डिटेल को भरने के बाद लिखे Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल से राशन कार्ड में नाम जुड़वा (Add New Member Ration Card in 2023) सकते हैं।

2.) ऑफलाइन राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें 2023

ऑफलाइन माध्यम द्वारा Ration Card me Name Jodne के लिए नागरिक को राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु आवेदन पत्र को अपने खाद्य विभाग से प्राप्त करना होगा। इसके बाद नागरिक को निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • ऑफलाइन राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए नागरिक राशन कार्ड में नाम ऐड करने हेतु आवेदन पत्र को भरना होगा।
  • अब इसके राशन में नाम जोड़ने हेतु आवेदन पत्र में सभी डिटेल को भरना होगा।
  • अब इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ जोड़ना होगा। जैसे की नाम जोड़ने वाले आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि।
  • इसके बाद आवेदन पत्र को खाद्य विभाग के कार्यालय में ले जाकर जमा करना होगा।
  • अब इसके बाद कार्यालय अधिकारी द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान किया जाएगा जिसकी मदद से राशन कार्ड में नाम जोड़ने के आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।

Ration Card me Naam Kaise Jode?

ration-card-me-name-kaise-jode

राज्यों के नाम एवं उनके लिंक

राज्य का नाम आधिकारिक वेबसाइट
अरुणाचल प्रदेशhttp://arunfcs.gov.in/rationcard.html
असमhttps://fcsca.assam.gov.in/
आंध्र प्रदेशhttps://epds2.ap.gov.in
बिहारhttp://epds.bihar.gov.in
चंडीगढ़https://epds.nic.in/CHD/epds
छत्तीसगढ़https://khadya.cg.nic.in/
गुजरातipds.gujarat.gov.
गोवाhttp://goacivilsupplies.gov.in/
दिल्लीhttps://nfs.delhi.gov.in/
हिमाचल प्रदेशhttps://epds.co.in/
हरियाणाhttps://hr.epds.nic.in
झारखंडaahar.jharkhand.gov.in
कर्नाटकahara.kar.nic.in
केरलhttps://civilsupplieskerala.gov.in
महाराष्ट्रrcms.mahafood.gov.in
मध्य प्रदेशhttp://samagra.gov.in
मेघालयhttp://megfcsca.gov.in/
मणिपुरhttp://epds.nic.in/MNRPT/epds#
मिजोरमmizorampds.nic.in
नागालैंडhttp://fcsnagaland.gov.in
उड़ीशाhttp://pdsodisha.gov.in
पंजाबfoodsuppb.gov.in
राजस्थानhttp://food.raj.nic.in
सिक्किमhttp://sikkimfcs-cad.gov.in/
तमिलनाडुwww.tnpds.gov.in
तेलंगानाwww.tnpds.gov.in
उत्तर प्रदेशhttps://fcs.up.gov.in
त्रिपुराhttp://fcatripura.gov.in/
उत्तराखंडhttps://fcs.uk.gov.in/
पश्चिम बंगालhttps://wbpds.gov.in

सारांश – Ration Card me Name Kaise Jode?

दोस्तों, ऊपर के पोस्ट में राशन कार्ड में नाम जोड़ने या ऐड करने की प्रक्रिया को साझा किया गया है। जैसे कि ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा अपने परिवार के नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में कैसे जोड़ें?

मोबाइल से राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें, इसकी डिटेल प्रक्रिया को साझा किया गया है। साथ ही सभी राज्यों के खाद्य विभाग के आधिकारिक पोर्टल का नाम भी दिया गया है। मैं आशा करता हूं ऊपर बताया गया प्रक्रिया आपको समझ में आ गया है।

राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें
अब ऐसे आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़े ऑनलाइनबैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करें

FAQ – घर बैठे राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े?

1. राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए क्या करना पड़ेगा?

राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम को प्रयोग में लाया जा सकता है। ऑनलाइन माध्यम में नागरिक को राज्य सरकार द्वारा जारी आधिकारिक खाद्य विभाग पोर्टल पर जाकर राशन कार्ड में नया यूनिट जोड़ सकते हैं। जबकि ऑफलाइन प्रक्रिया में नागरिक को एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर आवेदन करना होगा।

2. राशन कार्ड में बच्चे का नाम कैसे जोड़े?

राशन कार्ड में नए बच्चे के नाम जोड़ने के लिए बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड एवं बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र का प्रयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम द्वारा नए शिशु का नाम जोड़ सकते हैं।

Leave a Comment