बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें 2023 Bank of Baroda me Mobile Number Register kaise kare

बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल नंबर कैसे जोड़े । बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें । बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन । bob me apna mobile number kaise register kare । बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल नंबर रजिस्टर । बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे । बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता चेक । Bank of Baroda mobile number Registration SMS

Bank of Baroda me Mobile Number Kaise Jode:– आज के इस डिजिटल ज़माने में यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक आक्कौन्त के साथ रजिस्टर या लिंक माहि है तो आपको काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है।

आज के इस लेख में साझा करने वाले हैं कि Bank of Baroda me mobile number kaise register kare या Jode ? बैंक अपने ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए विभिन्न माध्यमों को साझा करता है। अतः पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करें।

एसबीआई खाता का बैंक बैलेंस चेक कैसे करेंमुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म लोन कैसे लें 
प्रधानमंत्री जन–धन योजना खाता कैसे खोलें एसबीआई खाता का बैंक बैलेंस चेक कैसे करें 

बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें। Bank of Baroda me Mobile Number Register kaise kare

Bank-of-Baroda-me-Mobile-Number-Register-kaise-kare

यदि BOB बैंक ग्राहकों का मोबाइल नंबर उनके बैंक खाते के साथ लिंक है तो वें अपने बैंक खाते का विभिन्न डिटेल को प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट, लेन-देन डिटेल, बैंक खाते में उपलब्ध राशि आदि जान सकते हैं। अतः बैंक ऑफ बड़ौदा से मोबाइल नंबर लिंक या रजिस्टर करने के लिए विभिन्न माध्यमों में से कोई भी एक तरीका अपना सकते हैं । जैसे कि

  • बैंक शाखा के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर करें
  • एटीएम से बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?

Bank of Baroda se Mobile Number Link करने के लिए ऊपर दिए गए प्रक्रियावों को चरणबद्ध तरीके से साझा किया है। दोनों प्रक्रियावों में से किसी प्रक्रिया को अपने इच्छानुसार चुन कर बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर या जोड़ (Bank of Baroda se Mobile Number Link) सकते हैं।

शाखा द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे जोडें। Bank of Baroda me Mobile Number register Kaise kare

BOB Mobile Number Register through Branch in Hindi:- नागरिकों को अपने मोबाइल नंबर को बैंक ऑफ़ बरोड़ा अकाउंट से रजिस्टर करना है तो इसके लिए अपने बैंक शाखा (Branch) में जाना होगा। उसके बाद BOB बैंक के कर्मचारी से bob bank me mobile number link हेतु registration फॉर्म को लेना होगा। इसके बाद निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • Account Number – नागरिको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सबसे पहले बैंक अकाउंट नंबर को लिखना होगा।
  • Pan Card – अब पैन कार्ड सेक्शन में अपना पैन नंबर लिखे।
  • Branch Name – जिस भी जगह पर आपका बैंक ऑफ बडौदा की बैंक ब्रांच है उस ब्रांच का नाम लिखे।
  • Customer Name – अब जो भी आपके पासबुक में नाम अंकित है वो लिखें।
  • Last Name – अब अपना Last Name और First Name लिखे।
  • Mobile Number – आप जिस मोबाईल नंबर को बैंक ऑफ बडौदा के अकाउंट मे रजिस्टर या लिंक करवाना चाहते है, वो मोबाईल नंबर लिखे। यदि आप ob me mobile number change करना चाहते हैं तो वो नंबर भी लिख सकते हैं।
  • Date Of Birth – अब अपना जन्मतिथि डिटेल को भरें।
  • Address – अपना स्थायी पता, एरिया, सिटी का नाम, Zip Code, स्टेट का नाम, Country आदि डिटेल को भरें।
  • Customer Signature – बैंक खाते मे लेनदेन करते समय आप जो हस्ताक्षर करते है, वो Signature करें।
  • Date – अब दिनांक को भरें।
  • इस फॉर्म को पूरा भरने के बाद आपको बैंक ऑफ बडौदा की ब्रांच अधिकारी के पास जमा कर दें। लगभग कुछ ही समय के अन्तराल में (ज्यादा से ज्यादा 2 दिन में) बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर (bob me online mobile number register/change) कर दिया जायेगा।

एटीएम द्वारा Bank of Baroda me Mobile Number Register kaise kare?

बैंक के एटीएम द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें, इसके लिए निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें। अपना मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए भी निचे दिए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • एटीएम के माध्यम से बैंक ऑफ बडौदा बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने या जोड़ने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम पर जाना होगा।
  • अब आपको एटीएम मशीन मे अपने एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड को इन्सर्ट करें।
  • इसके बाद अपनी भाषा को सिलेक्ट करें।
  • अब आपके सामने एटीएम मशीन मे bob M-connect ( Mobile Banking ) लिखे विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Registration आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर Please Enter Your Mobile Number लिखा हुआ विकल्प दिखाई देगा। BOB बैंक ग्राहक को अपने मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के लिए मोबाइल नंबर को डालना होगा।
  • अब इसके बाद Correct के विकल्प पर क्लिक करन होगा।अब इसके बाद पुनः उसी मोबाईल नंबर को डालकर Confirm आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार कोई भी नागरिक एटीएम मशीन की सहायता से बैंक ऑफ बड़ौदा में कुछ ही मिनटों में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।

सारांश- बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें 2023

Bank Of Baroda (bob) me apna mobile number kaise register kare:- बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर कैसे जोड़े इसकी प्रक्रिया को डिटेल में बताया गया है। जैसे कि एटीएम द्वारा या बैंक शाखा के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें (Bank of Baroda me mobile number kaise register kare online), सम्पूर्ण प्रक्रिया को बताया गया है। मई आशा करता हूँ कि सभी डिटेल आपको समझ में आ गयी है।

1 thought on “बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें 2023 Bank of Baroda me Mobile Number Register kaise kare”

Leave a Comment