सभी बैंकों का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें 2023 All Bank Mini Statement Kaise Nikale

SBI मिनी स्टेटमेंट नंबर । बैंक मिनी स्टेटमेंट क्या होता है । सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले । स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले । यूनियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले । Bob बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले । बैंक स्टेटमेंट क्या होता है । सभी बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकालें

किसी बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें 2023 All Bank Mini Statement Kaise Nikale:– आज के इस डिजिटल युग में घर बैठे ही अपने बैंक खाते का सभी डिटेल अपने मोबाइल या कंप्यूटर से निकाल सकते हैं। जैसे कि बैंक खाते का विवरण,लेन-देन, बैंक अकाउंट का मिनी-स्टेटमेंट, शेष राशि इत्यादि। अपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट विभिन्न बैंकिंग सेवावों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है जैसे कि मोबाइल SMS द्वारा, एटीएम मशीन, नेट बैंकिंग, USSD नंबर द्वारा, टोल-फ्री नंबर द्वारा.

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में यही साझा किया है कि अपने मोबाइल से सभी बैंकों का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें? हमने इस पोस्ट में भारत में कार्यरत कुछ महत्वपूर्ण सरकारी व निजी बैंकों के मिनी-स्टेटमेंट को निकालने के तरीके को बताया है। अतः घर बैठे ही अपने मोबाइल से ऑनलाइन बैंक खाते का बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करेंकिसी बैंक का आईएफएससी कोड कैसे पता करें
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करेंएसबीआई खाता का बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

Contents

बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें 2023 All Bank Mini Statement Kaise Nikale

जिन भी नागरिकों को अपने बैंक खाते का मिनी-स्टेटमेंट निकालना है वो सुनिश्चित कर लें कि उनका मोबाइल नंबर उस बैंक खाते के साथ लिंक है। उदाहरण हेतु – यदि आपका बैंक अकाउंट खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो आपका मोबाइल नंबर इस बैंक खाते के साथ जुड़ा होना जरुरी है। यदि आपका बैंक खाता आपके मोबाइल नंबर के साथ लिंक नहीं तो आप घर बैठे ही अपना मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।

USSD कोड द्वारा बैंकों का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें 2023 All Bank Mini Statement

बैंक का नामUSSD कोड
भारतीय महिला बैंक*99*86#
अपना सहकारी बैंक*99*85#
एनकेजीएसबी बैंक*99*83#
जनता सहकारी बैंक*99*81#
नैनीताल बैंक*99*80#
रत्नाकर बैंक*99*79#
कर्नाटका बैंक*99*76#
साउथ इंडियन बैंक*99*74#
Induslnd बैंक*99*69#
कोटक महिंद्रा बैंक*99*68#
यस बैंक*99*66#
देना बैंक*99*65#
विजया बैंक*99*64#
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया*99*63#
बैंक ऑफ महाराष्ट्र*99*61#
स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद*99*60#
यूसीयू बैंक*99*56#
इलाहाबाद बैंक*99*54#
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया*99*51#
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया*99*50#
आईडीबीआई बैंक*99*49#
बैंक ऑफ बड़ौदा*99*48#
बैंक ऑफ इंडिया*99*47#
एक्सिस बैंक*99*45#
आईसीआईसीआई बैंक*99*44#
एचडीएफसी बैंक*99*43#
पंजाब नेशनल बैंक*99*42#
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया*99*41#

यूनियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले 2023

Union Bank Of India Mini Statement Number:- जिन भी नागरिकों का बैंक खाता यूनियन बैंक में है वो घर बैठे ही अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। नागरिकों को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर UMNS टाइप का अकाउंट नंबर लिखना होगा और इसके बाद 09223008486 पर भेजना होगा।

UMNS<SPACE> बैंक अकाउंट नंबर और भेजें 09223008486

मेसेज को भेजने के बाद नागरिक के मोबाइल पर एक मैसेज बैंक द्वारा भेजा जायेगा। इस मेसेज में नागरिक के यूनियन बैंक का मिनी स्टेटमेंट आ जायेगा।

Sbi बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले। SBI Mini Statement Number

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को अपने बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से MSTMT लिखकर 09223866666 पर भेजना होगा। मैसेज के भेजने के कुछ ही क्षणों बाद नागरिक के मोबाइल पर एक रिटर्न मैसेज आएगा जिसमें के नागरिक के पिछले 5 ट्रांजैक्शन डीटेल्स या मिनी स्टेटमेंट होंगे।

इस प्रकार भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक s.m.s. बैंकिंग का उपयोग कर अपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त नागरिक नेट बैंकिंग, एटीएम मशीन अथवा पासबुक के माध्यम से अपने एसबीआई बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

सेंट्रल बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले। Central Bank mini statement number

मिस्ड कॉल एवं एसएमएस माध्यम द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मिनी स्टेटमेंट निकाला जा सकता है। एसएमएस माध्यम द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए नागरिकों को एसएमएस बॉक्स में LATRAN MPIN टाइप कर दिए गए 9967533228 पर भेजना होगा।

इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बैंक ग्राहक इस दिए गए नंबर पर (09555144441) अपने रजिस्टर मोबाइल से मिस कॉल करके बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले । HDFC Bank mini statement number

एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए मिनी स्टेटमेंट नंबर पर मिस कॉल (1800-270-3355) करना होगा अथवा अपने मोबाइल नंबर से एसएमएस भेज कर मिनी स्टेटमेंट को निकाल सकते हैं।

एसएमएस माध्यम द्वारा एचडीएफसी बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए नागरिक को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में txn लिखकर 5676712 पर भेजना होगा। मैसेज भेज देने के बाद नागरिक के मोबाइल पर पिछले तीन ट्रांजैक्शन या मिनी स्टेटमेंट डिटेल को मैसेज द्वारा सूचित कर दिया जाएगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले 2023 BOB mini statement number

बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ग्राहकों को बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस दिए गए नंबर पर मिस कॉल करके अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

Missed call Number – 8468001122

इसके अतिरिक्त बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ग्राहक मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर MINI<Space>अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक टाइप करना होगा। उसके बाद नागरिक इस दिए गए नंबर 8422009988 पर मैसेज को भेजना होगा जिसके कुछ ही समय बाद नागरिक को अपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट मिल जाएगा।

आईसीआईसीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले। ICICI bank mini statement number

आईसीआईसीआई बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक ग्राहक विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं जैसे कि मिस्ड कॉल या टोल फ्री नंबर, बैंक पासबुक, एसएमएस, एटीएम मशीन अथवा नेट बैंकिंग।

आईसीआईसीआई मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए खाताधारक नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल कर सकते हैं। नागरिक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल करना है। मिस कॉल करने के बाद नागरिक के पिछले तीन ट्रांजैक्शन का मिनी स्टेटमेंट मैसेज द्वारा भेज दिया जाएगा।

आईसीआईसीआई मिनी स्टेटमेंट नंबर – 9594 613 613

एसएमएस द्वारा आईसीआईसीआई बैंक का mini statement check करने के लिए नागरिकों को अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में IBAL<SPACE> अकाउंट नंबर के अंतिम 6 डिजिट को लिखकर 9215676766 पर भेजना होगा।

पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें 2023 PNB Bank Mini Statement Check Number

जिन भी नागरिकों का पीएनबी बैंक में खाता है वह इस दिए गए नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल कर अपने PNB Bank Account mini statement निकाल सकते हैं।

PNB Bank MINI statement check number – 0120 – 2303090

SMS द्वारा Punjab National Bank mini statement निकालने के लिए नागरिक को रजिस्टर मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजना होगा। एसएमएस भेजने के लिए नागरिक को मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में MINSTMT<SPACE>बैंक अकाउंट नंबर टाईप करें। इसके बाद मैसेज को 5607040 पर भेजना होगा।

बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट नंबर । Bank of India mini statement check number

BOI अकाउंट होल्डर्स अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए मोबाइल बैंकिंग एप, नेट बैंकिंग, एटीएम, पासबुक और एसएमएस के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

एसएमएस द्वारा नागरिकों को बैंक ऑफ इंडिया का मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए चार अंको का s.m.s. पासवर्ड बनाना होगा। उसके बाद अपने मोबाइल फोन में “TRANS XXXX <अकाउंट नंबर>” लिखकर +919810558585 भेजना होगा।

एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर । Axis bank mini statement check number

Axis Bank mini statement Number के द्वारा यदि आप अपने बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं तो बैंक ग्राहकों को बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल करना होगा।

Axis bank mini statement number – 18004196969

दिए गए नंबर पर कॉल करते ही आपका फोन डिस्कनेक्ट हो जाएगा और उसके बाद बैंक द्वारा एक एसएमएस के माध्यम से आपके बैंक का अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट भेज दिया जाएगा।

s.m.s. द्वारा बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए नागरिकों को मोबाइल फोन मैसेज बॉक्स में BAL<ACCOUNT NUMBER> लिखकर इस दिए गए नंबर 5676782 पर भेजना होगा। इसके कुछ ही देर बाद नागरिक का बैंक बैलेंस का डिटेल मोबाइल फोन पर मैसेज द्वारा भेज दिया जाएगा।

एटीएम द्वारा बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले। ATM se All Bank MINI statement check number

बैंक ग्राहक अपने संबंधित बैंक एटीएम मशीन में जाकर अपना डेबिट कार्ड स्वाइप कर बैंक का अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। एटीएम मशीन की मदद से नागरिक अपने बैंक अकाउंट का 3 या 5 ट्रांजैक्शंस के डिटेल चेक कर सकते हैं। साथ ही पिछले ट्रांजैक्शन या मिनी स्टेटमेंट का स्लिप भी एटीएम मशीन के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक पासबुक द्वारा सभी बैंकों का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले

अपने बैंक पासबुक के माध्यम से अपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट ऑनलाइन चेक करने के लिए पासबुक को बैंक में ले जाकर अपडेट करवाना होगा। अपडेट करवाने के बाद नागरिक अपने द्वारा किए गए सभी ट्रांजैक्शन का डिटेल चेक कर सकते हैं।

FAQ – किसी बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें – All Bank Mini Statement Kaise Nikale.

1. फोन पर से मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

मोबाइल फोन पर किसी भी बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड होना आवश्यक है। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से s.m.s. अथवा टोल फ्री नंबर द्वारा अपने बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

2. क्या मैं बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन चेक कर सकता हूं?

मोबाइल बैंकिंग एप अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से नागरिक अपने बैंक का मिनी स्टेटमेंट एवं बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

3. अपने फोन से बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

लगभग सभी बैंकों द्वारा बैंक प्रक्रिया सरलीकरण के लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप उपलब्ध करवाया गया है। मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके आप पासबुक सेक्शन में जाकर बैंक स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं।

4. क्या आप एटीएम से मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं?

जी हां, बैंक ग्राहक नजदीकी बैंक एटीएम जाकर एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड स्वाइप कर मिनी स्टेटमेंट डिटेल निकाल सकते हैं।

5. ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे देखें?

ऑनलाइन माध्यम द्वारा किसी भी बैंक का मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए नागरिक बैंकों द्वारा उपलब्ध कराए गए नेट बैंकिंग एवं मोबाइल बैंकिंग एप्स के माध्यम से मिनी स्टेटमेंट एवं बैंक बैलेंस ऑनलाइन देख सकते हैं।

6. क्या मुझे किसी शाखा से बैंक स्टेटमेंट मिल सकता है?

जी हां इसके लिए आपको अपना बैंक पासबुक बैंक में जाकर अपडेट करवाना होगा जिसके माध्यम से आपक द्वारा किए गए सभी ट्रांजैक्शन को देख सकते है।

7. बैंक स्टेटमेंट का मतलब क्या होता है?

किसी भी बैंक का स्टेटमेंट यह बताता है कि नागरिक द्वारा किया गया लेनदेन कितना है। नागरिकों द्वारा किए गए सभी ट्रांजैक्शंस का डिटेल बैंक पासबुक के माध्यम एवं ऑनलाइन माध्यम द्वारा सूचित किया जाता है।

8. गूगल पर से मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

यदि कोई नागरिक का गूगल पे का प्रयोग कर लेन देन प्रक्रिया को प्रयोग में ला रहा है तो वह गूगल पे के माध्यम से भी अपने बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। इसके लिए नागरिक को गूगल पर के होम पेज पर जाकर चेक बैलेंस डिटेल में जाना होगा जहां पर अपने बैंक का क्रेडिट और डेबिट डिटेल देख सकते हैं।

9. मुझे बैंक स्टेटमेंट कहां मिल सकते हैं?

किसी भी बैंक का mini statement और bank balance का डिटेल बैंक पासबुक, एटीएम मशीन, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एप, गूगल पे द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

10. मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?

बैंक ग्राहक अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट एसएमएस, टोल फ्री नंबर, मिस कॉल, यूएसएसडी नंबर, एटीएम मशीन, पासबुक के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

11. मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए नागरिक की सुनिश्चित कर लेती है उनका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ लिंक है। उसके बाद नागरिक एसएमएस एवं मिस कॉल नंबर की सहायता से अपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment